किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत नजरपुर पंचायत के वार्ड नo 02 धनसोना में मुख्यमंत्री जी का महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना केवल शोभा की वस्तु बनी हुई है पंचायत के ज्यादा तर नल में नहीं आ रहा है पानी पंचायत के लोगों की मांग है कि नलों में शुद्ध पानी का सप्लाई जल्द से जल्द किया जाए।
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत सुन्दरबाड़ी पंचायत के कॉलेज टोला गाँव में पिछले कई साल से ग्रामीणों ने पुल की मांग किया है पर गाँव को जोड़ने के लिए पुल की बहुत ही आवश्यक है ग्रामीण ने जल्द पुल बनाने की मांग की है
किशनगंज जिले अंतगर्त अपने निज आवास किशनगंज में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निष्पादन करने हेतु कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने जनता दरबार का किया आयोजन, जिसके तहत चरघरिया के ग्रामीणों ने हर वर्ष हो रहे नदी कटाव संबंधित समस्याओं से कराया अवगत, जिसको लेकर पूर्व विधायक ने जल्द नदी में बांध बनवाने का दिया आस्वासन।
किशनगंज के जनता कन्हैयाबाड़ी के पास सड़क हादसा, ट्रक और बाइक की टक्कर में दो लोग जख्मी, बादल और भोला के रुप में हुई पहचान, नाजुक हालत में दोनों को भेजा गया सदर अस्पताल
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के मोहम्मदनगर पंचायत अंतर्गत स्थित मैन रोड से गुड्डू आलम तक जाने वाले सड़क मिट्टी दिया जा रहा है काफी जर्जर हो गया था स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत दिनों से सड़क काफी खराब हो चुका था साथ ही आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था
माननीय अध्यक्षा,जिला परिषद,किशनगंज,श्रीमती नुदरत महजबीं जी आज सम्राट अशोक भवन, खगड़ा, किशनगंज में जिला पदाधिकारी महोदय श्री तुषार सिंगला जी की अध्यक्षता में किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र की विकासात्मक कार्य एवं शहर में शांति व्यवस्था को बनाए रखने की निमित एक परिचर्चा बैठक में शामिल हुई। उक्त बैठक में नगर परिषद के अध्यक्ष, नगर परिषद के पार्षदगण, नागरिक एकता मंच के सदस्य एवं जिले के कई संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कोचाधामन प्रखंड के नजरपुर पंचायत अंतर्गत बूढ़ीमारी वार्ड नo 02 मैं पिछले 5 दिन से सौलर स्ट्रीट लाइट खराब है ग्रामीणों ने इसकी सूचना वार्ड सदस्य को दी पर वार्ड सदस्य ने कुछ ध्यान नहीं दिया सभी ग्रामीण ने किया लाइट को ठीक करने की माँग।
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के चिरागली चौक स्तिथ सड़क बहुत जर्जर होने से बारिश होने के बाद सड़क में आवगमन में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है स्थानीय लोगों की माँग है कि सड़क की जल्द से जल्द सड़क मरम्मति का कार्य किया जाए।
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत डोरिया गांव में पिछले 7 दिन से नही आ रहा है नल जल अभियान के तहत शुद्ध पेयजल वहीं ग्रामीण का यह कहना है कि ऐसी समस्या आए दिन आती रहती है जिस कारण वहाँ के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए काफी समस्या होती है।
किशनगंज जिले अंतर्गत अपने निज आवास कठामठा में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निष्पादन करने हेतु कोचाधामन विधायक प्रतिनिधी इमतियाज असफी ने जनता दरबार का किया आयोजन,जिसके तहत पोखरिया के ग्रामीणों ने हर वर्ष हो रहे नदी कटाव संबंधित समस्याओं से कराया अवगत,जिसको लेकर विधायक प्रतिनिधि ने जल्द नदी में बांध बनवाने का दिया आश्वासन