किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत तेघरिया पंचायत के बहिचाकुट्टी जाने वाली सड़क में जगह-जगह खराब हो गए हैं जिससे ग्रामीण को आवगमन मैं काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और आए दिन दुर्घनाएं भी होते रहते हैं इसलिए स्थानीय लोगों की माँग है जल्द से जल्द सड़क की मरम्मति का कार्य किया जाए।

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के मोहम्मदनगर पंचायत अंतर्गत स्थित खुदागंज चौक से लेकर बंगाली चौक तक जाने वाले सड़क काफी जर्जर हो गया हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत दिनों से सड़क काफी खराब हो चुका है साथ ही आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसपर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के मोहम्मदनगर पंचायत अंतर्गत स्थित शिवगंज बालूबाडी़ से पवन तक जाने वाले सड़क मिट्टी दिया जा रहा है काफी जर्जर हो गया था स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत दिनों से सड़क काफी खराब हो चुका था साथ ही आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था

जिला पदाधिकारी, किशनगंज, तुषार सिंगला की अध्यक्षता नशामुक्त अभियान की समीक्षा बैठक आहूत की गई, समीक्षा के क्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) को विद्यालयों में प्रहरी क्लब सक्रिय करते हुए बच्चों को नशा मुक्ति केन्द्र के प्रति जागरूक करने का निदेश दिया गया, बैठक में सदस्य से प्राप्त सूचना के अनुसार जिला अंतर्गत कतिपय कारखानों में काम कर रहे युवा नशे के आदी हो रहे है, जिलाधिकारी द्वारा ऐसे फैक्ट्रीयों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए।

जिलाधिकारी, किशनगंज, तुषार सिंगला द्वारा ज़िले में यातायात प्रबंधन को सुदृढ़ करने हेतु रामपुर चेकपोस्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं फरिंगगोला भ्रमण कर टूटी रेलिंग ठीक कराने, ट्रैफ़िक सिग्नल/जेब्रा क्रॉसिंग लगाने एवं अन्य कई निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए।

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत सिंघाड़ी गांव में पिछले 2 दिन से नही आ रहा है नल जल अभियान के तहत शुद्ध पेयजल वहीं ग्रामीण का यह कहना है कि ऐसी समस्या आए दिन आती रहती है जिस कारण वहाँ के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए काफी समस्या होती है।

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मज़कुरी पंचायत के बाघमारा मुख्य सड़क की स्तिथि बहुत खराब है। वहीं ग्रामीण का यह कहना है कि सड़क बनने के 3 साल के अंदर ही सड़क का हाल ऐसा हो गया है लेकिन सड़क को ठीक नही किया गया। जिस कारण बरसात के दिनों में पानी जमने से काफी समस्या हो रही है जिस कारण वहाँ के ग्रामीण हैं सड़क से काफी परेशान है।

किशनगंज जिले अंतगर्त अपने निज आवास किशनगंज में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निष्पादन करने हेतु कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने जनता दरबार का किया आयोजन, जिसके तहत बलिया के ग्रामीणों ने हर वर्ष हो रहे नदी कटाव संबंधित समस्याओं से कराया अवगत, जिसको लेकर पूर्व विधायक ने जल्द नदी में बांध बनवाने का दिया आस्वासन।

बहादुरगजं प्रखंड के मोहम्मद नगर पंचायत डाबर वार्ड नंबर 12 नल जल योजना अंतर्गत खराब होने के कारण कहीं दिनों से पानी नहीं आ रहे हैं ग्रामीण का कहना है कि शुद्ध पानी का बहुत जरूरी है सरकार से मांग किया है जल्दी से ठीक किया जाए

कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत मज़कुरी पंचायत के असुरा के ग्रामीणों ने नाला मरमती की माँग किया था नाला मरमती शुरू हो गया है सभी ग्रामीणों ने मोबाइल वाणी और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।