बिहार के किशनगंज सीट को लेकर जेडीयू और भाजपा में फाइनल डील होना बाकी है लेकिन नीतीश कुमार के नेता ने बता दिया कि यह सीट किसके पाले में जाने वाली है। किशनगंज सीट मुस्लिम बाहुल इलाके में आती है। ऐसे में यहां समीकरण को देखते हुए डील होगी। बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज से अख्तरुल ईमान को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है।

किशनगंज: पोठिया के जगडूबा स्कूल के शिक्षक राहुल कुमार का डॉक्यूमेंट फर्जी निकला

बिहार सक्षमता परीक्षा के लिए 2 लाख 21 हजार 2 सौ 55 लोगों ने आवेदन किया, किशनगंज से 4475, अररिया से 7385, सुपौल से 5613, कटिहार से 5629 औऱ पूर्णिया से 5821 नियोजित शिक्षकों ने भरा फॉर्म

ठाकुरगंज भेलागुड़ी के निवासी जिला परिषद प्रतिनिधि अब्दुल गनी साहब के साहेबजादे के शादी समाहरोह में पहुँचेl इंजीनियर नासिक नादिर ज़िला परिषद् सह ज़िला अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी (लो0), किशनगंज बिहार

किशनगंज: डीएम के द्वारा बिहार लघु उद्यमी योजना के पांच लाभुकों को ऋण वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वीसी. के माध्यम से 447 करोड़ की लागत से 33 परियोजना का लोकार्पण एवं 621 करोड़ की लागत से 42 परियोजना का शिलान्यास किया गया। तत्पश्चात वित्त चित्र का लोकार्पण किया गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वीसी के माध्यम से पूरे बिहार में उद्योग विभाग के द्वारा क्रियान्वित बिहार लघु उद्यमी योजना के अन्तर्गत चयनित 40 हजार लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि 50 हजार विमुक्त कर कार्य काशुभारंभ किया गया।इसी क्रम में किशनगंज जिलान्तर्गत चयनित 650 लाभूकों में से जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा 50 हजार की राशि का सांकेतिक चेक प्रदान कर जिले में योजना का शुभारंभ किया गया। विदित हो के योजना के अन्तर्गत कुल 2 लाख की राशि लघु उद्यम की स्थापना हेतु 3 किस्तों में प्रदान किए जाने का प्रावधान है।विमुक्त राशि सीधे लाभुकों के खाते में हस्तान्तरित होगी। योजना का लाभ पाने वाले लाभुक अनवर हक, जमील अख्तर, रितिक कुमार, कंचन देवी, उषा देवी सभी को 50,000 - 50,000 की राशि दी गई।

दिघलबैंक| गंधर्वडांगा थाना पुलिस ने अवैध शराब के कार्रवाई करते हुए ताराबाड़ी गांव के एक घर से अंग्रेजी शराब की 57 बोतलों को जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। छापेमारी में ताराबाड़ी निवासी 25 वर्षीय रामदेव कुमार पिता शिव पंडित लाल के घर से पुआल के ढेर में छुपा रखे शराब जब्त किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला किशनगंज पदाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों का साथ बैठक किया। डीएम ने बताया कि 22 जनवरी 2024 के बाद 5308 आवेदन फॉर्म 6 के और 3422 आवेदन फॉर्म 8 के मिले है। इन सब पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं अगर किसी दिव्यांग मतदाता का पीडब्ल्यूडी के रूप में नामित नहीं हुए है तो वह सक्षम एप के माध्यम से जुड़ सकते है। निर्वाचन के दौरान उन्हें दिव्यांगजन की सुविधा दी जाएगी। फिलहाल जिला में लगभग 15 हजार दिव्यांगजन नामित मतदाता है।

किशनगंज के +2 प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय ठाकुरगंज में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन, डिस्पोजल मशीन और पैड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसका आयोजन 19 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने स्वर्ण जीत शर्मा कमांडेंट के निर्देश पर किया। कार्यक्रम की शुरुआत सहायक कमांडेंट सुनील कुमार ने किया।