हरिहरनाथ पुलिस ने नगर पंचायत सोनपुर के लकड़ी बाजार स्थित एक घर से 24 वर्षीय अबधेश सिंह के पुत्र निखिल कुमार उर्फ मोनू के शव को गाँव के पड़ोसी अरविंद सिंह के घर से शुक्रवार को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया । थानाध्यक्ष स्वर्ण प्रिया ने बताई की मोनू के शव को अरविंद सिंह के घर से बरामद किया गया है ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
पुष्प सेवा समिति बिहार ( पुष्प फाउंडेशन के तत्वाधान में ) द्वारा भारत प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर एवं इसके प्रांगण में अद्भुत आकर्षण और सौंदर्यकरण का कार्य निर्माण के लिए 3 अप्रैल 24 को संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी ने आकर प्रारंभ किया। मौके पर बाबा हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष गुप्तेश्वर पांडे ,सचिव विजय कुमार सिंह उर्फ लल्ला, कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
लोकतंत्र के महापर्व में अपनी कीमती वोट देने के लिए जीविका दीदियों ने ली शपथ जीविका दीदियों समूह के सीएम बिभा देवी ने भयमुक्त होकर वोट देने के लिए दिलाई शपथ सोनपुर । देश में लोकतंत्र के महापर्व शुरू हो गया है । जहां जिले के सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसको लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के टोले -मोहल्ले में लोकतंत्र के महापर्व में चुनाव के दिन भय मुक्त एवं जाति धर्म से ऊपर उठकर मतदान करने के लिए महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत भरपुरा पंचायत के सभा भवन परिसर में गुरुवार को संस्कारी भियो महिला ग्राम संगठन की सैकड़ो जीविका दीदियों ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर सभी दीदियों को भरपुरा के सीएम बिभा देवी ने सभी को अपना वोट, अपना अधिकार के महत्व को बताते हुए अपना कीमती बहुमूल्य वोट देने हेतु शपथ दिलाई । जहां सभी जीविका दीदियों के समूह से जुड़े महिलाओं ने शपथ लेते हुए कहीं कि मैं शपथ लेती हूं कि मतदान की दिन भय मुक्त होकर जाति, धर्म से ऊपर उठकर विकास के लेकर अपना कीमती वोट देंगे औरों को देने के लिए प्रेरित करेंगे। जीविका समूह के सीएम बिभा देवी ने एक नारा लगाते हुए सभी महिलाओं को कहीं की-- वोट डालने जाना है ,अपना फर्ज निभाना है ,सारे काम छोड़ दे सबसे पहले वोट दे । शपथ लेने वाली जीविका समूह के महिलाओं में उर्मिला,पूनम ,प्रेम सुधा, मंजू, संगीता, मुन्नी ,रिंकू, गायत्री ,नीलम ,संगीता ,रेखा, कलावती ,हुस्ना खातून, शारदा पूजा ,सोनी ,नसीमा,आभा,मीरा,उषा,सरिता,प्रियंका,सोनी,जूही,संगीत,कबिता,मिलन,मीणा, मंगलावती,अनिता,एनएम नूतन कुमारी सहित अन्य जीविका दीदियों ने शपथ ली ।
लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लेकर सारण एसपी के निर्देश पर नयागांव थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा के नैतृत्व में थाना में पदस्थापित पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों के साथ थाना क्षेत्र के शोभेपुर ,डुमरी बुजुर्ग ,कस्तूरीचक , बभनगामा,नयागांव बाजार सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च बुधवार को निकाला गया ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सोनपुर थाने में पदस्थापित 4 पीटीसी को एएसआई में पदोन्नति होने पर सोनपुर थानाध्यक्ष ने स्टार लगाकर बधाई दी । इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजनंदन ने बुधवार को बताया कि विभागीय अधिकारी के निर्देश पर पीटीसी विनय कुमार, संतोष कुमार ,सहरसूर शर्मा, दिलीप कुमार दिवाकर को एएसआई के पद के रूप में प्रमोशन मिला है । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटी बेटी रोहणी आचार्य लोकसभा चुनाव में सारण संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी। रोहिणी आचार्य ने मंगलवार को भगवान के पूजा अर्चना के उपरांत अपने माता-पिता और बड़ो से आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद पहली बार जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की।
सोनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर पंचायत के सेमरा के वार्ड नंबर 5 में अरुण कुमार राय पिता स्वर्गीय टीपन राय के घर में अचानक खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लिक करने के बाद मंगलवार के शाम आग लग गई । गैस सिलेंडर में आग लगते ही घर में रखे सभी सामान जलने लगा ।
सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल के पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी सेवानिवृत्त डॉ हरिशंकर चौधरी को जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वरिष्ठ नारायण सिंह एवं प्रदेश महासचिव संतोष कुमार सिंह ने उन्हें जदयू के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोनीत सोमवार को सोनपुर संजीवनी चिकित्सा भवन में पहुँच कर सदस्यता ग्रहण कराया ।
भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा एक बार फिर 2024 के लोकसभा चुनाव मे पुनः एनडीए के प्रत्याशी बनाए जाने के पश्चात पहली बार दिल्ली से पटना होते हुए सोनपुर पहुँचने पर एनडीए के कार्य कर्ताओ ने फुल माला के साथ सारण सासंद राजीव प्रताप रूढी को अंग वस्त्र व माला पहनाकर जगह जगह स्वागत किया । सर्व प्रथम रूढी को पटना से सोनपुर के धरती पर पहुँचने के बाद जेपी सेतु के बजरंग चौक ,शिव मंदिर भरपूरा,नेहालनाथ जहागीरपुर, हरिहरनाथ मंदिर पहुँचे जहां बाबा हरिहरनाथ का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया तत्पश्चात रजिस्ट्री बाजार बाकरपुर,परमानंदपुर, चतुरपुर मे गोपालपुर मे महदलीचक, रसुलपुर, फिर उनहोने दिवंगत भाजपा नेता नरेंद्र सिंह पटेल के आवास पर पहुंच पिङित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा नरेंद्र सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमण किया।तत्पश्चात नयागाव डुमरी बुजुर्ग काल रात्रि मंदिर के पूजा अर्चना के बाद कार्य कर्ताओ से मुलाकात किये । इस स्वागत कार्यक्रम व बाबा हरिहरनाथ सहित अन्य मंदिरों की पूजा अर्चना करने आए सांसद के प्रति लोगों को इतनी दिलचस्पी नहीं देखी गयी । दिलचस्प देखी गई तो भाजपा गठबंधन के कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारी में ही देखा गया। कई मतदाताओं ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि रूढ़ि जी हवा हवाई नेता है। इनके 10 वर्ष के कार्यकाल से जनता नाराज है ।बार-बार पार्टी जाति, और प्रधानमंत्री के नाम पर वोट देते हैं लेकिन विकास क्षेत्र में नहीं हुआ है ।कहां जाए तो मतदाता उनके 10 वर्ष के कार्यकाल से नाराज हैं ।अब देखना यह है कि सारण सांसद के जीत दो बार से मोदी लहर और बीजेपी के नाम पर उनकी जीत हुई थी। इस बार सारण की जनता जातिवाद, पार्टीवाद और मोदी के लहर में अपना मत देते हैं या विकास के नाम पर वोट देते हैं। स्वागत कार्यक्रम में भाजपा गठबंधन के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सारण जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला उपाध्यक्ष व सोनपुर विधान सभा के पूर्व विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह पटेल के पिछले कई दिनो से पटना स्थित एम्स मे इलाज चल रहा था जहा वे जीवन मौत से झुझते हुए बृहस्पतिवार शाम मे अंतिम सास ली।