सारण जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला उपाध्यक्ष व सोनपुर विधान सभा के पूर्व विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह पटेल के पिछले कई दिनो से पटना स्थित एम्स मे इलाज चल रहा था जहा वे जीवन मौत से झुझते हुए बृहस्पतिवार शाम मे अंतिम सास ली।

बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवम कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय मंत्री पद का दायित्व ग्रहण करने के बाद पहली बार पटना से सिवान जाने के क्रम में सोनपुर के जेपी सेतु के बजरंग चौक पर भाजपा पदाधिकारियों सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र व फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत शुक्रवार को किया ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

भारत वंदना घाट, सोनपुर से हरिहर क्षेत्र जनजागरण मंच के बैनर तले दर्जनों सदस्य मोटर बोट से तिरंगा लहराते एवं "खेले मशाने में होली दिगम्बर खेले मशाने में होली" गीत गाते हुए कौनहारा घाट हाजीपुर शुक्रवार को पहुंचे। उद्देश्य था मशान होली आयोजन के पूर्व यहां के घाटों की साफ सफाई करना। जैसे ही मंच के सदस्यों से भरा बोट घाट पर पहुंचा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोनपुर में जगह-जगह लगाएं गए पोस्टर, बैनर को हटाया गया लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता का पालन हुआ शुरू सोनपुर । लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान शनिवार को होते ही प्रशासन ने पूरी तैयारी में जुट गई है । देश भर में आदर्श आचार संहिता प्रभावी सोनपुर में भी दिखने लगा है। लोकसभा चुनाव सारण संसदीय क्षेत्र में पांचवें चरण में चुनाव 20 मई को होगी जबकि 26 अप्रैल से नामांकन पत्र दाखिल होगा जो 3 मई तक चलेगी । 4 जून को मतगणना होगी वहीं जिले में धारा 144 लागू हो गई है ।सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक के निर्देश पर सोनपुर नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह लगाए गए पोस्टर, बैनर ,पार्टी के प्रचार प्रसार के लिखी हुई चीजो को मिटाना व हटाना रविवार के दिन भर चलता रहा । इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही अब कोई भी नया काम शुरू नहीं हो सकेगा । यहां तक की किसी भी योजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है। जो योजनाएं पहले से शुरू है उस पर रोक नहीं लगेगी। मनरेगा जैसी योजनाएं चलती रहेगी वहीं दूसरी ओर सोनपुर प्रखंड के नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हर थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष अपने पुलिस बल के साथ जगह-जगह लगायें गए पोस्टर बैनर लिखी गई प्रचार प्रसार को हटवाना, मिटवना शुरू कर दिया । जहां रविवार के दिन सोनपुर प्रखंड क्षेत्र में पोस्टर बैनर टँगे प्रचार प्रसार से मुक्ति मिल गई है।

Transcript Unavailable.

सारण जिले से अजय कुमार की रिपोर्ट ।करोना काल मे सवारी ट्रेन का किराया 10रू से बढ़ाकर 30 रू कर दिया गया था।जिससे जनता को काफी परेशानी हो रहा था। जिसके लिए कई समाजिक संगठन प्रयास कर रहे थे।माननीय सांसद भी 4जनवरी को मंडल रेल संसदीय समिति मे गम्भीरतापूर्वक उठाए थे।जन कल्याण समिति भी इस मुद्दे को बार बार उठाए। जनता को काफी राहत मिला। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल वाणी सुनते रहेऔर और मोबाइल वाणी एप्लीकेशन डाउनलोड भी कर सकते हैं

छपरा --हाजीपुर मुख्य मार्ग के एनएच 19 पहाड़ीचक सोनपुर स्थित आदर्श पेट्रोलियम के प्रोपराइटर अशोक कुमार को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया । मालूम हो कि मिथिला हार्ट मधुबनी में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन वार्षिक डीलर सम्मेलन 2024 मुजफ्फरपुर मंडल कार्यालय के द्वारा आयोजित किया गया था । इस कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार चौधरी एवं राज्य प्रमुख इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड बिहार राज्य कार्यालय एवं महाप्रबंधक प्रतीक चटर्जी राज्य खुदरा प्रमुख बिहार राज्य कार्यालय मंडल खुदरा विक्रय प्रमुख मनीष कुमार मिश्रा मंडल कार्यालय द्वारा आदर्श पेट्रोलियम एनएच 19 पहाड़ीचक सोनपुर सरण को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। आदर्श पेट्रोलियम के प्रोपराइटर अशोक कुमार को दिए गए इस सम्मान से विभाग एवं क्षेत्र में हर्ष एवं उल्लास कायम हो गया । क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ,विभिन्न पार्टी, दल एवं संगठन के लोगों ने अशोक कुमार के इस सम्मान प्राप्त करने की खुशी में बधाई दी । सबों ने मुक्तकंठ से श्री कुमार को उत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार ईमानदारी के साथ विभाग के कार्य में सक्रिय रहे ताकि इस प्रकार के पुरस्कार आपको सर्वदा मिलता रहे।

सोनपुर नगर पंचायत का बजट हुआ पेश 43.60 करोड रुपए की लागत से नगर का होगा चौमुखी विकास, 77.70 करोड़ का हुआ बजट पेश सोनपुर । नगर पंचायत भवन सोनपुर के सभागार में विभिन्न लाभकारी योजनाओं को लेकर बजट के लेकर नगर अध्यक्ष अजय साह के अध्यक्षता में बैठक हुई । इस बैठक में नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं वार्ड पार्षद उपस्थित रहे । जहां म्युनिसिपल फाइनेंस एक्सपोर्ट अमित वासक ने बजट प्रस्तुत करते हुए नगर पंचायत के विकास , सौंदर्य करण ,जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाने ,जल जीवन हरियाली के संदर्भ में बजट के मुख्य प्रवधानों की चर्चा करते हुए बताया कि इस बजट में कुल 14 विकासात्मक कार्य के लिए बजट पेश किया गया है। जिसमे कुल 77 करोड़ 70 लाख 47 हजार 215 रू0 है। नगर क्षेत्र के विकास के लिए कल 43.60 करोड रुपए की लागत से विकास किया जाएगा। इस बजट में अनुमानित व्यय 69 करोड़ 52 लाख का बजट मंगलवार को पेश किया गया है।इस बजट में 8 करोड रुपए से अधिक का लाभ का बजट है। म्युनिसिपल फाइनेंस एक्सपोर्ट अमित बासक ने यह भी बताया कि सामुदायिक भवन के लिए 2 करोड़ ओल्ड एज होम के लिए एक करोड़ ,शहरी गरीबों के लिए बहुमंजिला आवास एक करोड़, वॉटर जॉन के लिए एक करोड़, कचरा डंपिंग के लिए 4 करोड रुपए की नई भूमि क्रय मार्केट कांप्लेक्स के लिए एक करोड़, पुस्तकालय निर्माण के लिए 50 लाख, पार्किंग विकास के लिए 50 लाख लगभग 11.75 करोड़ की लागत से शहर के सभी वार्डों में पक्की करण,नाली निर्माण, नल का निर्माण किया जाएगा। सुरक्षा के दृष्टि से प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी लगाई जाएगी । इस पर 50 लख रुपए खर्च किए जाएंगे। जल जीवन हरियाली पर 3 करोड रुपए ,सफाई उपकरण एवं वाहन क्रय हेतु तीन करोड़, घेराबंदी दीवार पर 75 लाख,शवदाहगृह निर्माण एक करोड़ ,वार्ड क्लिनिक 50 लाख, लाइट एवं हाई मास्क पर ₹2 करोड़ रुपये खर्च होंगे। होल्डिंग टैक्स वसूली का लक्ष्य 50 लख रुपए रखी गई है इसके अलावा विभिन्न मदो से आंतरिक राजस्व बढ़ाने के साथ केंद्र और राज्य सरकार से 63 करोड़ 92 लाख रुपया अनुदान की रूप में प्राप्ति की बात कही गई है ।कर्मचारियों के वेतन और पेंशन बंद में 1.64 करोड़ ,कार्यालय खर्च 1.93 करोड़, कचरा सफाई समेत अन्य रखरखाव पर 10.48 को रुपए खर्च होगी। इसके अतिरिक्त शव वाहन, एमबुलेन्स आदि का भी प्रावधान किया गया है । इस बैठक में उपस्थित नगर कार्यपालक पदाधिकारी रणजीत कुमार, उपाध्यक्षा- अंजली कुमारी, कनिय अभियंता- मनोरंजन कुमार राय, प्रधान सहायक- नितेश कुमार, एवं वार्ड पार्षद 16 उपस्थित थे। जो कि इस बजट को सर्वसम्मति से करतल ध्वनी से पारित किया ।

विद्युत चोरी करने के आरोप में 4 लोगो के खिलाफ नयागांव थाने में विद्युत विभाग ने किया एफआईआर सोनपुर । विद्युत विभाग के टीम लगातार विद्युत चोरी करने वाले के ऊपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है साथ ही विद्युत बकाया राशि रखने वाले वैसे उपभोक्ताओं को विद्युत विच्छेद भी कर रही है । यह आदेश सोनपुर सहायक विद्युत अभियंता शंभू कुमार के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। विद्युत विभाग के टीम ने नयागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत 4 लोगो को विद्युत चोरी करते पकड़े गए । इस बात के जानकारी देते हुए कनीय विद्युत अभियंता रूपेश कुमार ने बुधवार को बताया कि थाना क्षेत्र के महदलीचक वार्ड नंबर 14 के नवल किशोर सिंह पिता स्वर्गीय सतनारायण सिंह के यहां विद्युत चोरी करते पकड़े गए जिससे विभाग को 31090/- की क्षति हुई है। महदलीचक निवासी वार्ड 14 के पूजन हाजरा के पुत्र संतोष हजरा जो विद्युत चोरी करते पकड़े गए इनके ऊपर 16721/-जबकि सीताबगंज में सीताराम राय के पुत्र रामदेव राय जो बिना कागजात के चोरी से विद्युत का उपयोग कर रहा था जिससे विभाग को 11347 /-रुपए की क्षति हुई है वही सिताबगंज के धर्मदेव पंडित के पुत्र रमेश पंडित के यहां विद्युत बकाया 6026/ बकाया था जहां उसे 21.3.23 को विद्युत विच्छेद कर दिया गया था । विधुत बकाया राशि दिए बिना रमेश पंडित ने अवैध तरीके से विद्युत का उपयोग करते हुए पकड़े गए जिससे विभाग को 10142 रुपया की क्षति हुई है । इनके ऊपर कुल 16168 /-रुपया की क्षतिपूर्ति करनी है । कुल चार लोगों के खिलाफ नामजद नयागांव थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।

सबलपुर सुखदेव घाट पर खुला पुलिस कैंप, एसडीओ ,डीएसपी ,थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ किया नाव से गश्ती अवैध कारोबारी पर अंकुश, लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लेकर पुलिस कैंप खोला गया है--- थानाध्यक्ष राजनंदन सोनपुर । लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से भय मुक्त वातावरण में मतदान संपन्न करने एवं अवैध कारोबारों पर नकेल कसने के उद्देश्य से सोनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सबलपुर सुखदेव घाट स्थित पुलिस कैंप खोला गया है । इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि सबलपुर चारों पंचायत एवं नजरमीरा सहित अन्य गंगा तटीय इलाकों में अवैध कारोबारी पर नकेल कसने के साथ ही शराबबंदी को सफल बनाने और अवैध बालू के खरीद ,बिक्री, खनन जैसी गंभीर समस्याओं के अलावा क्षेत्र में अमन चैन बहाल करने और लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए पुलिस कैंप खोली गई है । इस पुलिस कैंप में सभी कार्यरत कर्मी जो क्षेत्र में शराब निर्माण, बिक्री के अलावा अवैध बालू खनन,बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नाव गस्ती करते हुए अवैध कारोबारी पर नकेल कसते हुए वैसे लोगो को पकड़ कर जेल के सलाखों में भेजने में काम करेगी । उन्होंने बताया कि बुधवार के सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवल किशोर एवं स्वयं पुलिस बलों के साथ नाव से गस्ती कर अवैध कारोबार करने वाले एवं लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए गंगा तटीय इलाकों में गश्ती की गई।