बिहार राज्य के किशनगंज जिला के दिघलबैंक प्रखंड में बिहार जाति आधारित गणना का सफल क्रियान्वयन को लेकर दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में 8 पंचायतों के पर्यवेक्षकों तथा प्रगणकों को प्रशिक्षित किया गया। जबकि शेष बचे 8 पंचायतों के पर्यवेक्षकों तथा प्रगणकों का प्रशिक्षण आज शनिवार को होगा। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित प्रगणकों व पर्यवेक्षकों से बात करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी दिघलबैंक किशोर कुणाल ने कहा कि जाति आधारित गणना एक वृहद एवं महत्वपूर्ण कार्य है। और लोगों से सहयोग की अपील की।

दिघलबैंक प्रखंड के दिघलबैंक पंचायत वासि यदि आप या आपके आस-पास 20 से 25 वर्ष तक के इंटर पास बेरोजगार युवा हैं, तो मुख्यमंत्री निश्चय स्वंग सहायता भत्ता योजना अंतर्गत 2 वर्षों तक प्रतिमाह 1000 (एक हजार ) रूपये यानी कुल 24000.00 रूपये मिलने का प्रबधान हैं।आवेदन एवं अत्यधिक जानकारी हेतू पंचायत कार्यालय से सम्पर्क करें ।

बिहार राज्य के किशनगंज जिला से सामुदायिक संवाददाता धीरज सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि किशनगंज जिला के दिघलबैंक प्रखंड के दिघलबैंक पंचायत में प्रतेक वार्ड में 2 सफाईकर्मी एवं एक पंचायत समन्वयक यानी कुल 31 व्यक्तियों की बहाली पारदर्शि एवं 'निष्पक्ष करने वाली हैं, इक्षुक व्यक्ति तैयार रहें। सफाई कर्मी की बहाली अधिक जानकारी के लिए पंचायत कार्यालय से सम्पर्क करें।

बिहार राज्य के दिघलबैंक प्रखंड मे जलावन का व्यवस्था नही होने पर लोगो को हो रही है परेशानी , अंचल अधिकारी जी से अनुरोध है की चौक चोराह पर जलावन का व्यवस्था करने कि कृपा करेंगे जिससे इस कराके का ठंड मे लोगो को ठंड से निजात मिल सके।दिघलबैंक,हरूआडांगा ,टप्पू ,तुलसिया ,जनता हाट मे मांग किया गया।

दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के पत्थरघट्टी के ग्वालटोली कनकई नदी धार पर पुल नही होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़‌ रहा है हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से चचरी पुल बना दिया गया है जो कि अस्थाई है। स्थानीय ग्रामीणों की मांग है नदी धार पर पुल का निर्माण हो।

दिघलबैंक प्रखंड सहित पूरे जिले में इन दिनों यूरिया डीएपी हासिल करना कितना कठिन है इस बात से सभी कोई परिचित होंगे।बताते चलें कि अब हालत यह है कि किसानों के ऊपर हर यूरिया कंपनी प्रति बोरी कोई न कोई एक अन्य उत्पाद एक्स्ट्रा प्रोडक्ट भी खरीदने को मजबूर कर देते हैं। दुकानदारों का कहना होता है कि यह ऊपर का आदेश है। चाहे वह नेनो हो एंजाइम विटामिन या अन्य कोई पोषक तत्व का पैकेट हो वो लेना ही होगा ।

किशनगंज नगर परिषद में कई वर्षो से कचरे के निस्तारण को समस्या से गुजरते नगर परिषद के लिए महेशबधना की चहारदीवारी का रास्ता साफ होते ही डंपिंग यार्ड व कचरा निस्तारण की समस्या का समाधान होने की पहल शुरु हो गई है। पूर्व में स्वच्छता रैंकिंग में इसके कारण 12 सौ अंकों का खामियाजा नप को भुगतना पड़ता था।

दिघलबैंक प्रखंड में उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय धनगढ़ा में मंगलवार से पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक वली आजम ने स्काउट गाइड का झंडोत्तोलन कर विधिवत शिविर का उद्घाटन किया। जबकि शिविर के दौरान बच्चों को प्रशिक्षक सुशील कुमार गुप्ता एवं सीमा कुमारी प्रशिक्षण दे रहें हैं।

दिघलबैंक प्रखंड के सिंघीमारी पंचायत के पलसा वार्ड नंबर 2 में आशा कार्यकर्ता चयन प्रक्रिया में अनियमितता बरतने जाने का मामला प्रकाश में आया है।वार्ड में आशा कार्यकर्ता के चयन प्रकिया में गांव वाले को सूचना दिए बिना अध्यक्ष संयोजक एवं बीसीएम ने सभी नियमों को ताक में रखकर गलत तरीके से दूसरे वार्ड की महिला का चयन कर लिया है। जबकि वार्ड नंबर 2 में ही बहुत सारी महिलाएं है, जो आठ या उससे अधिक पढ़ी लिखी है। स्थानीय लोगों की मांग है की नियमानुसार ही वार्ड में आशा कार्यकर्ता का चयन हो।

दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में सोमवार को एफआईपीवी वैक्सीन के जागरूकता को लेकर समेकित बाल विकास परियोजना के सेविकाओं का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान जानकारी देते ब्लॉक मोबिलाइजेशन को-ऑर्डिनेटर प्रणव कुमार मिश्रा ने कहा कि सभी सेविकाओं को आशा के साथ मिलकर नए सर्वे अद्यतन एवं लाभार्थी बच्चों का लाइन लिस्ट बनाने एवं वैक्सीन के तीसरे डोज से संबंधित जागरूकता लाते हुए माता बैठक एवं सामुदायिक बैठक आयोजन करने का निर्देश दिया गया।