माँझी प्रखंड कार्यालय के सभागार में शिविर लगाकर माँझी के विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने दुर्घटनाओं के शिकार मृतकों के पीड़ित परिजनों को आपदा विभाग द्वारा प्रदत्त चार चार लाख की राशि का चेक वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार के कोष पर आपदा पीड़ितों का पहला अधिकार होता है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मांझी प्रखंड के विभिन्न जगहों को हुई झमाझम बारिश के बाद से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है वहीं किसान बारिश होने के बाद से काफी खुस दिख रहे हैं गौरतलब हो कि उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान थे जहां बारिश होने के बाद से लोगों को राहत मिली है।
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति हुआ घायल। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पारंपरिक रीति रिवाज एवं पूरे भक्ति भाव के साथ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर भगवान श्री कृष्ण-राधा की पूजा की। पर्व को लेकर बच्चो में अधिक उत्सुकता रही। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की गईं। व्रत धारियों ने घरों में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की। कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बच्चो समेत व्रत धारियों में धुममची रही। वही बाजरो में भी अन्य दिनों के अपेक्षा अधिक चहल पहल देखी गई।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दाउदपुर थाना पुलिस के द्वारा थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम के नेतृत्व में बंगरा बिनटोलिया गांव में लगातार अभियान दर्जनों शराब की भट्टियों को ध्वस्त कर दिया गया। वहीं सैकड़ों लीटर निर्मित व अर्धनिर्मित देशी शराब व कच्ची सामग्री को विनष्ट कर दिया गया। इस दौरान शराब के धंधेबाजों में हड़कम्प मच गया। हालांकि मौके से किसी की गिरफ्तारी नही हो सकी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि बंगरा बिन टोली में देशी शराब बनाकर बेचने का धंधा चल रहा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
गोपालगंज सदर के भाजपा विधायक दिवंगत सुभाष सिंह के शोकाकुल परिजनों से मिलकर पटना वापसी के क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह समेत दर्जनों लोगों का बनवार-साधपुर छतर मोड़ पर समाजसेवी राणा प्रताप सिंह उर्फ पुटु सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहना कर भव्य स्वागत किया। उसके बाद आरसीपी सिंह भोज में भी शामिल हुए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल वह पूरे बिहार के सभी जिलों में गैर-राजनीतिक दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा संगठन के लिए काम किया है और कार्यकर्ताओं के बीच रहा हूँ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
जन्माष्टमी के अवसर पर माँझी के चौबाह स्थान पर आयोजित 24 घण्टे के अखण्ड अष्टयाम के मद्देनजर हाथी घोड़ों एवम बैंड बाजा से सुसज्जित विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा माँझी के प्रसिद्ध रामघाट से माँझी चट्टी तथा प्रखंड मुख्यालय व माली टोला होकर अपने गंतब्य तक पहुंची।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
माँझी। अतिक्रमणकारियों द्वारा नवगठित माँझी नगर पंचायत की सरकारी पइन एवं पोखरा का अतिक्रमण कर लिए जाने की शिकायत के बाद सारण के डीएम ने एक माह के भीतर पइन व पोखरों को अतिक्रमण मुक्त कर जल निकासी की ब्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। मालूम हो कि पइन व पोखरा की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिए जाने के कारण पूरा नगर पंचायत बरसात के पानी से जलमग्न हो जाता है। साथ ही नगर पंचायत की अधिकांश सड़को पर पानी फैल जाता है। खासकर माँझी बनवार पथ तकिया व चौबाह स्थान से प्रखण्ड मुख्यालय तक जाने वाली सड़क तथा माली टोला से थाना बाजार को जोड़ने वाली सड़क पर लगभग छह माह से पानी भरा हुआ है। इस वजह से नगर पंचायत वासियों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस सम्बन्ध में अधिवक्ता बसन्त कुमार "डब्लू " जिला पदधिकारी से लिखित शिकायत कर अतिक्रमित पईन एवं पोखरो को अतिक्रमण मुक्त करा कर अबिलम्ब जल निकासी कराने एवम पंचायत क्षेत्र की सफाई कराने की मांग आर टी आई के माध्यम से की थी। बावजूद इसके कथित रूप से संवेदक द्वारा सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर सफाई कर्मियों की मजदूरी का भुगतान फर्जी तरीके से कर दी गई। आवेदक ने कार्यपालक पदाधिकारी माँझी की कथित मिलीभगत से लाखों रुपये का गबन करने के मामले की जाँच कर कारवाई करने की गुहार लगाई गई है। जिसपर जिला पदाधिकारी ने शिकायत कर्ता के आवेदन को स्वीकृत करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत माँझी को स्पष्ट निर्देश देते हुए नवगठित नगर पंचायत माँझी के अन्तर्गत अतिक्रमित सभी पईनो व पोखरों की मापी करा कर एक माह के अन्दर उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराते हुए सम्बंधित रिपोर्ट की मांग की है।बावजूद इसके आज तक पानी की निकासी नहीं कराई जा चुकी है। जिससे नगर पंचायत के लोगों तथा राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
छत के सहारे घर मे प्रवेश कर चोरों ने इत्मीनान से चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के नसीरा गांव की एक महिला गृहणी गिनी देवी के घर की बतायी जाती है। घटना की जानकारी मिलते हीं स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँच चोरी के मामले की जांच पड़ताल की। बताया जाता है कि स्व सुदर्शन साह की पत्नी गिनी देवी अपने दो बच्चों के साथ घर मे सोयी थी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मांझी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण मांझी सारण। मांझी प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत सिंह ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के डुमरी पंचायत के स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर विधि व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर सेविका एवं सहायिका को निर्देश दिए वहीं डुमरी पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय डुमरी का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।