9 तक सांकेतिक हड़ताल पर ही रहेंगे जनवितरण प्रणाली विक्रेता अमौर में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले प्रखंड क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं ने अपनी मांगों को लेकर स्थानीय अमौर प्रखंड कार्यालय किसान भवन में बृशप्तिवार को सांकेतिक धरना दिया।मौके पर जन वितरण प्रणाली संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो0 नवाजिश आलम सचिव अबरारुल हक उपाध्यक्ष ज्योतिष हरिजन ने बताया कि मांगों को लेकर अमौर प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता एक जनवरी से नौ जनवरी तक सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे सभी जन वितरण प्रणाली बिक्रेताओ ने eposh masin प्रखंड कार्यालय में जमा किया गया कहा जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक राशन उठाव नहीं करेंगे। इस दौरान सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता मौजूद रहें
बिहार राज्य के अमौर में नगर पंचायत के चुने गए मुख्य पार्षद , उप मुख्य पार्षद एवं सभी वार्ड पार्षद को प्रखंड मुख्यालय सभागार मे विधायक अख्तरूल इमान के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन करवाया गया। सम्मान समारोह के दौरान विधायक अख्तरूल इमान द्वारा जीते हुए सभी प्रत्याशीयो को शाल एवं गूलदस्ता भेट कर मुबारकबाद किया। सम्मान के दौरान विधायक अख्तरूल इमान ने सभी प्रत्याशीयो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप जितने प्रत्याशी जीत कर आए है । आपको बहुत बड़ी जिम्मेदारी पद मिला है। उसको निभाने का काम करने का काम करगे। अमौर पहली बार नगर पंचायत बना है। इसको बखुबी एवं तत्परता के साथ विकास करने का काम करना है। यह आप लोगों के सामने चैलेंज है। नगर पंचायत को सुंदर सुव्यवस्थित बनाना है कारण पहला नगर पंचायत बना है इससे काफी लोगों का उतार-चढ़ाव होगा इसको सही ढंग से पंचायत के विकास करने का काम करेंगे। इतना ही नहीं आपको जनता का सेवा से लेकर उनके हर समस्या को दूर करने का काम आपको करना है। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि इकराम राही, हिटलर, शाहिद, मो० मुस्लिम, नसीम, रेहान ,शादाब मुनाजिर नाजिम मौजूद थे।
बिहार राज्य के अमौर प्रखंड स्थित सभागार में मंगलवार को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने व पंजीकरण करने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं पंचायत सचिवों ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया जिसे प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा विधिवत प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण के दौरान अवर सांख्यकी पदाधिकारी युगल किशोर मेहरा ने बताया आंगनबाड़ी सेविकाओं को अपने पोषक क्षेत्र में जन्म लेने वाले बच्चों और मृत्यु होने वाले लोगों को 0 से 21 दिन के भीतर तक जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिये आंगनबाड़ी सेविका को उप रजिस्टार बनाया गया है, जबकि पंचायत सचिव को रजिस्टार बनाया गया है। जिससे आम लोगों को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में सहूलियत होगी । उन्होंने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने तथा पंजीकरण को लेकर मौजूद सभी आंगनबाड़ी सेविका व कर्मियो को अधिनियम 1969 और संशोधित अधिनियम 2000 की विभिन्न धाराओं के विषय में ऑनलाइन आवेदन करने के तरीके को विस्तार से बताया गया । उन्होंने बताया कि जिस क्षेत्र में जन्म एवं मृत्यु होता है उसी पोषक क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका को पंजीकरण करना है एवं बच्चे के जन्म के 21 दिनों के अंदर ही आंगनबाड़ी केंद्र व बाल विकास परियोजना कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करना है । इसके बाद पंचायत सचिव को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करना है । जन्म का निबंधन बिना नाम किए जाने की स्थिति में 12 माह के भीतर शिशु का नाम हर हाल में जोड़ना है और जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत पूरी सावधानी पूर्वक किया जाना है । प्रशिक्षण के दौरान अवर सांख्यकी पदाधिकारी राजन कुमार विद्यार्थी, बीडीओ रंजीत कुमार सिंह व बीपीआरओ सुमन लता ने भी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दिया और मास्टर ट्रेनरों द्वारा विधिवत प्रशिक्षण दिया गया ।
अमौर प्रखंड क्षेत्र के रंगरैया लाल टोली पंचायत अंतर्गत दास नदी का धार हरिपुर गांव होकर बहने के करण कटान होने से लोगों में काफी आक्रोश का माहौल बना हुआ है । जिसे कटान से प्रभावित परिवारों में काफ़ी नाराजगी है, जानकारी के अनुसार बाढ़ के दिनों में कटान होने से प्रभावित परिवार मोहम्मद काजी शाहिद ,मोहम्मद नसीर, काजी अनीस, काजी फिरोज, मुख्तार, शमशाद, रोहिल, निजाम , सरबुल ,जावेद अख्तर , नसीम, काजी अनीस, अजहर आलम उर्फ बाबुल विनय कर्मकार, सुधीर कर्मकार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि दास नदी का पिछले वर्ष बाढ़ में धार बनकर हरिपुर गांव होकर बहने के कारण बाढ़ के समय काफी लोगों का घर एवं उपजाऊ जमीन कटकर नदी में विलीन कर रहा है, जिस कारण बहुत से परिवार आज बेघर है।पिछले साल कटान को रोकने के लिए जल छाजन विभाग द्वारा यहां बंबू पाइलिंग का काम किया था , लेकिन वह तत्काल के लिए कारगर साबित हुआ। लेकिन आज बहुत से पीड़ित परिवार कटान के चपेट में आ गया है जिसके चलते कई गांव भागताहिर, मध्य विद्यालय हरीपुर, फकीर टोली , शर्मा टोली ,चनकी ,जनता, बजरडीह ,बागबाड़ी सिमलवारी, गुराहील, चकला, चंदन गांव एवं भटिया गांव के लोग इसी धार के कारण से प्रभावित है समय रहते इस धार को बांध के माध्यम से बांधा नहीं गया तो आने वाले बाढ़ के समय मध्य विद्यालय हरीपुर कटान के चपेट में आ जाएगा दर्जनों गांव कटान के चपेट में आने से व्यापक क्षति होने का संभावना है। इसलिए इन लोगों ने जिला पदाधिकारी से इस ओर ध्यान देकर बाढ़ एवं बरसात से पहले इस धार को बांध देकर बंद करने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर नदी किनारे जियो बैग काकारी भी करवाने की मांग की है