आंदर प्रखण्ड के जयजोर पँचायत में मंगलवार को लोहिया स्वच्छता अभियान का शुभारंभ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुणाल कुमार ने किया। इस दौरान राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय से लोगों के बीच हरे और नीले डस्टबिन का वितरण करते हुए हर घर से कचरा उठाने के लिए ठेला गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के दूसरे फेज के तहत आंदर प्रखंड के पतार पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है। सोमवार को मुखिया संध्या देवी ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। उद्घाटन के मौके पर बीडीओ ने पंचायत के ग्रामीणों से कहा कि गांवों को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से सरकार पंचायत स्तर पर कचरा प्रबंधन शुरू किया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
आंदर प्रखंड के जमालपुर सरकारी विद्यालय परिसर में कल यानी मंगलवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए समाजसेवी पिंटू कुशवाहा ने बताया कि शिविर में गठिया नेत्र,हड्डी, शुगर, बीपी आदि की जांच एवं इलाज की जाएगी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत बालिका मध्य विद्यालय में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने निर्देश पर शनिवार को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन प्रधानाध्यापक सुभाष सिंह के अध्यक्षता में की गई।जिसमें कक्षा 2 के वर्ग शिक्षका रीमा कुमारी और बच्चों के अभिभावकों के साथ उनके पठन-पाठन को लेकर चर्चा किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत बालिका मध्य विद्यालय समेत पूरे आंदर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को नशा मुक्ति दिवस पर प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान लोगों को नशा नहीं करने को लेकर जागरूक किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
आंदर प्रखंड के अनेकों गांवों में भाई-बहन की असीम प्रेम व स्नेह का पर्व पीड़िया व्रत पुरी रात बहनों ने बड़े ही धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ मनाया।वही शुक्रवार की अहले सुबह गांव स्थित नदी, पोखरा, आदि जलाशयो में पीड़िया को विसर्जित कर भाईयों की दीर्घायु होने की भगवान सूर्य से कामना की।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
आंदर थाना क्षेत्र के बंथु श्रीराम गांव में बीते दिन हुए मारपीट के दौरान पथराव का वीडियो वायरल होने पर थाना अध्यक्ष कुमार वैभव ने संज्ञान लेकर दोनों पक्षों के 18 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। बता दें कि इस मामले में एक पक्ष से बंथुश्री गांव निवासी श्रद्धा नंद भगत ने नसरुद्दीन अंसारी,जैनुद्दीन अंसारी, मैनुद्दीन अंसारी, कयामुद्दीन अंसारी, राज मोहम्मद अंसारी, आजम अंसारी, पम्मी अंसारी, नवाजुद्दीन अंसारी सहित पांच अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
आंदर एवं असांव थाना की पुलिस ने अलग अलग जगहो से 3 शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार शराबी आंदर थाना क्षेत्र के बंगरा उज्जैन निवासी अंकेंस ठाकुर, दूसरा चकरी निवासी आर्केस्ट्रा संचालक अब्दुल लतीफ तथा तीसरा रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नरहन गांव निवासी अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के रूप में की गई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
आंदर थाने की पुलिस ने हसनपुरवा गांव में छापेमारी कर युवती अपहरण मामले में फरार चल रही आरोपित महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि अपहृत युवती की मां हसनपुरवा गांव निवासी फुलझरी देवी ने 23 मार्च को आंदर में आवेदन देकर अपनी पुत्री के अपहरण मामले में शैल देवी,सोनम कुमारी, शीला कुमारी व राजू महतो को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया था।जिसके बाद आरोपी महिला को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी। इसी बीच गुप्त सूचना मिली की महिला अपने गांव आए हुए हैं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया तथा न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। हालांकि युवती पूर्व में ही बरामद हो चुकी है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
आंदर थाना क्षेत्र के बंथु श्रीराम गांव में उधारी का पैसा मांगने गए दुकानदार को गांव के ही लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के इस घटना में दुकानदार बुरी तरह घायल हो गया। घायल को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज जारी है।घायल दुकानदार की पहचान बंथु श्रीराम गांव निवासी पवन कुमार भगत का पुत्र रितिक कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रितिक अपना दुकान चला रहा था इसी बीच एक व्यक्ति सामान खरीदने आया जिसके पास पूर्व से पैसा बकाया था। वही उधार के पैसे मांगने पर व्यक्ति दुर्व्यवहार करने लगा जिसके बाद उसके घर से कुछ लोग पहुंचे और दुकानदार को पीटकर घायल कर दिए।