बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के मोहम्मदनगर पंचायत अंतर्गत स्थित खुदागंज चौक से चिकबाड़ी तक जाने वाले सड़क काफी जर्जर हो गया हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत दिनों से सड़क काफी खराब हो चुका है साथ ही आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसपर को ध्यान देने की आवश्यकता है
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के मोहम्मदनगर पंचायत अंतर्गत स्थित शिवगंज बालूबाड़ी से खुदागंज चौक तक जाने वाले सड़क काफी जर्जर हो गया हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत दिनों से सड़क काफी खराब हो चुका है साथ ही आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसपर को ध्यान देने की आवश्यकता है
किशनगंज जिले अंतर्गत अपने निज आवास कठामठा में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निष्पादन करने हेतु कोचाधामन विधायक प्रतिनिधी इमतियाज असफी ने जनता दरबार का किया आयोजन,जिसके तहत बेरागपुर के ग्रामीणों ने सड़क संबंधित समस्याओं से कराया अवगत,जिसको लेकर विधायक प्रतिनिधि ने जल्द सड़क बनवाने का दिया आश्वासन
किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद किशनगंज के जिला पदाधिकारी श्री तुषार सिंगला जी से मिलकर किशनगंज जिला के विभिन्न मुद्दे पे बात की।माननीय सांसद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से सम्बंधित NGT के मामले,रमजान नदी के अतिक्रमण मुफ्त एवं, सौन्दर्यकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग के नाला और सर्विस रोड निर्माण, NGO के द्वारा स्कूलों में mdm से संबंधित शिकायत, विभिन्न प्रखंडो में अवस्थिति समुदायक स्वास्थ्य केंद्रों में बरती जारी अनिमीयताओ, ग्रमीण क्षेत्रों मे सड़क एवं पुल निर्माण,नगर परिषद की सड़कों के निर्माण में देरी एवं अधीक्षण अभियंता की पदस्थापन,नगर परिषद की साफ सफाई आदि मुद्दे पे बात चीत हुईं।
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के मोहम्मदनगर पंचायत अंतर्गत स्थित खुदागंज चौक उप केन्द्र के निरीक्षण कार्य मुखिया मोहम्मद मजेबूल रहमान ने दौरा किया स्थानीय लोगों कहां है इलाज करने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता था
किशनगंज डीएम तुषार सिंगला ने यातायात प्रबंधन को बेहतर करने के लिए बड़ी पहल की है। उन्होंने हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ रामपुर चेकपोस्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और फरिंगगोला इलाके कि भ्रमण किया और रेलिंग से लेकर ट्रैफिक सिग्नल के साथ साथ जेब्रा क्रॉसिंग लगाने के निर्देश दिए, इससे पहले जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की और पूर्व में आयोजित बैठक की कार्यवाही के अनुपालन से संबंधित समीक्षा करने के बाद प्राप्त प्रस्तावों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
*किशनगंज:* मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग बिहार तथा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के निदेशालोक में ‘‘नशामुक्त बिहार मिनी मैराथन’’ के आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।कल यानी गुरुवार को प्रातः 7 बजे प्रतिभागी दौड़ेंगे। डीएम तुषार सिंगला के नेतृत्व में दौड़ का आयोजन होगा। 23 नवंबर को प्रातः 07 बजे जिला मुख्यालय स्थित अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम ,खगड़ा किशनगंज में नशा मुक्त बिहार मिनी मैराथन 2023 का आयोजन किया जा रहा है। मद्य निषेध विभाग के द्वारा नशा मुक्ति हेतु प्रचार - प्रसार की कड़ी में इस मिनी मैराथन के माध्यम से लोगों में संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग बिहार सरकार तथा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में किशनगंज जिला में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जिला के निवासी भाग ले रहे हैं। लगभग 200 से अधिक प्रतिभागियों ने निबंधन कराया है। मैराथन दौड़ का आयोजन पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों का एक साथ किया जाएगा। 14 वर्ष और उससे अधिक उम्र के पुरुष एवं महिला दोनों आयुवर्गों के लोग 05 किमी. तक दौड़ आयोजित की जाएगी।प्रतिभागियों को अपने परिचय पत्र, जिसमें जन्म तिथि अंकित हो, दौड़ के समय साथ लाना अनिवार्य होगा। यह दौड़ पुरुष तथा महिला वर्ग में अलग-अलग कोटि अनुसार आयोजित की जाएगी। खगड़ा स्टेडियम के मुख्य द्वार से दौड़ प्रारंभ होगा,निर्धारित रूट पर मैराथन दौड़ कराते हुए पुनःबदले हुए मार्ग से समाप्ति खगड़ा स्टेडियम में की जाएगी। 5 किलोमीटर दौड़ का मैराथन रूट जारी करते हुए बताया गया कि 5 किलोमीटर दौड़ का स्टार्ट प्वाइंट स्टेडियम गेट होगा।स्टेडियम मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर दौड़ कालू चौक की तरफ के मार्ग पर प्रस्थान करेगी,सर्किट हाउस होते हुए खगड़ा मेला गेट के रास्ते ऊपर सर्विस रोड के लिए मंदिर के तरफ प्रस्थान करेगी,फिर दाहिने होकर व्यवहार न्यायालय सड़क से होते हुए डुमरिया मोड़ पर इंडोर स्टेडियम के मार्ग पर प्रस्थान होगा। डुमरिया पुल के मार्ग से डे मार्केट पहुंचेंगी ,तत्पश्चात मुड़कर डे मार्केट तिराहा से धोबी घाट (गाड़ीवान मोहल्ला) मार्ग पर होते हुए गाड़ीवान चौक पर बाएं मुड़कर रूईधासा मैदान ,कारगिल पार्क के बगल रास्ते से सब्जी मंडी(डे मार्केट) पर दाहिने ब्रिज पर होते हुए बस स्टैंड के पास एनएच(हाईवे) क्रॉस करेगी।सर्विस रोड पर आकर व्यवहार न्यायालय के पास से खगड़ा पुल के रास्ते साई सेंटर मार्ग पर प्रस्थान करेगी। फिनिश प्वाइंट स्टेडियम गेट पर विजेताओं का स्वागत किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को पैर में जूता पहनकर ही दौड़ना होगा। निबंधन अनिवार्य है। जिले में प्रथम स्थान से लेकर तृतीय स्थान तक आने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि दी जाएगी। प्रथम स्थान पाने वाले को 5,000 रुपये, द्वितीय को 3,000 तथा तृतीय स्थान पाने वाले को 2,000 नगद इनाम दी जाएगी।साथ ही प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान आने वाले प्रतिभागी को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट प्रदान किया जाएगा।आम जनता को नशामुक्ति के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से इस दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।
किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में प्रखंड प्रमुख नेहाल प्रवेज की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए निगरानी समिति के सदस्य सह जदयू नगर अध्यक्ष बन्टी सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र के किसानों को रबी व खरीफ फसल के उत्पादन के लिए नियमित रूप से खाद्य बीज का वितरण किया जाए साथ ही सरकारी दर पर किसानों को खाद्य उपलब्ध हो इसकी जानकारी लेते रहे। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख नेहाल प्रवेज, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रविशंकर पांडे, भाजपा नेता शितुल सिन्हा, सुबोध कुमार, महशूर आलम, आजाद आलम, जकी अनवर सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।
किशनगंज जिले के बहादुरगंज नगर पंचायत बहादुरगंज के सभागार में मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन की अध्यक्षता में मासिक बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रत्येक माह नियमित रूप से बैठक आयोजित करने पर सहमति जताई गई। बैठक में उपस्थित पार्षदों द्वारा नप के 18 वार्डों में नए नाला एंव सड़कों के निर्माण, नए स्ट्रीट लाइट खरीददारी, जहान अली मस्तान बस पड़ाव के जीर्णोद्धार, प्रधान लिपिक के सेवा अवधि में दो साल की बढ़ोत्तरी सहित अन्य बिंदुओं पर सहमति जताई गई। बैठक में मुख्य रूप से मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन, कार्यपालक पदाधिकारी अतिउरर्हमान, पार्षद बन्टी सिन्हा, शितुल सिन्हा, असरारूल हक, संजय भारती, राजू कुमार, आफताब आलम, बिरेंद्र ठाकुर, अबू सालिम, शहबाज अनवर, प्रिंस आजम, आजाद आलम, साजिद आलम, संजय बसाक, मो नईम, ऐहरूम आलम, जेई द्वय मो वसी व मो शादान, प्रधान लिपिक फुलकुमार सहित अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत बुआलदाह पंचायत के तालबारी में मुख्यमंत्री जी का महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना केवल शोभा की वस्तु बनी हुई है पंचायत के किसी भी नल में नही आ रहा है पानी। पंचायत के लोगों की माँग है कि नलों में शुद्ध पानी का सप्लाई जल्द से जल्द किया जाए।