अमौर थाना परिसर में सरस्वती पूजा, गणतंत्र दिवस को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता थाना अध्यक्ष राजीव कुमार आजाद के द्वारा किया गया। शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास रंजीत कुमार सिंह, अंचलाधिकारी सहदुल हक एवं सभी जनप्रतिनिधियों ने भाग लिए। बैठक के दौरान राजीव कुमार आजाद ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि अपने- अपने पंचायत क्षेत्र में जितने भी जगहों में मूर्ति स्थापित होगा, शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पूजा करने वालों को लाइसेंस लेना जरूरी है समय के अनुसार विधि विधान से पूजा कर मुर्ति का विसर्जन किया जाना है और असामाजिक तत्वों पर विशेष प्रशासन की नजर रहेगी है । साथ ही भाईचारा शांतिपूर्ण ढंग से पूजा -अर्चना करने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्रशासन की पुख्ता व्यवस्था रहेगी। उपद्रव तत्वों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी, डीजे पर प्रतिबंध है बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने सभी पूजा कमेटी एवं जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से सरस्वती पूजा मनाने की अपील की। बैठक में मुखिया संघ अध्यक्ष गुलाम अजहर, सज्जाद आलम,डॉ अशोक सिंह,जिला परिषद सदस्य शाहबुज्जमा उर्फ लड्डू , अफरोज आलम,राजेश कुमार साह,विवेकानंद झा, बंकिम चन्द्र सिंह सहित सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

अमौर - प्रखंड मुख्यालय मनरेगा कार्यालय अंतर्गत विभिन्न मजदूरों को जॉब कार्ड आधार से लिंक कराने को लेकर जागरूक कर रही है, यदि आप मनरेगा मजदुर है,आपके पास जॉब कार्ड है किन्तु आपका जॉब कार्ड आधार से लिंक नहीं है | तो ऐसे में राज्य सरकार के तरफ से सभी मजदूरो को अपने जॉब कार्ड को आधार कार्ड लिंक करने के लिए कहा गया है | जो भी मजदुर अपने जॉब कार्ड को आधार कार्ड लिंक नहीं करता है तो उसे जॉब कार्ड योजना के तहत मिलने वाले लाभ को रोक दिया जायेगा |उक्त बातें मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अमौर प्रशांत कुमार राय ने कही, बताते चलें कि अमौर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में जॉब कार्ड धारक मजदूर को अपना जॉब कार्ड आधार से लिंक कराना अनिवार्य हो गया है इस संबंध में मनरेगा के बंगरा मोहदीपुर पंचायत के पीआरएस ज्योतिष कांत ज्वाला ने बताया कि जॉब कार्ड धारकों को 26 जनवरी तक अनिवार्य रूप से आधार से जॉब कार्ड लिंक कराना अति आवश्यक है जॉब कार्ड आधार लिंक ना होने की स्थिति में कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा, जॉब कार्ड आधार लिंक कराने वाले मजदूरों को ही किसी योजना के तहत काम दिया जा सकता है एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा, ऐसे में मनरेगा विभाग के द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है वही सभी पीआरएस पंचायतों में जॉब कार्ड धारियों को आधार से लिंक कराने की जानकारी दे रहे हैं

रंगरैय्या लालटोली में जांच के दौरान नल जल योजना मिला फेल पूर्णिया जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत के निर्देश पर अमौर प्रखंड के पांच पंचायत रंगरैय्या लालटोली, खाड़ी महीनगांव, हरिपुर, मझुवा हाट एवं डहुवाबाड़ी में जांच की गई। जिसमे हरिपुर पंचायत में पुरुषोउत्तम दास अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बायसी, खाड़ी महीनगांव पंचायत में जिला श्रम अधीक्षक जगन्नाथ पासवान ,मझुवा हाट में रविशंकर जिला सहायक निर्देशक अल्पसंख्यक कल्याण पुर्णिया , रंगरैय्या लालटोली पवनेश्वर महतो, जिला कल्याण पदाधिकारी , एवं डहुवाबाड़ी पंचायत में सुधीर कुमार,जिला कृषि पदाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। जांच के दौरान कल्याण पदाधिकारी पवनेश्वर महतो ने उच्च विद्यालय रंगरैय्या लालटोली में निरीक्षण किया। जिसमें विद्यालय में वही विद्यालय में छात्रों की संख्या नामांकन की अपेक्षा छात्र-छात्राओं की संख्या की उपस्थिति कम थी। वही शौचालय की स्तिथि दयनीय देखी देखी गई,जिससे नाराजगी जाहिर की वही अधिकारी के द्वारा प्रधानाध्यापक को अविलंब सुधार करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उपस्थित छात्र छात्राओं के साथ पठन-पाठन का जायजा लिया, जिससे संतुष्ट दिखे। साथ ही अधिकारी ने बारीकी से वर्ग का, कंप्यूटर कक्ष सहित अन्य की गहन जांच की। वही नल जल योजना का हाल बुरा है।ज्यादातर पम्प हॉउस बंद पाया गया है।लोगो को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।वही वार्ड नंबर एक मे नल जल योजना में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पम्प चार महीने से बंद पड़ा हुआ है।पम्प चालक द्वारा संवेदक को लगातार कहा जाता है,तो संवेदक द्वारा कोई भी रिस्पॉन्स नही लिया जा रहा है,चार महीने से मोटर ,मशीन जल गया है।और लोगो को इसका लाभ नही मिल रहा है। धरातल पर बिल्कुल धारा शाही है।जिसका रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजी गई है। वही मनरेगा योजना द्वारा वृक्षारोपण का कार्य निरीक्षण किया गया है,जिसमे संतोषजनक पाया गया है। साथ ही उन्हीने मनरेगा योजना के तहत मुख्यमंत्री सड़क से खेमिया जाने वाली सड़क में मिट्टी का कार्य एवं कलभट का कार्य किया गया है।जिसका जांच किया गया है।वही सात निश्चय, डीलर का दुकान , पेंसन योजना , पैक्स का निरीक्षण किया गया ।जो संतोषजनक पाया गया है।सबका लोगो का लाभ मिल रहा है।मौके पर कंट्रोल रूम सहायक मो इमाम, रोजगार सेवक उत्तपल कुमार, तौफीक आलम, पैक्स अध्यक्ष शमीम अख्तर, मंजर आलम, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

प्रखंडक्षेत्र में जाति आधारित जनगणना की बढ़ी रफ्तार, विधायक के किया लोगों के सहयोग की अपील अमौर प्रखण्ड में 7 जनवरी से पहली चरण की जाति आधारित जनगणना शुरू हो गई है।जिससे अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने लोगो को जनगणना में सहयोग करने की बात कही है।साथ ही उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि बिहार में पहले चरण की जाति आधारित जनगणना 7 जनवरी से शुरू हो गई है। जो 23 जनवरी तक चलेंगे।उन्होंने कहा है कि सबसे पहले प्रगणक एवं प्रेक्षक द्वारा नजरिया नक्शा का काम किया है, उसके बाद घर घर जाकर घरों की गिनती का काम कर है। आपके गांव में आपके घर में प्रगणक एवं प्रेक्षक आकर उसका कार्य करेंगे। आप सब लोगों ने अपने घरों की गिनती जरूर करें और इस बात का ध्यान रखें कि अगर बाप बेटे अलग-अलग घर में रहे हैं, तो अलग-अलग घर की गिनती में क्रमांक संख्या बैठाए, अगर एक ही घर में बाप और शादी शुदा बेटे एक ही घर मे अलग अलग कमरे में रह रहे है तो क्रमांक संख्या एक ही बैठाए और कॉलम उसमें कॉलम ए, कॉलम बी, कॉलम सी अलग-अलग होगा। क्योंकि परिवार अलग घर एक ही उन्होंने कहा कि सर्वे में दो तरह का मकान का सर्वे हो रहा है। एक पक्का एवं एक कच्चा, पक्का वह घर है जिसका दीवार के साथ-साथ छत ढलाई किया हुआ है। उसे पक्का में दिया जाए और इसका दीवार के साथ-साथ छत नहीं दिया हो तो वह कच्चा घर की गिनती में कराएं। घर के सर्वे में दो तरह का चिन्ह लगाते हैं। इसमें एक लकीर की जाती है, उसका मतलब है कच्चा मकान। और एक जगह त्रिकोण बनाए गए उसका मतलब पक्का मकान। उन्होंने लोगों से कहा आपके घर में छत नहीं दिया हो तो आप कच्चा मकान में ही गिनती कराए। अगर छत दिया हो तो पक्का मकान की गिनती में कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि जो आपकी वास्तविक नाम है वह नाम ही लिखवाये। यह नहीं कि आधार में कुछ और नाम और हकीकत में कुछ और नाम इससे दिक्कत हो सकती है।

घने कोहरे से सड़क पर रेंगते नजर आए, अमौर प्रखण्ड क्षेत्र में धुंध से एक बार फिर से जिंदगी की रफ्तार को रोक दिया। सुबह घने कोहरे के कारण से स्टेट हाइवे 99 सहित अन्य सड़को पर वाहन रेंगते नजर आए। खेतों में जाने वाले अधिकतर किसान व अपने पशुओं के लिए खेतों से चारा लाने वाले लोग भी कोहरे के साफ होने का इंतजार करते देखे गए। पिछले कई दिनों से ठंड लगातार बढ़ रही है। बर्फीली हवाओं ने जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। ठंड के कारण नए साल के बाद भी लोग घरों में दुबकने को मजबूर होकर रह गए हैं। ठंड व धुंध के कारण तापमान में आई गिरावट के बाद लोग आग पर हाथ सेंकते देखे गए। ठंड में इजाफा होने से बाजार में ब्रांडेड व नॉन ब्रांडेड कंपनी के दस्ताना, इनर, टोपी, मफलर, मोजा आदि की बिक्री बढ़ गई है। लोगो ने बताया कि ठंड व कोहरे के कारण बाजार रोजाना की भाति एक से डेढ़ घंटे देर से खुला ठंड के कारण लोग बाजारों में खरीददारी के लिए कम ही संख्या में पहुंचे। दोपहर तक कोहरे की चादर में ढके रहने के कारण लोग सर्दी से अपने घरों में ही दुबके रहे। रविवार को 11 बजे तक छाई रही धुंध रविवार साल के पहले दिन सुबह सुबह से ही प्रखण्ड क्षेत्र में घना कोहरा देखने को मिला। लोगों को उम्मीद थी कि शायद कुछ देर में धुंध कम हो जाए, मगर धुंध लगभग 11 बजे के बाद कम होनी शुरू हुई। 11 बजे के बाद ही लोग अपने काम निपटाने के लिए घरों से निकले। वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर दोपहिया वाहन चालकों को दिक्कत आई। बता दें कि बीती दिसंबर से लगातार धुंध का कहर जारी है। हालाकि बीते दो दिनों में अमौर वासियों को कुछ देर तक सूर्य देवता के दर्शन हुए लेकिन बाद में शाम ढलते ही धुंध शहर कोआगोश में ले लेती थी।रबी की फसलों के लिए लाभदायक है कोहरा किसानों का कहना है कि घना कोहरा रबी की फसल के लिए वरदान सिद्ध होगा। जितना ज्यादा कोहरा बढ़ेगा उतना ही गेहूं व अन्य फसलों को लाभ होगा। किसान ने कहा घना कोहरा गेंहू की फसल को होगा फ़ायदा।

ठंड में वृद्ध व बच्चों का रखें ख्याल, अस्पताल पहुंच रहे सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज अमौर प्रखण्ड में जनवरी महीने में भीषण सर्दी देखी जा रही है।जिससे रेफरल अस्पताल अमौर में ब्लड प्रेशर, हार्ड की मरीज सर्दी खासी आदि मरीज में इजाफा हुआ है।सुबह-शाम पड़ रही ठंड से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है।जिसमे रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ बरकतुउल्ला ने कहा है कि बच्चों व बुजुर्गों से विशेष कर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। इसके अलावा लोगों को गर्म कपड़े पहनने और विशेषकर शाम और सुबह के वक्त कान ढंककर रखने, जूते पहनने, गर्म पानी पीने व गरम दूध पीने की सलाह दी गई है। ठंड बढ़ते ही रेफरल अस्पताल में ब्लड प्रेशर, हार्ड, सर्दी-खांसी के मरीज बढ़ने लगे हैं। रेफरल अस्पताल अमौर में ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों की संख्या हालांकि कम हुई है। लेकिन हार्ड की मरीज, बीपी , सर्दी खांसी के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। इन दिनों रेफरल अस्पताल में सुबह से दोपहर तक बीपी, सर्दी, खांसी व बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं। ठंड के साथ ही बढ़ रही सर्दी जुकाम मरीजों की संख्या शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी इलाज के लिये अस्पताल पहुंच रहे है। एक सप्ताह में सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। प्रतिदिन लगभग 100 से 150 मरीज देखी जा रही है। सबसे ज्यादा प्रभावित वृद्ध और बच्चे हो रहेहैं। बच्चों में सर्दी, खांसी और हल्के बुखार के लक्षण मिल रहे है। वहीं दवा की दुकानों में भी ठंड प्रभावित लोग दवा खरीदने पहुंच रहे हैं। कहते हैं चिकित्सक : चिकित्सक डॉ बरकतुउल्ला ने कहा कि अचानक ठंड में इजाफा हुआ है। इसको लेकर सभी सावधान रह कर गर्म कपड़ा पहनें। कान, गला व पांव को विशेष कर ढक कर रखें। बाहर खाने से परहेज करें। सर्दी, खांसी व बुखार होने पर बिना देर किए चिकित्सक के पास जाकर अपनी परेशानी बताएं। बाइक चलाते समय पूरी तरह सावधानी बरतें। खासकर बुजुर्ग व बच्चों को सावधान रहने की जरूरत है।

अमर प्रखंड क्षेत्र के हरिपुर पंचायत भागताहिर गांव में चचरी पुल पर आवाजाही हो रही है जहां ग्रामीणों के द्वारा चंदा एकत्रित कर चचरी पुल निर्माण किया जाता है दास नदी पर पुल के अभाव में चचरी पुल ही एकमात्र सहारा है प्रतिवर्ष चचरी पुल का निर्माण कराया जाता है दरअसल बाढ़ की विभीषिका से चचरी पुल क्षतिग्रस्त हो कर बह जाती है हजारों की आबादी चचरी पुल पर आवागमन करने पर मजबूर है दो पहिया वाहन और पैदल लोग चचरी पुल पर आवाजाही करते हैं वही बड़ी वाहनों का परिचालन नहीं हो पाता है क्षेत्र का विकास भी पूरी तरह से पिछड़ेपन का शिकार हो गया है

अमर प्रखंड में शीतलहर का प्रकोप जारी है बढ़ती ठंड को लेकर लोग घरों में दुबक रहे हैं ठंड इस प्रकार है कि पैर हाथ ठिठुड़ रहे हैं जरूरत पड़ने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं बाजारों में भी भीड़ कम हो गई है सुबह शाम बाजार वीरान सा लगने लगा है वही धूप खिलने के बाद लोग घर से बाहर निकलते हैं हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी अलाव की व्यवस्था नदारद दिख रही है लोगों के द्वारा स्वयं अलाव जलाकर ठंड से बचने का जुगत करते देखे जा रहे हैं अभी भी ठंड घटने का नाम नहीं ले रही है लगातार बढ़ती ठंड से आम जनजीवन हलकान है

आग लगने से पांच अवासीय घर जलकर राख लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान अमौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धुरपेली पंचायत के बागढर गांव के वार्ड नंबर 08 में आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गए तथा इसमें हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई घटना की सूचना देते हुए मुखिया प्रतिनिधि लाल खान ने बताया कि आग बुधवार रात्रि 11:30 बजे बागढर गांव निवासी सत्तन बिस्वास के घर में लगी और पांच घर जल कर राख के ढेर में तब्दील हो गई आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर से कोई सामान निकाल पाना संभव नहीं हो सका आग की चपेट में आने से तीन गाय भी सुलझ गया और अग्नि पीड़ितों के शरीर पर पहने वस्त्र के अलावा कुछ भी नहीं बचा इस अगलगी की घटना में अग्नि पीड़ितों के घरों में रखे धान चावल गेहूं जूट बर्तन वस्त्र लकड़ी एमं फर्नीचर महिलाओं के गहना जेवर व नगदी सहित लाखो की संपत्ति का नुकसान होने के अनुमान है आग लगने के कारणों का स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं हो पाया है ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका अग्नि पीड़ित दरोगी बिस्वास शतनारायण विश्वाश बसंती बिस्वास सुशील विश्वाश के घर पर लगी मुखिया प्रतिनिधि लाल खान ने अग्नि पीड़ितों की दयनीय स्थिति को देखते हुए अमौर अंचल प्रशासन से तत्काल अग्नि पीड़ितों को राहत मुहैया कराने व सरकारी अनुदान सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है इस संबंध में अमौर अंचलाधिकारी सहदुल हक ने बताया कि बागढर गांव में अगलगी की घटना की सूचना मिली है उन्होंने संबंधित राजस्व कर्मचारी को स्थलीय जांच कर शीघ्र जांच प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश जारी कर दिया है जांच प्रतिवेदन के आधार पर अग्नि पीड़ितों को प्रावधान अनुसार सरकारी अनुदान से लाभान्वित क्या जाएगा

अमौर प्रखंड क्षेत्र के बकेनिया बरेली फैक्स के द्वारा धान अधिप्राप्ति किए जाने से किसानों ने राहत की सांस ली है। किसान अशोक कुमार यादव जगदीश कुमार यादव, रमेश यादव ,मोहम्मद ताहिर, मोहम्मद मकबूल, शमशाद , कृष्ण कुमार ठाकुर आदि किसानों ने बताया कि बकेनिया बरेली पैक्स के द्वारा समय के अनुसार धान अभिप्राप्ति होने से हम किसानों को अच्छे दाम मिलने की उम्मीद जगी है।साथ ही उन्होंने बताया धान अभीप्राप्ति के बाद समय के अनुसार भुगतान क्या जा रहा है। हम किसानों को सही एवं उचित मूल्य मिलने से हम दूसरी खेती करने के लिए अच्छा अवसर मिल रहा हैं । समय के अनुसार हम खेती कर पा रहे हैं । हम किसानों को पहले समय के अनुसार भुगतान नहीं होने के कारण महाजनों से कर्ज लेकर हम किसान खेती करने के लिए मजबूर हो रहे थे और ओने पोने दामों मे फूटकर दूकानदारो के पास बेचने के लिए वेवश हो रहे थे। अब हम किसानों को फसल कि अच्छी मुनाफा मिलने की उम्मीद जगी है।वही आमगाछी पैक्सो मे भी धान अभिप्राप्ति करते पैक्स अध्यक्ष मो. माजिद के द्वारा किया गया।