Transcript Unavailable.
आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय से नजीर विनोद कुमार द्वारा अंचलाधिकारी रामेश्वर राम के निर्देश पर आज अग्नि पीड़ित महिला प्रभावती देवी को आपदा से मिलने वाली ₹9800 सहायता राशि दी गई। जिसमें ₹3000 नगद एवं ₹6800खाते में भेजा गया। इस संबंध में सीओ रामेश्वरम ने बताया कि मानपुर पतेजी गांव निवासी पीड़िता प्रभावती देवी ने आवेदन देकर अगलगी की घटना से अवगत कराया था । गौरतलब हो कि 12 नवंबर कि रात अचानक से झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से प्रभावती देवी का ₹50000 नगद 5 बोरी गेहूं 2 बोरी धान कपड़ा बर्तन समेत दो लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई थी। जिस कारण रहने का आसरा छिन गया था।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
असांव थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में पूर्व में 4 वर्षीय बच्चे की हत्या मामले में फरार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र के बभनौली निवासी भोला दुबे उर्फ सूरज दुबे बताया जा रहा है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि 3 फरवरी 2022 में बभनौली गांव के एक कुआ से मनोज कुमार शुक्ला का 4 वर्षीय पुत्र आदित्य शुक्ला का शव बरामद हुआ था। हलांकि इस मामले में मृतक बच्चे के चाचा मनु शुक्ला ने 2 फरवरी को असांव थाने में आवेदन देकर बच्चे की लापता होने का प्राथमिकी दर्ज कराया था।परंतु शव मिलने के बाद परिजनों ने बच्चे की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका व्यक्त की थी। तभी से पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी । इसी दौरान मामले में संलिप्त सूरज दुबे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
असांव थाना क्षेत्र के लोहगाजर गांव से मारपीट करने व रंगदारी मांगने के मामले में फरार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र के लोहगाजर गांव निवासी अरविंद यादव बताया जा रहा है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि 17 नवंबर को लोहगाजर गांव निवासी लीलावती देवी ने थाना में आवेदन देकर मारपीट करने व रंगदारी मांगने के मामले में सुरेंद्र यादव,हरीलाल यादव एवं अरविंद यादव को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया था।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
आंदर नगर पंचायत के जमालपुर वार्ड 2 में रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।चिकित्सा शिविर समाजसेवी अब्दुल हसन के देखरेख में सत्येंद्र शाह के दरवाजे पर आयोजित किया गया। इस शिविर में दूर-दूर से पहुंचे गरीब असहाय लोगों का नि:शुल्क बीपी, शुगर, थायराइड, अस्थमा, ल्यूकोरिया आदि का जांच कर इलाज किया गया ।इसके साथ ही मरीजों को मुफ्त दवा का वितरण भी किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
आंदर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव से पागल बंदर को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि यह पागल बंदर पूर्व में राजबली पड़ीत,महातम भगत, संजयोती देवी समेत लगभग एक दर्जन लोगों को काट कर घायल कर चुका था। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
असांव थाना क्षेत्र के मनिया पुल के पास शराब पीकर कुछ लोगों से गाली गलौज कर रहे एक शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराबी की पहचान धर्मखोर गांव निवासी मुन्ना पाल के रूप में की गई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराबी मनिया पुल के पास शराब पीकर हो हंगामा कर रहा था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस पहुंचकर शराबी को गिरफ्तार कर लिया और स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
आंदर प्रखंड क्षेत्र के आंदर व असांव थाना परिसर में शनिवार को अंचला अधिकारी रामेश्वर राम द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया।जनता दरबार में भूमिविवादित कई नए मामले दर्ज किए गए। जबकि एक पुराने मामले पर सुनवाई की गई। इस संबंध में सीओ रामेश्वर राम ने बताया कि जनता दरबार मैं एक पुराने मामले पर सुनवाई कर उसका निष्पादन किया गया वहीं अन्य मामलों में दूसरे पक्ष को बुलाने के लिए नोटिस भेजा गया वहीं अन्य मामलो कि सुनवाई अगले जनता दरबार में होगी।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
असांव थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव में एक बोरी में 27 लीटर देसी शराब बरामदगी मामले में पुलिस ने 3 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पिपरहिया गांव में मुख्य सड़क पर एक बाइक से तीन व्यक्ति शराब लेकर जा रहे थे वही गश्ती पुलिस को देखकर बोरी में रखे शराब को फेक कर फरार हो गए। वहीं पुलिस ने बोरी का जांच किया तो पुलिस को 27 लीटर देसी शराब बरामद हुआ।जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया और इस मामले में संलिप्त पिपरहिया गांव निवासी विश्वजीत गोड, अंगेश गोड़ तथा राकेश राजभर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
आंदर प्रखंड के पतार मध्य विद्यालय में उच्च वर्ग के बच्चों ने शिक्षक की उपस्थिति में निम्न वर्ग के बच्चों को शिक्षक के रूप में पढ़ाया। और शिक्षक के महत्व को समझा। छात्र अध्यापक ने आनंददायी तरीके से बोलचाल की भाषा में पढ़ाया जिससे निम्न वर्ग के छात्र काफी आकर्षित हुए । इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर सप्ताह में 2 दिन उच्च वर्ग के छात्र निम्न वर्ग के छात्र को शिक्षक रूप में पढ़ाया करेंगे। इससे एक तरफ जहां शिक्षा मजबूत होगी। वही शिक्षक को बच्चों को पढ़ाने में क्या परेशानियां होती हैं समझ पाएंगे।