माँझी के गोबरही टोला गांव में कथित रूप से लोन का किश्त बकाया रखने से नाराज बैंक कर्मियों ने लोनी महिला के घर में जबरन ताला जड़ दिया। मामले की जानकारी देते हुए प्रखंड के गोबरही टोला निवासी व पीड़ित मुन्ना राम की पत्नी आरती देवी ने बताया कि पिछले वर्ष उन्होंने महाराजगंज स्थित एक गैर सरकारी बैंक से लोन लिया था। लोन की निर्धारित किश्त का भुगतान भी करती आ रही हूँ। इधर आर्थिक तंगी की वजह से पैसों की ब्यवस्था नही कर पाने की वजह से तीन किश्त का भुगतान बकाया रह गया है। उन्होंने बताया कि नाराज बैंक कर्मियों द्वारा घर में ताला जड़ दिये जाने की वजह से ठंड के इस मौसम में पड़ोसी के घर शरण लेने को वह मजबूर हैं। बैंक कर्मियों के अमानवीय रवैये से आस पड़ोस के लोगों में भी बेहद नाराजगी है।

सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शराब कारोबारियों तथा पियक्कड़ों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दाउदपुर थाना पुलिस ने अलग-अलग गांव में छापेमारी कर दो सौ लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। वहीं पिता-पुत्र समेत छह पियक्कड़ों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इस संदर्भ में थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया की सारण पुलिस कप्तान के विशेष निर्देश पर शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना क्षेत्र के दाउदपुर पुरानी चट्टी स्थित भूखल नट के घर छापेमारी कर 145 लीटर देसी शराब बरामद किया गया जबकि नसीरा गांव के राम किशोर महतो के पुत्र रोहित कुमार को चालीस लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वही थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से पिता-पुत्र समेत छह पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमे मैरवा गांव के योगेंद्र राय के साथ उनके पुत्र अजित कुमार राय एवं ब्रिज किशोर राय जबकि पिलुई गांव से गुड्डू सिंह तथा इनायतपुर से द्वारिका महतो और श्रीमहतो को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार लोगों को आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है।

माँझी। 28 दिसम्बर को प्रस्तावित माँझी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर डीसीएलआर सह निर्वाचन पदाधिकारी पुष्पेंद्र कुमार ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में शिक्षक व कर्मियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। डीसीएलआर ने बताया कि आगामी 28 दिसंबर को मांझी में नगर निगम निकाय का चुनाव कराया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बूथ एवं ईवीएम सीलिंग और पार्टी डिस्पैचिंग स्थल मांझी स्थित दलन सिंह उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव से सम्बंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि मांझी नगर निकाय चुनाव में पन्द्रह वार्ड में कुल 110 उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे है। मुख्य पार्षद के लिए कुल 18 उम्मीदवार है जबकि उप मुख्य पार्षद के लिए 16 उम्मीदवार शामिल है। बैठक के दौरान उन्होंने मतदान में शामिल सभी उम्मीदवारों को ईवीएम का कृमिग सीलिंग के लिए आगामी 23 दिसंबर को दलन सिंह उच्च विद्यालय में उपस्थित रहने की जानकारी दी। मांझी नगर निकाय का चुनाव शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। मांझी नगर निकाय चुनाव के लिए कुल 17 भवनों में 22 बूथ बनाये गए है। उन्होंने सभी बूथों का निरीक्षण किया और विधि व्यवस्था की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सभी बूथों पर प्रकाश की व्यवस्था,साफ सफाई आदि की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। मौके पर मांझी के वीडियो रणजीत कुमार सिंह,सीओ धनजय कुमार समेत अन्य कई अधिकारी मौजूद थे।

मांझी थाना क्षेत्र के रेवल गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान रेवल गांव निवासी रामप्रवेश यादव उर्फ प्रवेश यादव के पत्नी के रूप में हुआ है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

स्थानीय थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान गोबरही गांव के नहर पर से एक बाइक के साथ खड़े संदेहास्पद स्थिति में एक युवक को किया गिरफ्तार है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया की गोबरही गांव के कुछ युवक गांव में रात्रि गश्ती कर रहे थे तभी रात्रि करीब दो बजे गोबरही गांव के नहर पर बाइक के साथ एक युवक दिखाई दिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

स्थानीय थाना क्षेत्र के शीतलपुर मिश्रिर टोला में सोमबार के देर शाम पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर हुई गाली-गलौज व धक्का मुकी के दौरान एक 62 वर्षीय वृद्ध की गिरने से तबीयत बिगड़ गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पदभार ग्रहण के बाद पहली बार एकमा अंचल के पुलिस निरीक्षक बीपी आलोक ने मंगलवार को दाउदपुर थाने का निरीक्षण किया। वहीं विभिन्न के कांडों की समीक्षा व पर्यवेक्षण करने के साथ हीं कई आवश्यक निर्देश दिए। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

यूपी के गाजीपुर से माँझी को नए फोरलेन सड़क से जोड़ने के लिए जयप्रभा सेतु के समानांतर एक नया सड़क पुल बनाया जाएगा। माँझी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में एनएचआई द्वारा आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में इस आशय की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में नए फोरलेन के पर्यावरणीय प्रदूषण के प्रभाव पर परिचर्चा के तहत स्थानीय ग्रामीणों से पदाधिकारियों ने सीधा संवाद किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मांझी प्रखण्ड के ग्रामपंचायत सरकार भवन जैतपुर में कृषि विभाग के द्वारा गुरुवार को किसान चौपाल में नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मांझी। माँझी थाना पुलिस ने स्थानीय बलिया मोड़ से शराब लदी एक कार जब्त किया है। पुलिस ने कार में बने विशेष तहखाने से 150 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस मामले में दो शराब तस्करों सहित एक लाइनर एवं उसका बाइक भी जब्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष मो जकरिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक कार से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब का खेप लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपनी जाल बिछाकर शराब लदी कार को पकड़ लिया। तस्करों ने बताया कि सोनीपत से शराब लादकर मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था। पुलिस कार एवम बाइक को जब्त कर लाइनर सहित तस्करों को गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई में जुट गई है।