मॉकड्रिल कर दी गयी आग से बचाव की जानकारी सोनपुर । सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के स्कूल, जीविका दीदियों के बीच पहुँच कर मॉकड्रिल कर आग से बचाव की जानकारी दी गई। यह जनकारी पहलेजा घाट प्राथमिक विद्यालय ,शाहपुर दियारा एवं जीविका दीदी की समूह में पहुंचकर अग्निशमन विभाग के टीम मनीष कुमार शुक्ला, पिंटू कुमार ,चंदन कुमार ,विनय कुमार ने रसोई गैस में लगी आग से बचाव का मॉक ड्रिल कराकर कैसे आग बुझाई जाती हैं इसकी जनकारी बुधवार को दी । मौजूद शिक्षकगणों,विद्यार्थियों ,जीविका दीदियों के अलावा आम लोगों को इस बात की जानकारी और प्रशिक्षण दिया गया कि रसोई गैस में आग लग जाने पर किस तरह से बुझाना चाहिए।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में विशेष दिलचस्पी देखी गई। अग्निक मनीष कुमार शुक्ला ने रसोई गैस सिलेंडर में न लगे आग को चादर के जरिए बुझा कर दिखाया और आग बुझाने का यह मॉक ड्रिल विद्यार्थियों, जीविका दीदियों के द्वारा भी कराई गई। मनीष कुमार शुक्ला ने बताया कि गर्मी शुरू हो रहा है और गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं ज्यादा होती है। उन्होंने कहा कि आग से बचाव की जानकारी रखें ताकि दुर्घटना होने पर स्वयं एवं परिवार को बचा सके। उन्होंने कहा कि एलपीजी से खाना बनाते समय आग लगने पर भींगे कपड़े बाल्टी या हाथ से भी आग को बुझाया जा सकता है। मौके पर अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने निःशुल्क पंपलेट का वितरण किया ।
हरिहरनाथ कॉलोनी स्थित बाबा भूतनाथ शिव मंदिर प्रांगण में नंदी बैल की हुई प्राण प्रतिष्ठा सोनपुर। सोनपुर आदम के शुक्र बाजार हरिहरनाथ कॉलोनी स्थित बाबा भूतनाथ शिव मंदिर प्रांगण में भगवान भोलेनाथ के सवारी नंदी जी के प्राण प्रतिष्ठा किया गया । जिसमें बनारस से पधारे विद्वान आचार्यों के द्वारा विधि विधान के साथ भगवान शिव के सवारी नंदी के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश शोभा यात्रा बुधवार को निकाली गई। शोभा यात्रा यज्ञ स्थल से चल कर हरिहरनाथ के कालिघाट पर पहुँच जहां विधि विधान के साथ सभी श्रद्धालु भक्त नारायणी नदी से जल भरी कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंचे। कलश यात्रा मे दर्जनों श्रद्धालु माताओं एवं बहनों ,भाई, बंधुओं ने भाग लिया। पंडित सनातनी आनंद शास्त्री जी एवं रणधीर तिवारी ने विधि विधान के साथ मंदिर प्रांगण में नंदी जी भगवान की प्राण प्रतिष्ठा कर प्रतिमा स्थापित किया गया मुख्य यजमान अमन कुमार केसरी रहे । कलश शोभा यात्रा में मुख्य रूप से धर्माचार्य संपर्क प्रांत टोली सदस्य स्वामी परशुराम शरण जी महाराज , समाजसेवी लालबाबु पटेल,बृजेश कुमार पांडे, विवेक कुमार, उमेश सिंह ,रंजन सिंह ,कलावती देवी, शीला देवी, गुड़िया देवी, कंचन देवी, अनीता देवी ,रूबी देवी,ममता पटेल सहित अनेक श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर पूजा अर्चना में उपस्थित रहे।
जहाँगीरपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक करकट नुमा घर व ट्रांसफार्मर जलकर हुआ नष्ट सोनपुर । सोनपुर प्रखंड के जहांगीरपुर वार्ड संख्या एक के मध्य विद्यालय बतरौली स्थित ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट लगने के कारण उसके बगल में एक करकट नुमा मकान में आग लगने के कारण वहां पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया । जहां इस घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई। खबर के जनकारी मिलते ही विभाग के कर्मी अग्निक धर्मेंद्र पासवान, सोहेल, मनीष, विनोद कुमार अग्निक चालक शशिकांत कुमार संतोषी ने पहुंचकर आग पर तो काबू पा लिया लेकिन गृह स्वामी कलावती देवी पति जगदीश पण्डित के घर में रखे चौकी, कुर्सी, खान-पान सामग्री ,बिछावन ,बर्तन, सहित अन्य समान व पैसा ,जेवर जलकर मंगलवार को नष्ट हो गया है। अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रांसफार्मर में आग लग गई जिसके कारण एक घर में आग लगने से घर के सामान जलकर नष्ट हो गया है ।
सोनपुर में नोकझोंक व हंगामे के बीच हुई बीडीसी की बैठक सोनपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बिना चुमावन के नहीं होती कोई कार्य --समिति सदस्य सोनपुर । सोनपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामुदायिक भवन में मंगलवार को आयोजित बीडीसी की बैठक तीखी नोकझोंक एवं हंगामे के बीच संपन्न हुई। प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रखंड क्षेत्र के 23 पंचायत के समिति सदस्य व उनके प्रतिनिधि,मुखिया,सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे । बैठक में उप प्रमुख रंजीत राय , बीडीओ ओरमा मोदी ,सीओ आदिति श्रुति, बीपीआरओ चंद्र भूषण सिंह ,सीडीपीओ स्वेता कुमारी, एमओ डॉ सौम्या सिंह , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश साह , मनरेगा पंचायत तकनीकी सहायक कन्हैया लाल शर्मा, सांख्यिकी अधिकारी , आवास पर्यवेक्षक राकेश कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी नीरज कुमार ,भृमनशील पशुपालन पदाधिकारी विजय कुमार मंडल ,जीविका अंकु प्रिया ,विधुत विभाग से हिमांशु नरायण , स्वच्छता पर्यवेक्षक खुर्शीद आलम ,पीएचडी जेई ,सीएलओ प्रमोद कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने पंचायत के समस्याओं से उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि सबसे बड़ी समस्या वर्तमान में भूमि संबंधित समस्यओं है।हर पंचायत में शिविर लागकर जमाबंदी कायम करने की जरूरत है । कई पंचायत में नलजल में समयनुसार जल की सप्लाई नही होती हैं कई वार्ड में नलजल खराब हो गया है उसे मरम्मत करने की माँग की । जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा , मनरेगा, बिजली, स्वास्थ केंद्र में समयनुसार डॉ के उपस्थिति नही होना, जनवितरण प्रणाली में कम राशन वितरण होना,पशुपालन और आंगनबाड़ी सहित सरकार प्रायोजित कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा की गई और उनसे संबंधित शिकायत पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा लाई गई। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में अनेक समस्याएं हैं जिसे विभागीय कर्मी सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पंचायत में सड़क मार्ग निर्माण,आंगनबाड़ी निर्माण, आंगनवाड़ी में बच्चों को मिलने वाली पौष्टिक आहार में सिर्फ खाना पूर्ति की जाती है। पंचायत में सौर ऊर्जा लगाने का भी मुद्दा उठाया गया । पंचायत में सामुदायिक शौचालय निर्माण, शौचालय निर्माण भुगतान में गड़बड़ी, आवास योजना में कमीशन ,सही लाभुकों को आवास नहीं उपलब्ध होना, भरपुरा में सड़क पर गंदे नाले की पानी बहाव होने से राहगीरों को आवागमन में परेशानी, सरकारी भूमि को अतिक्रमण करने, श्रमिकों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत नहीं करना एवं सबसे बड़ा आरोप जनप्रतिनिधियों ने लगाया कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बिना चुमावन के कार्य नहीं करते हैं कर्मी ।यहां जन्म से लेकर मरने के बाद भी बिना चुमावन के कोई भी कार्य नही होता है । भरस्टाचार के भेंट चढ़ गया प्रखंड सह अंचल कार्यालय ।पंचायत क्षेत्र के जनसमस्याओं के निदान करने की माँग उपस्थित अधिकारियों से की । मौके पर सभी विभागों के अधिकारियों ने सभी मुद्दों को सुना और समाधान का भरोसा दिलाया। इस मौके पर मुखिया रामाशंकर प्रसाद राय ,बबलू सिंह, राजा सिंह ,अनिल राय ,अशोक राय ,समिति सदस्य प्रेमचंद सिंह, राहुल कुमार ,डॉ रणजीत सिंह, पंकज राय ,बम भोली राय, अशोक राय, अशोक शर्मा ,धर्मेंद्र सिंह, राकेश सिंह,चुन्नू,विकास सिंह,मंजू देवी,मितलेश्वरी देवी सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे ।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.