अमौर प्रखंड क्षेत्र के नितेन्दर पंचायत के पीर मजार में हर साल के भाती इसवार भी 1 जनवरी को चादर पोशी किया गया । इस अवसर पर पीर मजार में भव्य मेला का भी आयोजन हुआ है। पीर मजार में लोगों द्वारा मन्नते पूरा होने पर इसी दिन चादर एवं शकरपेला मिठाई श्रेणी के रूप में चढ़ाया जाता है । इसमें सभी धर्मों के लोगों द्वारा पीर मजार में चादर पोशी करते हैं। पीर मजार में बहुत दूर-दूर सेलो लोग मन्नतें मांगने आते हैं । जिसने सच्चे दिल से इनसे मन्नत मांगे है पीर बाबा उनके मानोकामना को पूरा किया है। चादर पोशी करने में नितेन्दर पंचायत के मुखिया बंकू सहित दर्जनों लोग चादर पोशी किए गए। साथ मुखिया द्वारा पूरे साल क्षेत्र के अमन चयन के लिए पीर बाबा से दुआ मांगे। लोगों ने मेला का खूब लुफ्त उठाया एवं नए साल के आने के उत्साह मे लोगों द्वारा परमान नदी के किनारे डीजे बाजे के साथ पिकनिक भी मनाते देखा गया ।