दरौदा प्रखंड की पीपरा मठिया गांव के ग्रामीणों को पूजा अर्चना के लिए गांव के बाहर लोगों को जाना पड़ता था, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी। वहीं, ग्रामीणों और समाजसेवियों की एक बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि गांव में ही जो हनुमान मंदिर का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है, उसे निर्माण जन सहयोग से कराया जाए। । इसके बाद गांव में हनुमान मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया, आचार्य तारकेश्वर मिश्र के नेतृत्व में पूजा अर्चना की गई। जिसमें छोटे और बड़े महिला व बुजुर्ग एवं अन्य लोगों ने श्रद्धा सुमन के साथ भाग तथा हनुमान मंदिर का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का संकल्प लिया। खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें। 

दरौदा प्रखंड के सभी प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में आज से अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू हो गई है इस संबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि प्रखंड में 23 हजार दो सौ 35 परीक्षार्थी शामिल में शामिल होंगे। दो पालियों में होगी सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक की अर्द्धवार्षिक आज से लेकर यह यह परीक्षा 18 अक्टूबर तक दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 1:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक की जाएगी जाएगी

दरौंदा थाना क्षेत्र के करसौत से पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि बताया जा रहा है कि रात्रि में शराब तस्कर शराब लेकर आ रहा था। इससे पहले किसी ने थाना प्रभारी को सूचना दिया. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ने प्रशिक्षु एसआई मोहित मोहन को जांच के लिए भेजा। पुलिस को देख तस्कर भागने लगा। तस्कर के तलाशी करने पर उसके पास से 02 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान करसौत गांव निवासी झामलाल महतो के पुत्र रोहित कुमार है। के रूप में की गई है। खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें। 

सिवाना नगर थाना क्षेत्र के निराला नगर में दस र भूमि के लिए दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमे दोनों पक्षों से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस संबंध में बताया गया सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों कि पहचान निराला नगर निवासी सुभाष महती, नरेंद्र महतो, अमरजीत महतो के रूप में हुई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सिवान जिला केमुफसिल थाना क्षेत्र के पकवलिया गांव में 40 हजार रुपया उधार वापिस नहीं करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमे दोनों पक्षों से सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दरौदा भाकपा माले का कार्यकर्ता कन्वेंशन पिन खुर्द में आयोजित हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने पूरे देश को तबाह कर दिए हैं। रेल, सेल, बेल, एलआईसी, इयरपोट को बेच दिया और देश के बचे हुए लोकतंत्र और संविधान को ही खत्म कर देने पर आमादा हैं। मोदी विरोध के हर आवाज को दबा देना चाहते है। ऐसी तानाशाह को सत्ता से बेदखल करना होगा। भाजपा के तानाशाही पर रोक लगाने के लिए पार्टी को मजबूत करना होगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दरौदा पिनरथु खुद भाकपा माले द्वारा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया था इस सम्मेलन में भाकपा माले द्वारा इस सम्मेलन में महंगाई बेरोजगारी एवं कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला गया , इस सम्मेलन में कहा गया कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ रही है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दरौदा महाराजगंज मुख्य मार्ग पर नवलपुर के समीप असंतुलित होकर एक बाइक चालक गिर गया जिसे गंभीर चोटें लग गई घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक दरौदा से महाराजगंज जा रहा था तेज रफ्तार होने के कारण उसकी बाइक असंतुलित हो गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दरौदा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जीरो वर्ष लेकर 5 वर्ष के बच्चों को बीसीजी समेत अन्य रोग प्रतिरोधक क्षमता की टीका दी गई, इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों का कहना था कि प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव से लगभग दो दर्जन के करीब में महिलाएं अपने बच्चों को लेकर आई हुई थी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के हुई आकस्मिक निधन पर प्रखंड क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर देखने को मिल रहा है जहां उनकी आकस्मिक निधन के बाद कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।