बहादुरगजं प्रखंड अंतर्गत स्थित चिकाबाड़ी पंचायत के डाला में विधायक मोहम्मद अंजार नईमी ने लोगों के बीच जाकर उनसे मुलाकात की है साथ ही ग्रामीणों के समस्याओं को सुना है वही इस दौरान डाला के बारे में भी चर्चा की है।
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत बिशनपुर पंचायत के बिशनपुर बस्ती वार्ड संख्या 07 मे नाला का बहुत ही खराब स्थिति है ग्राम वासी ने किया जल्द नाला साफ सफाई का माँग किया
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत हल्दिखोरा पंचायत के चोपड़ाबुखारी मुख्य सड़क की स्तिथि बहुत खराब है। वहीं ग्रामीण का यह कहना है कि सड़क बनने के 2 साल के अंदर ही सड़क का हाल ऐसा हो गया है लेकिन सड़क को ठीक नही किया गया। जिस कारण बरसात के दिनों में पानी जमने से काफी समस्या हो रही है जिस कारण वहाँ के ग्रामीण हैं सड़क से काफी परेशान है।
बगलबाड़ी पंचायत अंतर्गत मस्जिदगर वार्ड नo 06 मैं पिछले 4 दिन से सौलर स्ट्रीट लाइट खराब थी ग्रामीणों ने इसकी सूचना मोबाइल वाणी के सामुदायिक संवाददाता को दी थी और आज से सोलर स्ट्रीट लाइट को ठीक हो गया है सभी ग्रामीणों ने मोबाइल वाणी के सामुदायिक संवाददाता का आभार व्यक्त किया।
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत सराय गांव में पिछले 4 दिन से नही आ रहा है नल जल अभियान के तहत शुद्ध पेयजल वहीं ग्रामीण का यह कहना है कि ऐसी समस्या आए दिन आती रहती है जिस कारण वहाँ के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए काफी समस्या होती है।
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अपने निज आवास बिरवा में जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर ने किया जनता दरबार का आयोजन सुनी जनसमस्याएं।
बहादुरगजं प्रखंड क्षेत्र के मोहम्मद नगर पंचायत वार्ड नंबर 1 से 3 तक नल जल योजना अंतर्गत खराब होने के कारण कहीं दिनों से पानी नहीं आ रहे हैं ग्रामीण का कहना है कि शुद्ध पानी का बहुत जरूरी है सरकार से मांग किया है जल्दी से ठीक किया जाए
वार्षिक खेल कार्यक्रम, 2023-24* अंतर्गत राज्य स्तरीय विद्यालय शतरंज(बालक) प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 26 नवंबर को खेल भवन में किया जा रहा है, खेल भवन में प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम तुषार सिंगला के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, मौके पर डीडीसी स्पर्श गुप्ता, माननीय विधायक किशनगंज इसरारूल हुसैन एवम अन्य पदाधिकारी तथा गणमान्य अतिथि, प्रतिभागी उपस्थित रहे।
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के मोहम्मद नगर पंचायत अंतर्गत नारियलबाड़ी आदिवासी टोला मैनरोड से स्कूल तक जाने के सड़क काफी जर्जर हो गया है ग्रामीण लोगों का कहना है बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसपर ध्यान देने का आवश्यकता जरूरी है
बिहार राज्य के किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत हिम्मतनगर पंचायत के पिपला में मुख्यमंत्री जी का महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना केवल शोभा की वस्तु बनी हुई है पंचायत के किसी भी नल में नही आ रहा है पानी। पंचायत के लोगों की माँग है कि नलों में शुद्ध पानी का सप्लाई जल्द से जल्द किया जाए।