धूमधाम से मनाया युवाओं ने सरस्वती पूजा का त्यौहार हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सरस्वती पूजा का त्यौहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया बता दें कि सरस्वती पूजा को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला और युवाओं की टीम ने विधिपूर्वक पूजन अर्चन करने के उपरांत मां सरस्वती के पट खुले बजा दे डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी

गणतंत्र दिवस के मौके पर सरपंच ने किया ध्वजारोहण हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी हरियास पंचायत की सरपंच सीता देवी के द्वारा आज गणतंत्र दिवस के मौके पर पूजा रोहण किया गया इस मौके पर पंचायत क्षेत्र की जनता उनके साथ मौजूद रहे वही सरपंच सीता देवी ने बताया कि संविधान के पथ पर चलना है हम सभी नागरिकों का उद्देश्य होना चाहिए

अंग वस्त्र देकर यज्ञ समिति द्वारा कृष्ण मोहन उषा फाउंडेशन के पदाधिकारी डॉ आशुतोष दिनेन्द्र, डॉ अविनाश चंद्र, एवं मनोज मिश्रा को सम्मानित किया गया। सिवान के जुडकन गांव में आयोजित श्री दुर्गा प्राण प्रतिष्ठात्मक यज्ञ में सौर्या वेलफेयर ट्रस्ट एवं कृष्ण मोहन उषा फाउंडेशन के सौजन्य से हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया इस स्वास्थ्य शिविर में जिला के प्रख्यात चिकित्सक डॉ आशुतोष दिनेन्द्र एवं सुप्रसिद् होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ अविनाश चंद्र ने सैकड़ों मरीजों की स्वास्थ्य जांच की एवं दवा का निशुल्क वितरण किया गया। डॉ आशुतोष ने कहां की मानव सेवा ही माधव सेवा है जिसे चरितार्थ करते हुए हम लोग इस यज्ञ स्थल पर अपना श्रमदान देकर लोगों के आरोग्य के लिए एवं स्वास्थ्य रक्षण के उद्देश्य से स्वास्थ्य शिविर किया गया है । इस शिविर में ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर ईसीजी का जांच निशुल्क किया गया। शिविर को सफल बनाने में यज्ञ समिति के अध्यक्ष सुभाष सिंह, सौर्या वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक रोहित सिंह सौर्या व उनकी टीमराहुल सिंह,रोहित सिंह,सुजीत सिंह,रौनित कुमार,सुनील सिंह, अशोक सिंह,वीरेश सिंह, प्रफुल सिंह एवं, कृष्ण मोहन उषा फाउंडेशन के सदस्य एवं पदाधिकारी जिसमें राजू यादव, पवन सिंह, शैलेश गोस्वामी, ओम प्रकाश शर्मा, विनोद साह, मुन्ना साह, दिलशाद आलम, अनुज शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

घर मे स्वान नही गाय पाले, जुड़कन में चल रहे श्री दुर्गा प्राण प्रतिष्ठकमक महायज्ञ में मशहूर प्रवचनकर्ता माधुरी पांडेय ने लोगो को ज्ञान की बातें बताई तथा सभी से धर्म के पथ पर चलने के लिये कहा,साथ ही कहा कि आज सभी लोग अपने घरों के स्वान पाल रहे है और गाय माता को भूलते जा रहे है हमे अपने घरों में गौ पालकर उसकी सेवा करना चाहिए, अपने जीवन के रोजमर्रा के कार्यो के रहते हुए भी भगवद भक्ति किया जा सकता है,मां दुर्गा जगत जननी है और सभी उनके ही अंश है इसीलिए धर्म के मार्ग पर चलकर काम क्रोध और लोभ पर विजय प्राप्त करना चाहिए

मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के हरिहंस दक्षिण टोला दलित बस्ती में स्काई वेलफेयर एजुकेशनल ट्रस्ट के सौजन्य से मुक्त स्वाद जांच शिविर का आयोजन किया गया इसमें डॉक्टर मुदस्सीर इकबाल द्वारा करीब 100 से ज्यादा मरीजों की जांच कर दवा एवं आवश्यक परामर्श दिए गए वहीं इसका उद्देश्य मुख्य रूप से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है और इसी क्रम में मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया

महायज्ञ दूसरे दिन प्रवचन का हुआ आयोजन हजारों श्रद्धालु पहुंचे हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के जुड़ कर वे माहिया के दूसरे दिन प्रवचन का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए बता दें कि हुसैनगंज के कई गांवों से श्रद्धालु पहुंचे और उन्हें प्रवचन में भाग लिया वहीं प्रवचन कर्ता के रूप में प्रमुख रूप से जिले से पहुंची माधुरी पांडे व अन्य प्रवचन कर्ता मौजूद रहे

सिगनी पर हुई चोरी की घटना के बाद देर से प्राथमिकी दर्ज करने से नाराज परिजनों ने जताया आक्रोश हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिखाई में पिछले दिनों घर का दरवाजा तोड़कर लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली गई थी इस मामले में देर से प्राथमिकी दर्ज करने के परिजन काफी नाराज है और नाराज परिजनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया और नाराजगी जताई गई सात सात सुरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए प्रयास करने के लिए प्रशासन से गुहार भी लगाई गई

हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के जुड़कन में श्री दुर्गा प्राण प्रतिष्ठातमक महायज्ञ सह नवचंडी पाठ का आयोजन शुरू हो गया, बता दें कि नवनिर्मित मंदिर के निर्माण के उपलक्षय में महायज्ञ आयोजित हो रहा है यह महायज्ञ 5 दिनों तक चलेगा आज इसी के उपलक्ष में जुड़कन से भव्य कलश यात्रा निकली जिसमे 5 हजार से ज्यादा श्रद्धालु भक्त शामिल हुए, वही पूरे गांव का भ्रमण कर टेढ़ीघाट मसान माई के प्रांगण में पहुंचे जहां पर जल भरकर सभी श्रद्धालु भक्त पुनः जुड़कन मंदिर पर लौट आए इस मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा वही 5 दिनों तक लगातार महा भंडारे का आयोजन किया जाएगा विशेष रूप से मेला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जिसमें टावर झूला, टोरा टोरा झूला,नाव झूला,ब्रेक डांस,ड्रैगन झूला समेत छोटे-छोटे सभी झूले मौजूद है वही बच्चों की भीड़ भी काफी इसमें देखी गई साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में धनंजय सिंह,जिशु सिंह पहुंचे इस मौके पर यज्ञकर्ता सुभाषचन्द्र सिंह,सुनील सिंह,रामचन्द्र सिंह,गुड्डू सिंह,राहुल सिंह,सुजीत सिंह,रोहित सिंह,कृष्णा सिंह,पंकज सिंह,सतन सिंह,ललन गुप्ता,मुन्ना मांझी,भोलू कुमार,विनोद प्रसाद,त्रिलोकीनाथ सिंह,मयंक राज,हिंमाशु राज,अशोक सिंह,राजेश कुमार,चंदन सिंह,प्रफुल सिंह,विवेक कुमार,अंकित कुमार,भोला शाह,रौनित कुमार, समेत हजारो लोग शामिल हुए प्रवचन का भी आयोजन किया जाएगा जिसमे प्रवचन कर्ता माधुरी पांडेय के द्वारा रोज प्रवचन करेंगी, समय 6 बजे से 9 बजे तक प्रवचन होगा सुमित पांडेय के द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा, सिवान जिला की ब्रह्म कुमारी की मुख्य प्रशासिका बिके सुधा बहन,बिके रिंकी बहन,बिके गायत्री बहन,बिके जुली बहन समेत हजारो की संख्या में ग्रामीण जनता व श्रद्धालु रहे मौजूद।

धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रांति का त्यौहार दही चूड़ा खाकर लोगों ने बनाया तथा हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में आज मकर संक्रांति का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया छोटे-छोटे बच्चों ने पतंग उड़ाते सा त्यौहार का दही चूड़ा से विशेष संबंध और महत्व है इसी को लेकर सभी लोगों ने दही चुडा के साथ ही दान किया वहीं छोटे बच्चों के द्वारा मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया गया

स्वामी विवेकानंद जयंती पर भाजयुमो द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम जिला सीवान के रघुनाथपुर विधानसभा के ग्राम खोदाईबाड़ी खेल मैदान में दो सौ युवाओं के बीच मैराथन दौड़ मे सफल प्रतिभागियों मे प्रथम स्थान पुरस्कृत राशि चंदन राय को 2100 भाजयुमो जिला महामंत्री त्रिलोकी पटेल,दुसरे स्थान पर संदीप कुमार को पुरस्कृत राशि 1100 भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह मुखिया महाराजा सिंह,तीसरे स्थान पर अभिषेक बैठा को पुरस्कृत राशि 1100 भाजयुमो सीवान द्वारा विजेया युवाओं को दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्र विजय प्रकाश यादव उर्फ हैप्पी यादव ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह शामिल हुए। भाजपा नेता मनोज सिंह ने युवाओं को देशहित सोच के साथ भविष्य निर्माण की बात की। भाजयुमो जिलाध्यक्ष हैप्पी यादव ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के मार्ग पर चलकर अपनी अलग पहचान बनाने के साथ नशे से दुर राष्ट्रहित सोच के साथ भविष्य निर्माण की बात की। मौके पर भाजयुमो जिला महामंत्री त्रिलोक सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल राज पांडेय,नीतिश कुशवाहा,दीपु तिवारी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कुंदन सिंह,अजय पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव, महेश यादव,मिथलेश यादव, पूर्व जिला पार्षद बुलेट शर्मा, रूपेश यादव, अमित कुमार सिंह, मुखिया महाराजा सिंह, सहित कई लोग थे।