सीवान, शहर के डीएवी पीजी कॉलेज, राजा सिंह कॉलेज व विद्या भवन महिला कॉलेज की एनएस इकाई नेस्वच्छता अभियान चलाते हुए लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। इसी क्रम में विद्या भवन महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कॉलेज परिसर में सवच्छता अभियान चलाया गया। कॉलेज परिसर से कचरा को साफ किया गया। वहीं महाविद्यालय द्वारा गोद लिए टड़वां गांव के प्राथमिक विद्यालय के परिसर व आस पास के पड़ोस में जाकर कूड़ा उठाकर स्वच्छता के प्रति जागरुकता का संदेश दिया गया। प्राचार्य डॉ. रीता कुमारी व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. निधि गुप्ता के मार्गदर्शन में स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर से स्वच्छता अभियान के प्रति औरों को भी जागरूक होने की बात कही।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

सीवान, शहर के दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बाल रोग विभाग में आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रजापति त्रिपाठी के निर्देशन में स्वर्णप्राशन संस्कार शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान डॉ. कौशिक वैश्य व डॉ. ज्योति कौशिक के नेतृत्व में डॉ. विनोद उपाध्याय व डॉ. नाथ पांडेय द्वारा स्वर्णप्राशन संस्कार शिविर में करीब 128 बच्चों का स्वर्णप्राशन संस्कार किया गया। इससे पहले शिविर का उद्घाटन प्रो. डॉ. सुधांशु त्रिपाठी व डॉ कमलेश कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से बच्चों का स्वर्णप्राशन संस्कार कर कर किया। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

दरौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में हेडमास्टर को सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधक सेवा का प्रशिक्षण दिया गया। विद्यालय में विकास मद में खर्च कैसे करें ।इसकी जानकारी के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण हेडमास्टर को दी गई। प्रशिक्षक लेखापाल संजय गुप्ता ने बताया कि पीएफएमएस के माध्यम से पोर्टल के माध्यम से घर बैठे पेमेंट चेक कर सकते है। इसके उपयोग से लोगों को समय की बचत भी होगी।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

दरौंदा प्रखंड क्षेत्र के हड़सर पंचायत में चल रहे विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं की जांच एसडीओ महाराजगंज संजय कुमार ने किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना, गली-नली योजना, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, आपूर्ति सहित कई योजनाओं का जांच किया। जांच के दौरान सीओ दीनानाथ कुमार, बीडीओ दिनेश कुमार सिंह, मुखिया मंजू देवी, रामशरण मांझी, पंचायत सचिव जयराम चौधरी, कनीय अभियंता खुशबू कुमारी आदि थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

दरौदा प्रखंड मुख्यालय पर वार्ड सदस्यों द्वारा आज धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के क्रम में प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत के वार्ड सदस्य पहुंचे हुए थे जहां पर अपने कई मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा तथा अपने कई मांगों को लेकर उन्होंने चर्चाएं भी की। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दारौंदा प्रखंड के सतजोड़ा में एक युवक को पड़ोसी द्वारा करंट लगा कर हत्या करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया हुआ है इस संबंध में सूत्रों का कहना है। घटना 13 अक्टूबर की है। 17 अक्टूबर को इस मामले में पीड़ित के पिता रविभूषण सिंह उर्फ मनोज सिंह ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। युवक के पिता ने आरोप लगाया है कि घटना के बाद भी पुलिस द्वारा प्राथमिकी नहीं की गई और मामले को रफा-दफा कर दिया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बच्चों को विज्ञान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 30वीं जिलास्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2022 का आयोजन शहर के वीएम हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज में सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष वागिंद्र नाथ पाठक एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

परियोजना परिषद के तत्वाधान में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए विगत छह दिनों से चल रही अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हो गई। इस दौरान पहली कक्षा के बच्चों की मौखिक परीक्षा ली गई। अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में जिले के पहली से 8वीं कक्षा तक के लगभग 3 लाख 97 हजार छात्र - छात्राएं शामिल हुए। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दारौंदा मेधा साफ्ट पोर्टल में यहां पर विद्यालय द्वारा छात्र छात्रो का रिकार्ड और बैंक डिटेल्स अपडेट अब पांच नवंबर तक किया जा सकता है। इस संबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि छूटे हुए बच्चों को डाटा समय रहते हुए पोर्टल | पर अपलोड करने की सलाह दी है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दरौंदा प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर धरना दिया जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को वार्ड सदस्यों ने धरना शांति पूर्वक करने के लिए बीडीओ दिनेश कुमार सिंह से अनुमति मांगी है। इस संबंध में पूर्वी हड़सर पंचायत के वार्ड सदस्य राजेंद्र यादव, अभिषेक कुमार आदि ने बताया कि विभिन्न मुद्दों से संबंधित ज्ञापन धरना के माध्यम से सरकार तक भेजा जाएगा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।