दिघलबैंक के पंचायत भवन में माननीय मुखिया पुनम देवी, थानाध्यक्ष श्री सुमेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह, उप मुखिया राजीव कुमार,पंचायत सचिव शशिकांत कुमार द्वारा विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय दुकानदार,ग्रामीण, ऑटो चालक उपस्थित थें, बैठक कों सम्बोधन करते हुए थानाध्यक्ष श्री सुमेश कुमार ने ऑटो चालकों एवं दुकानदारों कों सड़क किनारे वाहन लगाने से मना किया, सर्व सहमति से ऑटो स्टेण्ड कों सिंघिमारी-हरुवाडांगा मुख्य पथ से उप स्वास्थ्य केंद्र हरुवाडांगा के समीप स्थानांतरित किया गया, माननीय मुखिया ज़ी द्वारा सैरात कि भूमि पर अवस्थित हरुवाडांगा बजार के दुकानदारों का किराया 75 पैसे प्रति वर्ग फिट तय किया गया, मुखिया प्रतिनिधि गणेश सिंह द्वारा बताया गया कि अब बजार में 05 किलोग्राम से कम समाग्री लाने वालों पर किसी प्रकार का रेंट या बट्टी नहीं लगेगा।