मांझी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर किया गया झंडा तोलन आपको बताते चले कि मांझी प्रखंड कार्यालय सहित प्रखंड के विभिन्न जगह पर झंडा तोलन किया गया वहीं मांझी प्रखंड के सरयु पर गांव में प्रखंड प्रमुख कमला देवी तथा अंचला अधिकारी द्वारा झंडा तोलन किया गया।

मांझी प्रखंड के सरयु पर गांव में प्रखंड प्रमुख कमला देवी तथा अंचला अधिकारी द्वारा दलित बस्ती में झंडा तोलन किया गया इस मौके पर देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों को भी याद किया गया।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

युवा शक्ति घोरहट के तरफ से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भैरो बाबा पोखरा पर झंडा फहराया गया और 5 दर्जन आर्मी के तैयारी करने वाले लड़के को टीशर्ट से समानित किया गया । मांझी प्रखण्ड के प्रमुख कमला देवी द्वारा झंडा फहराया गया। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

माँझी (सारण): माँझी पश्चिमी के युवा मोर्चा विक्की सावन के अध्यक्षता में बाईक तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा रणपट्टी हनुमान मंदिर से प्रारम्भ हो कर मटियार, खजुहटी, महमदपुर, नरवन, मुबारकपुर, चेंफुल तथा ताजपुर होते हुए पुनः रणपट्टी आकर समाप्त हुई। इस दौरान सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय की नारे लगाते हुए सभी से अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा माँझी पश्चिमी के मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंह, भाजपा नेता बंटी ओझा, पैक्स अध्यक्ष सुजीत सिंह, बैजनाथ साह, आदित्य दुबे, मंजेश पाठक, सूरज सिंह, मंटू दुबे, राजेश दुबे प्यारे अंगद, राहुल सिंह चिक्की, विभूति तिवारी, सन्नी सहनी, निरोध सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

दाउदपुर (मांझी) मांझी प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम जैतपुर में धराप्रवाहित विधुत तार से चिंगारी निकलते ही कई ग्रामीणों का विधुत आपूर्ति ठप हो गया। उधर गांव के अस्सी विगहा यादव टोले के ग्रामीणों ने बताया कि कवरवायर बारबार गलने से विधुत आपूर्ति सुचारू रूप से नही मिलती। विभाग द्वारा लगाए गए कवरवायर आये दिन टूटते रहते है। इसकी शिकायत विभाग के जेई तथा कई विजली कर्मी से की ।लेकिन इसका पुख्ता इंतजाम विभाग द्वारा नही किया जाता । बतादे कि मुहल्ले के सड़क के किनारे यह घटना शुक्रवार को हुई। जहाँ कई ग्रामीण अपना मवेशी चराकर लौट रहे थे। जैसे ही चिंगारी उठी मवेशी भड़क उठे। और मौजूद लोग भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने बताया कि निजी मिस्त्री के द्वारा किसी तरह तार पर बांस के फट्ठा बांध कर लाइन चलाया जाता है। सूचना के बाद भी मांझी जेई तथा कोई बिजली कर्मी ध्यान नही देते। लगता है कि विभाग को बड़े हादसे का इंतजार है। बताते चले कि दर्जनों गांव व मुहल्ले से छात्र छात्राएं इसी मार्ग से नंदलाल सिंह महाविद्यालय आते जाते है। लोगो को भय है कि यदि विभाग इसे अविलंब दुरुस्त नही करता तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकती है। वही पास के ट्रांफार्मर पर लगे कनेशन वायर तथा अर्थिन वायर गर्म होकर आग की तरह लाल हो जाते है किसी भी समय कोई मवेशी या लोग इसके संपर्क में आ जाये तो दुर्घटना हो सकती है।

माँझी पुलिस ने स्थानीय बलिया मोड़ से शराब लदी एक कार जब्त किया है। पुलिस ने बताया है कि जब्त कार से लगभग एक सौ लीटर अंग्रेजी फ्रूटी शराब बरामद किया गया है। पुलिस ने कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मो जकरिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि यूपी से शराब का खेप कार द्वारा लाया जा रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपनी जाल बिछा दी एवं शराब लदी बंगाल नंबर कार के आते ही पुलिस चारों तरफ से घेरकर उसकी तलाशी लेना शुरू किया। तलाशी लिए जाने पर पता चला कि विशेष तहखाना बनाकर उसमें बड़ी मात्रा में अंग्रेजी फ्रूटी शराब छुपा कर रखा गया है। जिसे बरामद कर लिया गया एवं चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार चालक अरेराज निवासी रामनाथ तिवारी का पुत्र त्रिभुवन तिवारी बताया जाता है।

मांझी। शुक्रवार की सुबह माँझी पुलिस ने स्थानीय बलिया मोड़ से शराब लदी एक कार जब्त किया है। पुलिस ने बताया है कि जब्त कार से लगभग एक सौ लीटर अंग्रेजी फ्रूटी शराब बरामद किया गया है। पुलिस ने कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मो जकरिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि यूपी से शराब का खेप कार द्वारा लाया जा रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपनी जाल बिछा दी एवं शराब लदी बंगाल नंबर कार के आते ही पुलिस चारों तरफ से घेरकर उसकी तलाशी लेना शुरू किया। तलाशी लिए जाने पर पता चला कि विशेष तहखाना बनाकर उसमें बड़ी मात्रा में अंग्रेजी फ्रूटी शराब छुपा कर रखा गया है। जिसे बरामद कर लिया गया एवं चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार चालक अरेराज निवासी रामनाथ तिवारी का पुत्र त्रिभुवन तिवारी बताया जाता है।

दाउदपुर (मांझी) मांझी प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम जैतपुर में धराप्रवाहित विधुत तार से चिंगारी निकलते ही कई ग्रामीणों का विधुत आपूर्ति ठप हो गया। उधर गांव के अस्सी विगहा यादव टोले के ग्रामीणों ने बताया कि कवरवायर बारबार गलने से विधुत आपूर्ति सुचारू रूप से नही मिलती। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मांझी छपरा मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति घायल हो गए घायल व्यक्ति की पहचान लाल दीप राम के रूप में हुई है घटना के संबंध में बताया जाता है कि लाल दिप राम अपने घर से बाजार को जा रहे थे तभी पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी।

मांझी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बड़े ही धूमधाम के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है इस मौके पर वहनों द्वारा अपने भाई के कलाई पर राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना की जा रही है।