बहादुरगजं प्रखंड अंतर्गत स्थित रामगंच पंचायत रामगंच खैखाट के बीच में पुल दब जाने के कारण ने लोगों के साथ आने जाने के बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों कहना है कि बहुत दिनों से दब गया है।

पटना में नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा जिलाधिकारी, किशनगंज, तुषार सिंगला को मद्य निषेध पदक से सम्मानित किया गया, उक्त सम्मान मद्य निषेध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला को प्रदान किया गया है, मौके पर डीएम तुषार सिंगला को माननीय मुख्यमंत्री ने सम्मान चिन्ह, प्रशस्त्री पत्र और मद्य निषेध पदक प्रदान किये ।

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के मोहम्मदनगर पंचायत अंतर्गत स्थित मंजर आलम घर से सज्जू वार्ड सदस्य तक जाने वाले सड़क काफी जर्जर हो गया हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत दिनों से सड़क काफी खराब हो चुका है साथ ही आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसपर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है।

कठामठा: जिला स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ किशनगंज का एक शिष्टमंडल कोचाधामन विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल जनाब अल्हाज इजहार असफी साहब से उनके आवास में पहुंचकर एक ज्ञापन सौंप। इन लोगों का मांग स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छता कर्मी का मानदेय में बढ़ोतरी, ससमय मानदेय का भुगतान, मानदेय का भुगतान पंचायत से हटाकर प्रखण्ड या जिला से कराया जाए। विधायक जी आश्वस्त किए कि आप लोगों के जायज मांग को सरकार के समक्ष रखेंगे।

बिहार राज्य के किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत मोधो पंचायत के चुनामारी वार्ड संख्या 09 में नाला का बहुत ही जरूरत है जिससे ग्रामीण को पानी खीचकर आना जाना करना पड़ता है ग्रामीणों ने जल्द नाला निर्माण का किया माँग

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के मोहम्मदनगर पंचायत अंतर्गत स्थित नारियलबाड़ी से हाजी कुमिया तक जाने वाले सड़क काफी जर्जर हो गया हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत दिनों से सड़क काफी खराब हो चुका है साथ ही आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसपर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है

बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत खुदागंज चौक आगामी चुनाव लेकर लोगों से मुलाकात की है रोहित कुमार कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष लोगों के बीच जाकर कहीं समस्याओं को सुनो और पंचायत के बारे में भी चर्चा की है

बिहार राज्य के किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मज़कुरी पंचायत के मज़कूरी जाने वाली सड़क में जगह-जगह खराब हो गए हैं जिससे ग्रामीण को आवगमन मैं काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और आए दिन दुर्घनाएं भी होते रहते हैं इसलिए स्थानीय लोगों की माँग है जल्द से जल्द सड़क की मरम्मति का कार्य किया जाए।

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत सोन्था पंचायत के वार्ड नo 07 पुनास में मुख्यमंत्री जी का महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना केवल शोभा की वस्तु बनी हुई है पंचायत के ज्यादा तर नल में नहीं आ रहा है पानी पंचायत के लोगों की मांग है कि नलों में शुद्ध पानी का सप्लाई जल्द से जल्द किया जाए।

किशनगंज जिले अंतगर्त अपने निज आवास किशनगंज में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निष्पादन करने हेतु कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने जनता दरबार का किया आयोजन, जिसके तहत बलिया के ग्रामीणों ने हर वर्ष हो रहे नदी कटाव संबंधित समस्याओं से कराया अवगत, जिसको लेकर पूर्व विधायक ने जल्द नदी में बांध बनवाने का दिया आस्वासन।