बिहार राज्य के किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत पुरणदाह पंचायत के दोघरिया में नाला की बहुत ही खराब स्थिति है जिससे ग्रामीण को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और वातावरण में भी बहुत ही प्रभाव पड़ता है इसलिए ग्रामीणों का कहना है कि नाला का जल्द से जल्द मरम्मती किया जाए।
किशनगंज जिले अंतर्गत अपने निज आवास कठामठा में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निष्पादन करने हेतु कोचाधामन विधायक अल्हाज इज़हार असफी ने जनता दरबार का किया आयोजन,जिसके तहत मोधो के ग्रामीणों ने नाला से संबंधित समस्याओं से कराया अवगत,जिसको लेकर विधायक ने जल्द नाला बनवाने का दिया आश्वासन
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के बीरपुर हाट स्तिथ सड़क बहुत जर्जर होने से बारिश होने के बाद सड़क में आवगमन में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है स्थानीय लोगों की माँग है कि सड़क की जल्द से जल्द सड़क मरम्मति का कार्य किया जाए।
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के मोहम्मद नगर पंचायत अंतर्गत नारियलबाड़ी मैनरोड से स्कूल तक बच्चों को जाने के लिए सड़क नहीं होने के कारण बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसपर ध्यान देने का आवश्यकता जरूरी है मौजूद रहे महमूद आलम इश्तियाक राजा असगर आलम कहां है कि बच्चों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
खबरें फटाफट-24 नवंबर 2023-सीमांचल मोबाइल वाणी नमस्कार में धीरज सिन्हा सामुदायिक संवादाता किशनगंज लेकर आया हूं खबरें फटाफट की ताजा कार्यक्रम तो चलिए शुरू करते हैं। 1.डेंगबस्ती से खानाबड़ी मैनरोड तक जाने वाले सड़क काफी जर्जर बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के मोहम्मदनगर पंचायत अंतर्गत स्थित डेंगबस्ती से खानाबड़ी मैनरोड तक जाने वाले सड़क काफी जर्जर हो गया हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत दिनों से सड़क काफी खराब हो चुका है साथ ही आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसपर ध्यान देने की आवश्यकता है। 2.पश्चिम बस्ती कंटू टोला से संज्जू आलम घर तक जाने सड़क में पुल निर्माण की मांग बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के मोहम्मद नगर पंचायत अंतर्गत पश्चिम बस्ती कंटू टोला से संज्जू आलम घर तक जाने के लिए बीच में नदी होने के कारण बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण कहना है कि इसपर ध्यान देने का आवश्यकता जरूरी है। इसी के साथ खबरें फटाफट की कार्यक्रम को करते हैं समाप्त मुझे दीजिए इजाजत,सुनते रहे सीमांचल मोबाइल वाणी।
बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत शिवगंज बालूबाड़ी वार्ड नंबर 4 पाइप नल जल यही है बिहार का विकास लाखों तक खर्च करके सरकार ने घर घर तक नल देने का काम किया था मगर बिहार में इंजीनियर का कमाल देखिए नीचे में नाला ऊपर में पाइप सक्सेस नहीं होने के कारण कहीं नल विकार पड़े हुए हैं ना कहीं टूटी है ना कहां नल है
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के मोहम्मदनगर पंचायत अंतर्गत स्थित डेंगबस्ती से खानाबड़ी मैनरोड तक जाने वाले सड़क काफी जर्जर हो गया हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत दिनों से सड़क काफी खराब हो चुका है साथ ही आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसपर ध्यान देने की आवश्यकता है
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत मज़कुरी पंचायत के लायतोर वार्ड संख्या 02 में मुखिया द्वारा पेवर ब्लॉक का कार्य कराये जाने पर सभी ग्रामीण ने मुखिया का आभार प्रकट किया।
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के मोहम्मदनगर पंचायत अंतर्गत स्थित खरसेल से डाबर तक जाने वाले सड़क काफी जर्जर हो गया हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत दिनों से सड़क काफी खराब हो चुका है साथ ही आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसपर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है
बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत किसान के लिए खुशखबरी 9055 मक्का फसल के लिए बहुत अच्छी है किसान का कहना है कि एक बार लगाओ और किस्मत बदलो दाना का वजन शानदार उपज में दमदार है