बिहार राज्य के किशनगंज जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता शुभम ने स्थानीय किसान प्रणव कुमार से बातचीत की। जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि बढ़ती गर्मी से फसल जल रहे हैं। लेकिन सरकार की तरफ से कोई मुआवजा नहीं प्राप्त हुआ है। पहले मौसम अच्छा होता था। जिससे उपज भी अच्छी होती थी। लेकिन अभी तो खेत में पानी की समस्या के साथ साथ रासायनिक दवाओं का प्रयोग उपज को बढ़ा रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहे है। इसलिए सभी से निवेदन है की ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए। जिससे की पर्यावरण संतुलित रहे और खेती भी अच्छी होगी

बिहार राज्य के जिला किशनगंज से कुमार शुभम , की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से पोठिया निवासी प्रणव कुमार से हुई। प्रणव कुमार यह बताना चाहते है कि बारिश के कारण केला का खेती बर्बाद हो रहा है। गर्मी बहुत बढ़ गया है और गर्मी से बचने के लिए घर पर ज्यादा रहे , ठंडा पानी पीना चाहिए , जब जरूरत हो तब ही घर से बाहर निकले। हमलोगों को ज्यादा से ज्यादा पेंड़ पौधे लगाना चाहिए। आज कल खेती में खाद का ज्यादा प्रयोग होता है।

दिघलबैंक के पंचायत भवन में माननीय मुखिया पुनम देवी, थानाध्यक्ष श्री सुमेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह, उप मुखिया राजीव कुमार,पंचायत सचिव शशिकांत कुमार द्वारा विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय दुकानदार,ग्रामीण, ऑटो चालक उपस्थित थें, बैठक कों सम्बोधन करते हुए थानाध्यक्ष श्री सुमेश कुमार ने ऑटो चालकों एवं दुकानदारों कों सड़क किनारे वाहन लगाने से मना किया, सर्व सहमति से ऑटो स्टेण्ड कों सिंघिमारी-हरुवाडांगा मुख्य पथ से उप स्वास्थ्य केंद्र हरुवाडांगा के समीप स्थानांतरित किया गया, माननीय मुखिया ज़ी द्वारा सैरात कि भूमि पर अवस्थित हरुवाडांगा बजार के दुकानदारों का किराया 75 पैसे प्रति वर्ग फिट तय किया गया, मुखिया प्रतिनिधि गणेश सिंह द्वारा बताया गया कि अब बजार में 05 किलोग्राम से कम समाग्री लाने वालों पर किसी प्रकार का रेंट या बट्टी नहीं लगेगा।

किशनगंज डीएम तुषार सिंगला ने की शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा, मैराथन बैठक में डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को 9 सूत्रीय टास्क दिए, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और क्वालिटी फूड से किसी तरह की समझौता नहीं करने की हिदायत दी गई है, वहीं शिक्षकों की लेटलतीफी और बच्चों की हाजिरी को लेकर सख्त हिदायत दिए हैं

ठाकुरगंज किशनगंज एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निर्देशक सह विधान परिषद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल बिहार सरकार के मंत्री के रूप में लिया शपथ। किशनगंज जिला वासीयो में उत्साह का माहौल।

आज बायसी विधानसभा के मिलिक टोला हाट में अपने बायसी प्रखंड अध्यक्ष मंजर के साथ स्थानीय लोगो से अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जनसंपर्क करते युथ कांग्रेस कांग्रेस के पुर्व लोकसभा अध्यक्ष सरफराज खान रिंकु, अमौर _बायसी के चुनाव प्रभारी, हबीबबुर रहमान, ओबीसी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मुबारक हुसैन मौजूद रहे,,

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के सिंघिया पंचायत अंतर्गत स्थित मुख्य सड़क से लोहागड़ा हॉट तक जाने वाले सड़क काफी जर्जर हो गया हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत दिनों से सड़क काफी खराब हो चुका है साथ ही आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसपर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है

किशनगंज बहादुरगंज प्रखंड मोहम्मद नगर पंचायत के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद एवं बहादुरगंज के माननीय विधायक अंजार नईमी ने संयुक्त रूप से बहादुरगंज विधानसभा अंतर्गत पवना पुल खुदागंजचौक चिकबाड़ी से सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया जिसकी लंबाई 9.400 किलोमीटर सड़क 529.420 लाख की लागत से निर्माण कार्य होगा स्थानीय युवा कांग्रेस नेता रोहित कुमार सिन्हा मौजूद रहा

किशनगंज: बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र की मोहम्मद नगरपंचायत के वार्ड नंबर 6 केलाबाड़ी गांव में आग लगने के कारण घटना में कई घर जलकर राख, हादसे में दर्जन मवेशी की मौत, हो गया है काफी लाखों का नुकसान बताया जा रहा है केलाबाड़ी के रहनेवाली शमशाद आलम के घर पर अचानक आग लगने के कारण शमशाद ने बताया कि वह बहुत गरीब परिवार से इस घटनाओं की उनको काफी नुकसान हुआ है जिला प्रशासन से मुआवजा के मांग किया है

किशनगंज -पौआखाली नगर पंचायत से सटे केलाबाड़ी गांव में लगी आग,डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू,मौके पर दमकल मौजूद।