Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के किशनगंज जिला से सुधा आचार्या मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि गरीबी रेखा से नीचे एवं आर्थिक रूप से कमजोर गुजर-बसर करने वाली गर्भवती महिलाओं को आर्थिक लाभ के साथ-साथ मातृत्व मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2.0 में बदलाव के साथ अन्य सुविधा प्रदान की जा रही है। इस योजना के तहत अब चयनित महिलाओं को ग्यारह हजार रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

बिहार राज्य के किशनगंज जिले में रमजान माह को लेकर जिले के सभी प्राथमिक, मध्य विद्यालय उच्चतर माध्यमिक व निजी विद्यालय के कक्षा के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है। डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता ने बताया कि रमजान माह को देखते हुए विद्यालय की कक्षाएं प्रात: 8 बजे से 3 बजे तक संचालित की जाएंगी 24 अप्रैल से रमजान समाप्ति की तिथि तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।

रंगरैय्या लालटोली में जांच के दौरान नल जल योजना मिला फेल पूर्णिया जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत के निर्देश पर अमौर प्रखंड के पांच पंचायत रंगरैय्या लालटोली, खाड़ी महीनगांव, हरिपुर, मझुवा हाट एवं डहुवाबाड़ी में जांच की गई। जिसमे हरिपुर पंचायत में पुरुषोउत्तम दास अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बायसी, खाड़ी महीनगांव पंचायत में जिला श्रम अधीक्षक जगन्नाथ पासवान ,मझुवा हाट में रविशंकर जिला सहायक निर्देशक अल्पसंख्यक कल्याण पुर्णिया , रंगरैय्या लालटोली पवनेश्वर महतो, जिला कल्याण पदाधिकारी , एवं डहुवाबाड़ी पंचायत में सुधीर कुमार,जिला कृषि पदाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। जांच के दौरान कल्याण पदाधिकारी पवनेश्वर महतो ने उच्च विद्यालय रंगरैय्या लालटोली में निरीक्षण किया। जिसमें विद्यालय में वही विद्यालय में छात्रों की संख्या नामांकन की अपेक्षा छात्र-छात्राओं की संख्या की उपस्थिति कम थी। वही शौचालय की स्तिथि दयनीय देखी देखी गई,जिससे नाराजगी जाहिर की वही अधिकारी के द्वारा प्रधानाध्यापक को अविलंब सुधार करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उपस्थित छात्र छात्राओं के साथ पठन-पाठन का जायजा लिया, जिससे संतुष्ट दिखे। साथ ही अधिकारी ने बारीकी से वर्ग का, कंप्यूटर कक्ष सहित अन्य की गहन जांच की। वही नल जल योजना का हाल बुरा है।ज्यादातर पम्प हॉउस बंद पाया गया है।लोगो को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।वही वार्ड नंबर एक मे नल जल योजना में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पम्प चार महीने से बंद पड़ा हुआ है।पम्प चालक द्वारा संवेदक को लगातार कहा जाता है,तो संवेदक द्वारा कोई भी रिस्पॉन्स नही लिया जा रहा है,चार महीने से मोटर ,मशीन जल गया है।और लोगो को इसका लाभ नही मिल रहा है। धरातल पर बिल्कुल धारा शाही है।जिसका रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजी गई है। वही मनरेगा योजना द्वारा वृक्षारोपण का कार्य निरीक्षण किया गया है,जिसमे संतोषजनक पाया गया है। साथ ही उन्हीने मनरेगा योजना के तहत मुख्यमंत्री सड़क से खेमिया जाने वाली सड़क में मिट्टी का कार्य एवं कलभट का कार्य किया गया है।जिसका जांच किया गया है।वही सात निश्चय, डीलर का दुकान , पेंसन योजना , पैक्स का निरीक्षण किया गया ।जो संतोषजनक पाया गया है।सबका लोगो का लाभ मिल रहा है।मौके पर कंट्रोल रूम सहायक मो इमाम, रोजगार सेवक उत्तपल कुमार, तौफीक आलम, पैक्स अध्यक्ष शमीम अख्तर, मंजर आलम, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

बिहार राज्य के अमौर में नगर पंचायत के चुने गए मुख्य पार्षद , उप मुख्य पार्षद एवं सभी वार्ड पार्षद को प्रखंड मुख्यालय सभागार मे विधायक अख्तरूल इमान के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन करवाया गया। सम्मान समारोह के दौरान विधायक अख्तरूल इमान द्वारा जीते हुए सभी प्रत्याशीयो को शाल एवं गूलदस्ता भेट कर मुबारकबाद किया। सम्मान के दौरान विधायक अख्तरूल इमान ने सभी प्रत्याशीयो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप जितने प्रत्याशी जीत कर आए है । आपको बहुत बड़ी जिम्मेदारी पद मिला है। उसको निभाने का काम करने का काम करगे। अमौर पहली बार नगर पंचायत बना है। इसको बखुबी एवं तत्परता के साथ विकास करने का काम करना है। यह आप लोगों के सामने चैलेंज है। नगर पंचायत को सुंदर सुव्यवस्थित बनाना है कारण पहला नगर पंचायत बना है इससे काफी लोगों का उतार-चढ़ाव होगा इसको सही ढंग से पंचायत के विकास करने का काम करेंगे। इतना ही नहीं आपको जनता का सेवा से लेकर उनके हर समस्या को दूर करने का काम आपको करना है। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि इकराम राही, हिटलर, शाहिद, मो० मुस्लिम, नसीम, रेहान ,शादाब मुनाजिर नाजिम मौजूद थे।

बिहार राज्य के अमौर प्रखंड स्थित सभागार में मंगलवार को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने व पंजीकरण करने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं पंचायत सचिवों ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया जिसे प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा विधिवत प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण के दौरान अवर सांख्यकी पदाधिकारी युगल किशोर मेहरा ने बताया आंगनबाड़ी सेविकाओं को अपने पोषक क्षेत्र में जन्म लेने वाले बच्चों और मृत्यु होने वाले लोगों को 0 से 21 दिन के भीतर तक जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिये आंगनबाड़ी सेविका को उप रजिस्टार बनाया गया है, जबकि पंचायत सचिव को रजिस्टार बनाया गया है। जिससे आम लोगों को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में सहूलियत होगी । उन्होंने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने तथा पंजीकरण को लेकर मौजूद सभी आंगनबाड़ी सेविका व कर्मियो को अधिनियम 1969 और संशोधित अधिनियम 2000 की विभिन्न धाराओं के विषय में ऑनलाइन आवेदन करने के तरीके को विस्तार से बताया गया । उन्होंने बताया कि जिस क्षेत्र में जन्म एवं मृत्यु होता है उसी पोषक क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका को पंजीकरण करना है एवं बच्चे के जन्म के 21 दिनों के अंदर ही आंगनबाड़ी केंद्र व बाल विकास परियोजना कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करना है । इसके बाद पंचायत सचिव को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करना है । जन्म का निबंधन बिना नाम किए जाने की स्थिति में 12 माह के भीतर शिशु का नाम हर हाल में जोड़ना है और जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत पूरी सावधानी पूर्वक किया जाना है । प्रशिक्षण के दौरान अवर सांख्यकी पदाधिकारी राजन कुमार विद्यार्थी, बीडीओ रंजीत कुमार सिंह व बीपीआरओ सुमन लता ने भी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दिया और मास्टर ट्रेनरों द्वारा विधिवत प्रशिक्षण दिया गया ।

हरसिद्धि छपवा मुख्य मार्ग के ढकवा बरगद चौक के समीप साइकिल पर सवार दो बच्चों की बाइक के ठोकर से लगी गंभीर चोटे। स्थानीय लोगों के अनुसार हरसिद्धि से छपवा जा रही पल्सर बाइक ने सड़क पार करते समय साइकिल सवार बच्चों को मारी ठोकर दुर्घटना में घायल 12 वर्षीय सोनू कुमार पिता भूषण साहनी एवं 8 वर्षीय गीता कुमारी है ग्रामीणों द्वारा उचित इलाज हेतु मोतिहारी भेजा गया।

किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नारियलबारी ग्राम में सरकार के सात निश्चय योजना के तहत लगी हर घर शुद्ध पेयजल तहत लगी नलों में पिछले 1 महीने से नहीं आ रहा है पानी,जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल,वही आक्रोशित ग्रामीणों ने मोबाइल वाणी के माध्यम से संचालक और ठेकेदार के खिलाफ शिकायत करने पर आज ठेकेदार द्वारा मिस्त्री को बुलाकर किया गया नलो को ठीक जिससे कि अब लोगों को मिल पा रहा है पीने को शुद्ध पेयजल,लोगो ने जताया मोबाइल वाणी का धन्यवाद |

बरबरिया गाँव में शार्ट सर्किट से भीषण आग,एक दुकान व एक घर जलकर खाक सामुदायिक संवाददाता :- ए डी खुशबू मंगलवार की देर रात्रि करीब नौ बजे फलका प्रखंड के पिरमोकाम पंचायत स्थित बरबरिया गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक आग लगने के कारण एक परिवार का एक दुकान एवं एक घर सहित घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि पिरमोकाम पंचायत के बरबरिया गाँव निवासी मलिक साह के घर व दुकान में बिजली शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग इतना भयावह हो गया कि एक दुकान सहित एक घर जलकर खाक हो गया।इस आगजनी की घटना में बकरी 12,पटसन 10 क्विंटल,नगद दस हजार रुपया व उर्वरक 10 बैग जलकर खाक हो गया।ग्रामीणों ने घटना की सूचना मुखिया विनोद मिर्धा को दिया।मुखिया के सूचना पर दमकल टीम स्थल पर पहुँच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।घटना को लेकर पीड़ित परिवार का रो रो कर बुराहाल था।