Transcript Unavailable.

जिला किशनगंज बहादुरगंज कॉलेज चौक इमाम नगर लिटिल एंजेल स्कूल में वार्षिक परीक्षा हो रहे हैं और बच्चे शांति पूर्वक परीक्षा दे रहे हैं। इस स्कूल का नए सत्र नया नामांकन अप्रैल माह से शुरू हो रही है।

आगामी लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर किशनगंज जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में अर्धसैनिक बल बीएसएफ व किशनगंज पुलिस द्वारा विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु किया जा रहा फ्लैग मार्च

दिघलबैंक पंचायत सरकार भवन का का शिलान्यास मुखिया पुनम देवी एवं स्थानीय ग्रामीणों ने किया विधिवत रूप से पुजा-अर्चना कर कार्य प्रारम्भ किया गया।* पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के निर्देशनुसार ग्राम पंचायत दिघलबैंक पंचायत के हरुवाडांगा में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास स्थानीय मुखिया पुनम देवी एवं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा विधिवत रूप से पुजा अर्चना कर कार्य प्रारम्भ करवाया गया, माननीय मुखिया पुनम देवी ने बताया कि बहुत जल्द दिघलबैंक पंचायत में भी मॉडल पंचायत सचिवालय(पंचायत सरकार भवन ) बन कर तैयार हो जायेगा, जहाँ पंचायतवासी पंचायत सचिवालय पहुंच कर ही अपने कार्यों का निष्पादन करवा पाएंगे, पंचायत सचिवालय में पंचायत स्तरीय सभी कर्मी यथा मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, राजस्व कर्मचारी, किसान सलाहकार, कार्यपालक सहायक सहित ग्राम कचहरी के सभी लोंग उपस्थित रहेंगे,सचिवालय में जाति, निवासी, आय, राशन कार्ड, वृद्धजन पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन इत्यादि का आवेदन कर सकतें हैं, पंचायत सरकार भवन में एक बैंक एवं एक CSC का आउटलेट भी होगा जहाँ लोंग अन्य डिजिटल सेवा का भी लाभ लें सकेंगे, मुखिया पुनम देवी ने कहा कि पंचायत सरकार भवन अति शीघ्र बनें एवं कार्य गुणवत्ता पुर्ण हो इस पर समस्त पंचायत के लोगों कों विशेष ध्यान देने कि आवश्यकता हैं, पंचायत सरकार भवन निर्माण में संवेदक द्वारा किसी प्रकार कि अनियमित्तता बर्दास्त नहीं किया जागेगा, शिलान्यास कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह, उप मुखिया राजीव राय, पंच सदस्य पवन कुमार राय, भानु चौबे, संतोष साह,संजय अग्रवाल, राजेश कुमार, मुजाहिदुल इश्लाम, अजय कुमार गुप्ता सहित दर्जनों महिलाये उपस्थित थी।

Transcript Unavailable.

किशनगंज जिला में अब तक 17 फर्जी शिक्षकों की हुई पहचान सक्षमता परीक्षा के दौरान ऐसे शिक्षक आए पकड़ में

लगातार बिना सेवा भाव एम्स किशनगंज दिघलबैंक के संगठन जरूरतमंद लोगों के बीच में जाकर मदद करते हैं,जरूरत पड़ने पर यह लोग अपने ब्लड भी डोनेट करते हैं। जो समाज में बेहद एक सकारात्मक कार्य कर रहे हैं।

आज दिनांक 08/03/2024 को अमोर के माननीय विधायक सह प्रदेश अध्यक्ष AIMIM, किशनगंज बिहार जनाब अख्तरुल इमान चार सड़कों का शिलान्यास किए। इस मौके से पंचायत प्रतिनिधि सहित आमजन भी मौजूद रहे 1- शीशाबाड़ी पंचायत अंतर्गत दोमोहनी गाँव में PCC सड़क का शिलान्यास 2- नन्दनया पंचायत अंतर्गत Al Hayat स्कूल के निकट PCC सड़क का शिलान्यास 3- चंदेल पंचायत अंतर्गत तेतलिया गाँव में मदरसा के निकट PCC सड़क का शिलान्यास 4- चंदवार पंचायत अंतर्गत नारायण चौक से बोचागारी गाँव जाने वाली सड़क में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़क का शिलान्यास । इस सड़क के निर्माण के पिछले 30 सालों से लोगों की माँग थी लेकिन किशनगंज अख्तरूल इमाम विधायक अमोर 03 साल के निरंतर प्रयास से यह काम आज प्रारंभ हो पाया । जिसको लेकर आज ग्रामीणों में काफी खुशी थी और ग्रामीणों ने एक स्वर में विधायक जी का शुक्रिया अदा किया

 बिहार के किशनगंज सीट को लेकर जेडीयू और भाजपा में फाइनल डील होना बाकी है लेकिन नीतीश कुमार के नेता ने बता दिया कि यह सीट किसके पाले में जाने वाली है। किशनगंज सीट मुस्लिम बाहुल इलाके में आती है। ऐसे में यहां समीकरण को देखते हुए डील होगी। बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज से अख्तरुल ईमान को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है।

किशनगंज: पोठिया के जगडूबा स्कूल के शिक्षक राहुल कुमार का डॉक्यूमेंट फर्जी निकला