दरौंदा हाथों की धुलाई के प्रति जागरुकता पैदा करने के मकसद से पूरे विश्व में 15 अक्टूबर को विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए राज्य परियोजना शिक्षा निदेशक ने पत्रांक 6152 दिनांक 12 अक्टूबर 2022 के आलोक में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों में हाथ धुलाई दिवस पर बच्चों को हाथ धोने एवं जागरूक करने का संकल्प दिलाया जाएगा। मौके पर हाथ धोने के प्रति बच्चों में जागरुकता हेतु कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि स्कूलों में बच्चों को सिखाया जाता था कि खाना खाने के पहले हाथ धोना चाहिए। इसके अलावा साफ-सफाई से जुड़ी बहुत सी बातें बताई जाती थी। धीरे धीरे यह बातें हमारी अच्छी आदतों में •शामिल हो गई, लेकिन दुनिया में कई लोग आज भी इसके प्रति जागरूक नहीं हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सीवान जिले में 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक 11 बजे पूर्वाह्न से लेकर अपराह्न 03 बजे तक अमनौर से बिजली नहीं मिलेगी। इस दौरान अमनौर - एकमा - वैशाली 132 केवी जिआईएस लाइन चार्ज होगा। कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 12 से 14 अक्टूबर तक सभी पिएसएस को रोटेशन के आधार पर चलाया जाएगा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौंदा थाना क्षेत्र के लीलाशाह पोखरा के समीप स्थित एक नर्सिंग होम में इंजेक्शन लगाने के बाद महिला की हालत बिगड़ गई। कुछ देर बाद महिला कि मौत हो गई इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि। परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगने से मौत का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। परिजन रोते बिलखते सदर अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर घर चले गए। मृतिका कि पहचान उस्ती गांव निवासी ब्रिजेश साह कि पत्नी रेखा देवी के रूप में हुई है। घटना के सम्बन्ध में पति ब्रिजेश साह ने बताया किसुबह लीलाशाह पोखरा के समीप स्थित एक नर्सिंग होम में बच्चेदानी का ऑपरेशन कराने के लिए गए थे जहां पर गलत इंजेक्शन देने के कारण की मौत हो गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सीवान नगर थाना क्षेत्र के ललन कॉम्पलेक्स में खरीदारी करने गए एक युवक को बाइक सवार दो युवक मारपीट कर फरार हो गए। स्थानीय दुकानदारों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक कि पहचान सराये ओपी क्षेत्र के चांप गांव निवासी आतिर महमद के रूप में हुई है। घायल युवक ने बताया कि गांव से कॉम्प्लेक्स में खरीदारी करने के लिए आया था। दुकान पर सामान देख रहा था। उसी दौरान दुकान के समीप एक बाइक पर सवार दो युवक आए और बेवजह मारपीट कर घायल कर दिया। हालाँकि इसके पहले उस लड़कों से कोई विवाद नहीं था। उसे पहचानते भी नहीं हैं। स्थानीय दुकानदारों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उपचार कर घर भेज दिया।
दरौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा गांव स्थित बाबा महेंद्र नाथ हार्डवेयर के गोदाम से अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर की बैट्री व मोटर की चोरी कर ली। इस संबंध सूत्रों का कहना था कि में थाना में दिए आवेदन में बगौरा गांव निवासी स्वामीनाथ साह के पुत्र अजय कुमार साह ने कहा है कि प्रतिदिन की तरह सोमवार की शाम में मेरा ड्राइवर गोदाम में ट्रैक्टर खड़ा कर घर चला गया। मंगलवार सुबह गाड़ी निकालने गया तो देखा कि ट्रैक्टर की बैट्री और गोदाम में लगा मोटर पम्प नहीं है। काफी खोजबीन करने के बाद जब कुछ अता पता नहीं चला तो इसको लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में एक आवेदन दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौदा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में को दो पालियों में प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बीईओ शिवजी महतो ने किया। जिसमें बच्चों की क्षमता विकसित करने का मौका मिलेगा। नवाचार का फोटो एवं वीडियो लिंक पर अपलोड करना होगा। सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों द्वारा पांच सौ शब्दों में लेख दीक्षा एप पर अपलोड करना होगा। बच्चों की समझ की जांच करने के लिए प्रश्न पत्र तैयार किया जाएगा। पुस्तकालय की पुस्तकें की सूची बनाने, प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह के शनिवार को विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक कर हार्ड हार्ड कॉपी बीआरसी परिसर में जमा करने का निर्देश दिया गया
दरौदा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बुधवार से वर्ग 1 से 8 वीं तक के छात्रों का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शुरू हो गई। परीक्षा दो पाली में हो रही है। प्रथम पाली 10 बजे से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली 1 बजे से 3 बजे तक हुई। मूल्यांकन परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर शिक्षक मुस्तैदी से लगे थे। मूल्यांकन परीक्षा 12 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक होगी
सिवान जिले में बारिश होने पर भी किसानों ने डीजल अनुदान के लिए आवेदन कर चुके है। लेकिन जांच में पकड़े जाने पर आवेदनों को रद्द कर दिया गया है। किसानों ने फर्जीवाड़ा कर अनुदान की राशि उठाने की कोशिश किए है। अब तक जांच के बाद 26708 आवेदनों को रद्द कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने के बाद गांवों में जांच और सत्यापन के लिए कृषि विभाग ने कृषि समन्वयकों को लगाया है। ऑनलाइन आवेदनों में अलग अलग तरह की त्रुटियां भी सामने मिली है। जिस पर भी आवेदन रद्द किए गए है। जहां आवेदनों में सिंचाई के रकवा का ही जिक्र नहीं किया गया है, तो किसी के पास डीजल इंजन नहीं है। किसी का डीजल पावती पर पंजीकरण संख्या, हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान नहीं है। किसी की डीजल पावती तिथि गलत है तो किसी का आधार व मोबाइल नंबर । कृषि विभाग के पदाधिकारियों की ओर से जांच में यह मामला सामने आया है। जांच में मिले गड़बड़ी के वजह से किसानों को योजना के लाभ से वंचित होना पड़ रहा
दरौदा बिहार विधान परिषद के सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र संख्या की प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। वहीं, मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ प्रखंड मुख्यालय में देखी जा रही है। जहां क्षेत्र के विभिन्न गांवों से नौ अभ्यर्थियों ने अपना अपना आवेदन प्रखंड मुख्यालय में बने काउंटर पर जमा किया। बता दे कि एक नवंबर 2022 से तीन वर्ष पहले किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक या उसके समतुल्य डिग्रीधारी अपना आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र के साथ फोटो, स्नातक पास से संबंधित अंक पत्र या प्रमाण पत्र व आधार की फोटो कॉपी जमा करनी है। नाम जोड़वाने की अंतिम तिथि 6 नवंबर है।
दरौदा प्रखंड में अब पंचायत सेवकों की कमी नहीं रह पाएगी। नए बहाल हुए आठ पंचायत सेवकों में से 4 ने योगदान कर लिया है। पंचायत सेवकों के योगदान से अब विभागों का बंटवारा भी हो जाएगा और पुराने पंचायत सेवकों का भार भी कम हो जाएगा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।