बिहार राज्य के किशनगंज जिले के जदयू के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद परवेज सिद्दीकी के नेतृत्व में अकलियती बेदारी कारवां किशनगंज पहुंचा , इस मौके पर परवेज सिद्दीकी कहा कि अल्पसंख्यकों के बीच जागरुकता लाने और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों, खासकर अल्पसंख्यक कल्याण के क्षेत्र में हुए कार्यों को उन तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के सर्वांगीण उत्थान के लिए बिहार में जो किया वह पूरे देश के लिए नजीर है। अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग का गठन हो, अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं के लिए राज्य स्तर पर स्वतंत्र निदेशालय की स्थापना हो, बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्त निगम द्वारा अल्पसंख्यकों के स्वरोजगार हेतु ऋण की व्यवस्था हो – ये तमाम कार्य श्री नीतीश कुमार ने ही किए। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का जो बजट 2004-05 में मात्र 3.45 करोड़ रु. था, वो 2022-23 में 200 गुणा से भी अधिक बढ़कर 700 करोड़ रु. हो गया। हाजी मोहम्मद परवेज सिद्दीकी ने आगे कहा कि श्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में तालीमी मरकज द्वारा अल्पसंख्यक बच्चों के लिए प्रारंभिक शिक्षा की व्यवस्था, मदरसों का आधुनिकीकरण, अल्पसंख्यक समाज की बेटियों के व्यावसायिक कौशल के लिए ‘हुनर’ एवं ‘औजार’ कार्यक्रम, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत यूपीएससी एवं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर क्रमश: 1 लाख एवं 50 हजार की प्रोत्साहन राशि, उद्यमी योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की लम्बी फेहरिस्त है। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार में साम्प्रदायिक दंगे की एक भी घटना नहीं हुई और कब्रिस्तानों की घेराबंदी जैसे कार्य मील के पत्थर साबित हुए। हाजी मो. परवेज सिद्दीकी ने कहा कि अकलियतों का मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से बड़ा हिमायती कोई नहीं। “अकलियती बेदारी कारवां” के तहत अकलियतों के जीवन-स्तर को सुधारने और उन्हें विकास की मुख्यधारा में लाने वाली तमाम योजनाओं की जानकारी जन-जन तक तक पहुँचाई जाएंगी और उन्हें जागरुक किया जाएगा। पहले चरण में यह यात्रा सीमांचल के चार जिलों - पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज - से होकर गुजरेगी।

अपर मुख्य सचिव,शिक्षा विभाग, बिहार सरकार का किशनगंज भ्रमण. बीपीएससी टीआरइ 1 और 2 द्वारा चयनित शिक्षकों से लिया फीडबैक, शिक्षा कार्यालय और विद्यालयो में इंफ्रास्ट्रक्चर पर दिया जोर, प्रशिक्षुओं को स्पष्ट कहा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में पढ़ाना होगा ,महिला प्रशिक्षुओं से स्कूटी सीखने पर जानकारी लिया और सभी शिक्षको का उत्साहवर्धन किया है। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बीपीएससी के द्वारा शिक्षको की नियुक्ति और उनके योगदान के उपरांत सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बच्चो का नियमित विद्यालय आना प्रारंभ हुआ है ,जो काफी प्रसंसनीय है।उन्होंने डायट में प्रशिक्षुओं से फीडबैक लेने के क्रम में शिक्षा विभाग के प्रयास पर जानकारी दी। आगामी शिक्षक नियुक्ति टीआरइ 3 और 4 जल्द प्रारंभ करने की बात कही है। सभी प्रशिक्षु शिक्षक को अपना आवंटित विद्यालय अवश्य देख लेने को कहा और विद्यालय में बच्चों की सुविधा यथा बेंच,डेस्क ,शौचालय ,भवन निश्चित रूप से उपलब्धता पर जोर दिया। शिक्षको को अपना मनोबल ऊंचा रखने तथा पढ़ाई का कार्य करने पर ध्यान देने का निर्देश दिया। डायट की व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता व्यक्त किया। प्रशिक्षु शिक्षकों ने काफी गर्मजोशी से अपर मुख्य सचिव का स्वागत किया। अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने कई विद्यालय का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय बस्ताकोला,कोचाधामन में अपर मुख्य सचिव पहुंचे।विद्यालय के प्रधानाध्यापक से पठन पाठन पर जानकारी लिया तथा बच्चो से कई जानकारियां ली।उत्क्रमित मध्य विद्यालय,मोहनमारी का भी निरीक्षण किया गया। यहां उन्होंने एमडीएम को भी देखा तथा विद्यालय में बच्चो की उपस्थिति और शिक्षा के स्तर का अवलोकन किया। साथ में डीएम तुषार सिंगला,जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार व अन्य मौजूद रहें।

किशनगंज, पोठिया प्रखंड अंतर्गत छत्तरगाछ पंचायत मे हर बार की तरह इस बार भी युवा एकता संगठन के अध्यक्ष बिट्टू और उसके सभी साथी द्वारा मिलकर इस ठण्ड को देखते हुए जरुरत मंदों मे स्वेटर वितरण किया गया एवं गरीबों का दिलों का हौसला बुलंद किया जैसे कि युवा एकता संगठन के सदस्य परवेज, भाई मुंतज़िर, भाई मोहतिम, भाई फ़याज़, भाई अरुण, भाई जमशेद, भाई महासचिव मासूम भाई, सचिन, साहिल भाई, अकबर भाई, मुंतखा भाई, एवं युवा एकता संगठन ग्रुप के अध्यक्ष बिट्टू ने कहा युवा एकता संगठन के बहुत युवा साथी हैं कि मेरा साथ देकर मेरे हौसलों को बुलंद रखे हैं और मैं यह काम कर सकता हूं और भी हमारे ग्रुप के साथी संगठन से जुड़े हैं सब ऐसे ही अगर मदद करते रहें तो इंशाअल्लाह हमारा ग्रुप बहुत आगे जाएगा और बहुत अच्छा काम करेगा गरीबों का मसीहा बनके रहेगा आप सभी लोगों से निवेदन पूर्वक कहना है कि हम और हमारा संगठन हर जरुरत मंदों के हर कार्य में अपना योगदान देने की हर मुम्मकीन कोशिस करेंगे!

कोचाधामन- बिशनपुर पावर सब स्टेशन से हल्दीखोड़ा फीडर में रोकी गई बिजली सप्लाई, चोपड़ाबुखारी चौक पर मेन लाइन को शिफ्ट करने के लिए कुछ घंटों के लिए रोकी गई बिजली सप्लाई

Transcript Unavailable.

किशनगंज जिला बहादुरगंज प्रखंड लोहागाड़ा सिंघिया के बच्चे बचियाँ (फोकानिया) परीक्षा देने जाने के कर्म में किशनगंज जा रहे थे रास्ते में डेरामारी के पास ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर बच्चों को हल्की चोट आई है !

किशनगंज के स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी स्टूडेंट्स और टीचरों के लिए सिरदर्दी का कारण बना हुआ है |पोठिया के अपग्रेड माध्यमिक स्कूल दामलबाड़ी का यही हाल है। जहां बाथरुम फटेहाल है, चहारदीवारी नहीं है, इसके अलावा पीने के लिए पानी तक की व्यवस्था नहीं है। इस आलीशान स्कूल भवन का निर्माण कार्य भी जैसे तैसे किया गया है। टीचरों का कहना है कि न बाथरुम न टॉयलेट की व्यवस्था है। आखिर दिनभर टीचर और बच्चे करे तो क्या करे। जिस पर शिक्षा विभाग को तुरंत ठोस कदम उठाने की जरुरत है।

Transcript Unavailable.

रेल मंत्रालय द्वारा न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच किशनगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की परिचालन का प्रस्ताव है। आशा है कि शीघ्र ही न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच किशनगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुभारंभ होगा। माननीय किशनगंज सांसद डॉ० मो० जावेद आजाद कई बार इस ट्रेन के परिचालन की मांग केंद्रीय रेल मंत्री से कर चुके हैं।

किशनगंज जिले अंतर्गत अपने निज आवास कठामठा में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निष्पादन करने हेतु कोचाधामन विधायक प्रतिनिधी इमतियाज असफी ने जनता दरबार का किया आयोजन,जिसके तहत लायतोर के ग्रामीणों ने हर वर्ष हो रहे नदी कटाव संबंधित समस्याओं से कराया अवगत,जिसको लेकर विधायक प्रतिनिधि ने जल्द नदी में बांध बनवाने का दिया आश्वासन