थाना अध्यक्ष ने बताया कि शांति पूर्ण तरीके से व्यवस्था बनाए रखने के लिए

सड़क पुल पुलिया हो रहे हैं जर्जर प्रशासन बेखबर,ओवरलोडेड ट्रक का परिचालन से ग्रामीणों में काफी अफरा तफरी प्रशासन से मदद की मांग

थाना अध्यक्ष के द्वारा दर्जनों दुकानों को आग से बचा लिया गया

लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

किशनगंज में रसोईया संघ का रोड जाम, एसडीएम ने मौके पर पहुंच कर लोगों से की बातचीत और ट्रैफिक कराया सामान्य, अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे थे रसोइया

किशनगंज जिले अन्तर्गत अपने निज आवास बिरवा में लोगों की समस्याएं सुनकर उसका निष्पादन करने हेतु क्षेत्र सं० 10 जिला पार्षद नासिक नादिर ने जनता दरबार का किया आयोजन जिसके तहत रहमतपारा के ग्रामीणों ने समुदायक सौचालय से सम्बंधित समस्याओं से कराया अवगत जिसको लेकर जिला परिषद ने जल्द सौचालय बनवाने का दिया आस्वासन।

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत सेहनगांव में पिछले 3 दिन से नही आ रहा है नल जल अभियान के तहत शुद्ध पेयजल वहीं ग्रामीण का यह कहना है कि ऐसी समस्या आए दिन आती रहती है जिस कारण वहाँ के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए काफी समस्या होती है।

बहादुरगजं प्रखंड अंतर्गत स्थित बहादुरगंज नगर पंचायत में सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आजा़द ने लोगों के बीच जाकर उनसे मुलाकात की है साथ ही ग्रामीणों के समस्याओं को सुना है। वही इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्य रूप से नगर पंचायत के बारे में भी सांसद से चर्चा किया है।

जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को पत्र भेजकर कर किशनगंज जिले में वर्तमान में कार्यरत अरवा एवं उसना मिलों के अनुसार सीएमआर का लक्ष्य निर्धारित करने का आग्रह किया।

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मज़कुरी पंचायत के लायतोर मुख्य सड़क से हमीद के घर तक सड़क की स्तिथि बहुत खराब है। वहीं ग्रामीण का यह कहना है कि सड़क बनने के 3 साल के अंदर ही सड़क का हाल ऐसा हो गया है लेकिन सड़क को ठीक नही किया गया। जिस कारण बरसात के दिनों में पानी जमने से काफी समस्या हो रही है जिस कारण वहाँ के ग्रामीण हैं सड़क से काफी परेशान है।