राजद के जिला महासचिव की माता जी का दूसरी पुण्यतिथि का हुआ आयोजन,पहुंची हेना सहाब हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के जुड़कर मोड़ के पास राजद के जिला महासचिव मनजीत चौरसिया की माताजी के दूसरी पुण्यतिथि का आयोजन किया गया इस मौके पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी है ना साहब पहुंची वह बता दें कि पंक्ति के मौके पर पुष्प अर्पण किया तथा नमन किया इस मौके पर धनंजय कुशवाहा अस्थमा यादव परमात्मा ग्राम तिलावती गिरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे
ईद मिलन समारोह में मुख्य अतिथि हेना शहाब, विधायक हरिशंकर यादव रहे मौजूद प्रखंड के सरेयां गाँव में मंगलवार को वर्तमान प्रखंड प्रमुख आशिया खातून व उनके पति रिजवान अहमद के द्वारा अपने आवास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राजद सांसद प्रत्याशी हेना शहाब, विशिष्ट अतिथि विधायक हरिशंकर यादव, गोपालपुर के चेयरमैन मो. इमाम जाकिर, टुनुस बाबु, बीडीओ राकेश कुमार चौबे, सीओ सुनिल कुमार, अरमानुल्लाह सिद्दीकी सहित क्षेत्र के सभी मुखिया, बीडीसी, सरपंच व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. ईद मिलन समारोह में सेवई के साथ अनेकों प्रकार के व्यंजन परोसे गये. प्रमुख प्रतिनिधि रिजवान अहमद ने कहा कि ईद मिलन समारोह का मुख्य उद्देश्य यह था कि सभी जाति व धर्म के लोग आपस में मिल कर मनाये. इस तरह से आपसी भाईचारा, प्रेम स्नेह, सौहार्द बना रहता है.
प्रखंड मुख्यालय पर मंगलवार को बिहार सरकार द्वारा जारी की गई शिक्षक नियुक्ति नियमावली के विरोध में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रखंड अध्यक्ष पुनम देवी व प्रखंड सचिव राजेश कुमार प्रसाद के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस धरना में प्रखंड के सभी कोटि के दर्जनों शिक्षकों ने भाग लिया. इस अवसर पर शिक्षकों ने कहा कि बिहार सरकार हमलोगों के साथ छल कर रही है. वर्षों से नियुक्ति शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने के लिए पुनः बीपीएससी परीक्षा में बैठने के लिए नियमावली बनाई गई है. जबकि पूर्व में शिक्षक सीटेट, एसटेट, दक्षता उतीर्ण कर चुके हैं. धरना में शिक्षकों को पेंशन योजना लागू करने की भी बात कही गई. वहीं स्नातक शिक्षकों को हेडमास्टर के पद पर प्रोन्नति देने के लिए तथा स्नातक शिक्षकों को स्नातक ग्रेड का लाभ देने के लिए विभाग से मांग की गई. इस अवसर पर शिक्षक तारकेश्वर प्रसाद, कमलेश बैठा, माधुरी कुमारी, विनय कुमार पाठक, मैनेजर यादव, पुनम यादव, दुलार चंद प्रसाद, रंजु कुमारी सिंह, मधु कुमारी, पवन कुमार सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.
हर साल कि तरह इस साल भी पश्चिम हरिहांस में क़ाफ़िला का मुक़ाबिला हुवा . जिस में 6 क़ाफ़िला ने हिस्सा लिया । और विजेता टीम गोपालपुर (जमालहाता ) रही । इस प्रोग्राम के सदर हाजी समीवदीन शाहब . नकेब सदर नौरुल हक़ . सेक्रेटरी .वसीम अख़्तर और मुहम्मद जाफ़र शाहेब थे ! और मुख्य अतिथि डॉ अमजद शाहेब. डॉ एम एस आलम. और इस प्रोग्राम के जज डॉ तारिक और ज़ाहिद सिवानी थे। और इंतेज़ामिया में हैदर अली .डॉक्टर शाने. अमीर आज़म . मसकुर आलम .अफ़रोज़ आलम . शादिक अली . मिनहाज़ अली . मुहम्मद मोबिन .हफ़ीज़ असफ़ाक़ शामिल रहे। बता दें कि आपको वसीम अख्तर अपने क्षेत्र में बहुत जाने पहचाने व्यक्ति हैं । साथ में मोहम्मद जफर अपने क्षेत्र में गरीबों का बहुत मदद किए हुए हैं। कुंदन कुमार के साथ साजिद हुसैन की यह रिपोटे
फाजिलपुर,राजा,मस्जिद,के,पास, नौजवानों ने आपसी सहयोग से पूरे गांव के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस आम दावते इफ्तार में हुसैनगंज, फाजिलपुर, नई बस्ती, सरेयां और बघौनी समेत अन्य गांवों के लोग भी सैकड़ों की संख्या में शामिल रहे। बता दें रमजान के महीने में रोजेदार को इफ्तार कराने वालों को भी रोजदार के जैसा सवाब मिलता मिलता है। इस कारण अक्सर रमजान के महीने में जगह जगह इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता है। इसी को लेकर फाजिलपुर, के नौजवान लड़कों के समूह द्वारा लगभग 400 रोजेदार के लिए दावते इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। आयोजन में तय समय पर सभी रोजेदार जमा हुए और कतार में उनके लिए प्लेटों में फल, जूस, शरबत और खजूर परोसे गए। सबको इफ्तार परोसने में गांव के तमाम नौजवानों का सराहनीय योगदान रहा। रोज़ा खोलने के के लिए मगरिब की अज़ान जैसे ही हुई, सभी रोजेदार अल्लाह की बारगाह में दुआ की और अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए रोजे खोले। रोजेदारों के लिए काफ़ी,अच्छे अच्छे, जीझ,का, इंतजाम, किए,थे। सबने अच्छे से इफ्तार किया और दुवाएं की। रोजेदारों ने इतनी बढ़िया इफ्तार पार्टी के आयोजन के लिए फाजिलपुर, के मुस्लिम नौजवान कमिटी के सदस्यों का शुक्रिया अदा किया और उनके नेक कार्यों की सराहना की।
भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर पूर्वी हरिहांस पंचायत के तत्वावधान में आयोजित शोभायात्रा को राजद नेता शैलेंद्र कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।कार्यक्रम के शुभारंभ में बाबा साहेब के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित करके किया। भीम शोभा यात्रा की शुरुआत पूर्वी हरिहांस पंचायत के खोदाई बारी गांव, कनरनैयया टोला, रगड़ टोला होते हुए गोपालपुर नगर पंचायत में पहुंची जहां धीरे-धीरे शोभायात्रा बड़ी तादाद में तब्दील हो गई। वही नगर पंचायत से कई जनप्रतिनिधि भी शोभायात्रा में शामिल हो गए। शोभायात्रा में शामिल सभी लोग जय भीम के गमछा झंडा और बैनर लगाकर संविधान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहें थे।सभा के दौरान अन्य कई गणमान्य लोगों ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला। शोभायात्रा में शामिल लोग जय भीम जय जयकार बाबा साहेब के नारे लगाते हुए उनके मार्गदर्शन पर चलकर देश में कानून व्यवस्था कायम रखने कि बात कर रहे थे।शोभायात्रा में बाबा साहेब की भव्य झांकी भी शामिल थी। पूर्व प्रमुख बाबूदीन आजाद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने किसानों, मजदूरों सभी वर्गों के लोगों का ध्यान रखते हुए संविधान बनाया और देश को समर्पित किया। उन्होंने ने कहा कि हमें बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर फुटबॉल महिला कोच सोहनलाल,धर्म नाथ यादव, कृष्णा राम,हामिद शाह, पूर्व सरपंच शंभू सिंह,राम बालक राम,सुरेश राम,अमरजीत यादव,सुभाष राम,डब्ल्यू राम,चट्टान राम आदि शोभायात्रा में शामिल रहे।
18 लीटर शराब के साथ तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जनगणना क्षेत्र की पुलिस टीम के द्वारा हरिया से गांव में गश्त के दौरान 18 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं शराब तस्कर की पहचान हरिहंस निवासी सोनू यादव के रूप में हुई है कागजी कार्रवाई करते हुए पुलिस के द्वारा उक्त शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया
हुसैनगंज प्रधानाचार्य को दि गई एलपीजी सिलेंडर के उपयोग करने का प्रशिक्षण । हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित लर्निंग सेंटर पर प्रधानाचार्ययों को एलपीजी सिलेंडर उपयोग कि प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर प्रशिक्षक कन्हैया कुमार, रंजीत कुमार ठाकुर, नीतीश कुमार द्वारा पीएम पोषण योजना में एलपीजी गैस सिलेंडर का उपयोग करने के लिए जानकारी दी गई।विधालय के बच्चों के लिए मध्यम भोजन बनाने में एलपीजी गैस सिलेंडर की प्रयोग करने पर बल दिया गया। प्रशिक्षकों ने बताया कि प्रारंभिक विद्यालय में सभी बच्चों को उचित पोषण के उद्देश्य से मध्यान भोजन योजना का संचालन किया जाता है।। गैस चूल्हा हमेशा गैस सिलेंडर से ऊंचा रखें,रसोईघर में किसी अन्य ज्वलनशील वस्तु का उपयोग न करें, रात में रसोई का काम खत्म होने पर सोने से पहले हमेशा रेगुलेटर को बंद करें। गैस की गंध आने पर रेगुलेटर बंद कर सिलेंडर पर सेफ्टी कैप लगाकर बंद कर दें तथा तुरंत ही वितरक को इसकी सूचना दें। सभी छात्र छात्राओं को सही समय पर प्राप्त हो मध्यान भोजन तैयार करने में अधिकांश विद्यालयों में परंपरागत तरीके यथा लकड़ी कोयले का इस्तेमाल करने का सूचना मिली हुई है।जिसका पूरा असर पर्यावरण पर भी पड़ता है। जाड़े और बरसात के मौसम में जलावन के अभाव में पीएम पोषण योजना बाधित होने की संभावना बनी रहती है।साथ ही जलावन के दुआं से अध्ययन कर छात्रों को परेशानी होती हैं। वहीं शिक्षकों को इसकी खरीदारी में पसीने बहाने पढ़ते हैं शिक्षा विभाग ने मध्यम भोजन तैयार करने में परंपरागत तरीके के बदले एलपीजी गैस सिलेंडर परंपरागत रूप से विधालयों में खाना बनाने का निर्देश जारी किया है। मौके पर असगर अली,राम बच्चन यादव,बसीर खान,पूनम देवी, राजेश चौधरी,अनवर हुसैन, सुनील कुमार गुप्ता,मासुम रजा,मो रोजा दिन, नाजीर हुसैन सहित अन्य कई शिक्षकगण उपस्थित रहे।
हुसैनगंज दक्षिण मोहल्ला में इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के हुसैन गंज बाजार स्थित दक्षिण मोहल्ला में आज इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया वहीं युवाओं की कमेटी के द्वारा 400 से ज्यादा लोगों के अवतार का आयोजन किया गया इसमें हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल भी देखी गई
आपसी विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट में आधा दर्जन पर दर्ज प्राथमिकी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बल्ली गांव में भूमि विवाद को ले लो पक्षों में मारपीट हुई इसमें 2 महिला तथा एक पुरुष घायल हो गए इस संदर्भ में पीड़ित दिनेश यादव ने थाने में आवेदन देकर आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया है उन्होंने आरोप लगाया है कि गेहूं निकला था इसी बीच पाटीदार रामबाबू यादव अर्जुन यादव मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है