Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
खबरें फटाफट-04-दिसंबर 2023-सीमांचल मोबाइल वाणी नमस्कार में धीरज सिन्हा सामुदायिक संवादाता किशनगंज लेकर आया हूं खबरें फटाफट की ताजा कार्यक्रम तो चलिए शुरू करते हैं। 1.नजरपुर गांव में पिछले 2 दिन से नही आ रहा है शुद्ध पेयजल कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत नजरपुर गांव में पिछले 2 दिन से नही आ रहा है नल जल अभियान के तहत शुद्ध पेयजल वहीं ग्रामीण यह कहना है कि ऐसी समस्या आए दिन आती रहती है जिस कारण वहां के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए काफी समस्या होती है। 2.बहिकोल हाट स्तिथ सड़क जर्जर कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के बहिकोल हाट स्तिथ सड़क बहुत जर्जर होने से सड़क में आवागमन में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़़ता है स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़क की जल्द से जल्द सड़क मरम्मति का कार्य किया जाए। इसी के साथ खबरें फटाफट की कार्यक्रम को करते हैं समाप्त मुझे दीजिए इजाजत,सुनते रहे सीमांचल मोबाइल वाणी।
नमस्कार में धीरज सिन्हा सामुदायिक संवादाता किशनगंज लेकर आया हूं खबरें फटाफट की ताजा कार्यक्रम तो चलिए शुरू करते हैं।
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत सुन्दरबाड़ी पंचायत के टूपामारी वार्ड संख्या 06 में नाला का बहुत ही जरूरत है जिससे ग्रामीण को पानी खीचकर आना जाना करना पड़ता है ग्रामीणों ने जल्द नाला निर्माण का किया माँग
जिला पदाधिकारी, किशनगंज,, तुषार सिंगला की अध्यक्षता में बुडको, एलईओ एवं चारों नगर निकाय के साथ शहरी विकास की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई, बैठक में शहरी विकास के संबधित सभी नगर निकाय की योजनाओ , सौंदर्यीकरण ,नागरिक सुविधा उपलब्धता पर गहन समीक्षा की गई।
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के मोहम्मदनगर पंचायत अंतर्गत स्थित सज्जाद के घर से कंटू आलम घर तक जाने वाले सड़क काफी जर्जर हो गया हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत दिनों से सड़क काफी खराब हो चुका है साथ ही आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसपर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है
कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत महियारपुर पंचायत के परिहालपुर के ग्रामीणों ने नाला मरमती की माँग किया था आज से नाला मरमती शुरू हो गया है सभी ग्रामीणों ने मोबाइल वाणी का आभार व्यक्त किया।
खबरें फटाफट-02 नवंबर 2023-सीमांचल मोबाइल वाणी नमस्कार में धीरज सिन्हा सामुदायिक संवादाता किशनगंज लेकर आया हूं खबरें फटाफट की ताजा कार्यक्रम तो चलिए शुरू करते हैं। 1.ग्रामीण ने की स्ट्रीट लाइट को ठीक करने की माँग। कोचाधामन प्रखंड के पुरणदाह पंचायत अंतर्गत दोघरिया वार्ड नo 03 मैं पिछले 5 दिन से सौलर स्ट्रीट लाइट खराब है ग्रामीणों ने इसकी सूचना वार्ड सदस्य को दी पर वार्ड सदस्य ने कुछ ध्यान नहीं दिया सभी ग्रामीण ने किया लाइट को ठीक करने की माँग। 2.लायतोर गांव में पिछले 2 दिन से नही आ रहा है शुद्ध पेयजल किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत लायतोर गांव में पिछले 2 दिन से नही आ रहा है नल जल अभियान के तहत शुद्ध पेयजल वहीं ग्रामीण का यह कहना है कि ऐसी समस्या आए दिन आती रहती है जिस कारण वहाँ के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए काफी समस्या होती है। इसी के साथ खबरें फटाफट की कार्यक्रम को करते हैं समाप्त मुझे दीजिए इजाजत,सुनते रहे सीमांचल मोबाइल वाणी।
खबरें फटाफट-03 नवंबर 2023-सीमांचल मोबाइल वाणी नमस्कार में धीरज सिन्हा सामुदायिक संवादाता किशनगंज लेकर आया हूं खबरें फटाफट की ताजा कार्यक्रम तो चलिए शुरू करते हैं। 1.ग्रामीण ने की पुल बनाने की मांग। कोचाधामन पंचायत के कोचाधामन गाँव में पिछले कई साल से ग्रामीणों ने पुल की मांग किया है पर गाँव को जोड़ने के लिए पुल की बहुत ही आवश्यक है ग्रामीण ने जल्द पुल बनाने की मांग की है। 2.सड़क की मरम्मति का कार्य की मांग कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मज़कुरी पंचायत के मज़कूरी जाने वाली सड़क में जगह-जगह खराब हो गए हैं जिससे ग्रामीण को आवगमन मैं काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और आए दिन दुर्घनाएं भी होते रहते हैं इसलिए स्थानीय लोगों की माँग है जल्द से जल्द सड़क की मरम्मति का कार्य किया जाए। इसी के साथ खबरें फटाफट की कार्यक्रम को करते हैं समाप्त मुझे दीजिए इजाजत,सुनते रहे सीमांचल मोबाइल वाणी।