दिघलबैंक प्रखंड के अंतर्गत किसानों को खाद की किल्लत हो रही है। दुकानदार किसानों से मूल्य से अधिक खाद का पैसा वसूल रहे हैं। किसानों ने बताया कि दुकानदारों के द्वारा सख्त हिदायत दी जा रही है की अगर लेना है तो लो नहीं लेना है तो खाद हमारे पास नहीं है। जबकि कई दुकानदारों ने सरकारी मूल्य 266 के जगह पर 400 रुपये की मांग किसान से कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि खाद की कमी बताकर दुकानदार अधिक कीमत मांगते हैं। किसान मांग कर रहे हैं कि खाद की उपलब्धता तथा कीमतों में सुधार हो।

दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय स्थित सद्भावना भवन में बुधवार को डीडीसी मनन राम ने बीएलओ के साथ बैठक की। बैठक के दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व सुधार करने को लेकर कई आवश्यक दिशा- निर्देश देते हुए डीडीसी ने सभी बीएलओ को घर-घर जाकर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप प्रारूप 6 के तहत अधिक से अधिक नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, प्रारूप 7 के तहत हटाने एवं प्रारूप 8 के तहत वोटर लिस्ट में नाम सुधारने के लिए आवेदन प्राप्त करने का सख्त निर्देश दिया। डीडीसी ने कहा कि सभी बीएलओ निष्पक्ष होकर निर्वाचक सूची में सुधार एवं नए मतदाताओं का नाम जोड़ने का कार्य संपन्न करें।

दिघलबैंक प्रखण्ड में कालाजार रोग से बचाव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक में प्रशिक्षक ने बताया कि कालाजार फिर से पांव नहीं पसारे, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है।इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के जिला वेक्टर बार्न डिजीज नियंत्रण इकाई की ओर से कालाजार रोग के लक्षण की पहचान व बचाव के लिए ग्रामीण चिकित्सकों के लिए प्रशिक्षण शुरू किया गया है।

दिघलबैंक से बायसी तक बन रहे एसएच 99 के निर्माण के लिए हो रहे जमीन अधिग्रहण से ग्रामीण नाराज हैं। तुलसिया में ग्रामीणों ने इसी मसले पर रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक कीमत जो बेनतीजा रही। मामला जमीन अधिग्रहण, उससे मिलनेवाले मुआवजे को लेकर था। लेकिन लोगों को अब तक नहीं मिल पा रहा है जमीन का मुआवजा।लोग लगातार मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में बच्चों को फोकल शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा हाथ धुलाई, खुले में शौच के खतरे, सुरक्षित मल का निपटान के सन्दर्भ में जानकारी दी गई। तथा इससे संबंधित मॉकड्रिल कराते हुए शपथ भी दिलाया गया।

दिघलबैंक प्रखंड में राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान पर विशेष जोर डालते हुए विभागीय सभी बिंदुओं पर शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के साथ कोविड टीकाकरण, परिवार नियोजन, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा एवं स्वच्छता पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए प्रभारी चिकित्स पदाधिकारी ने कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

दिघलबैंक प्रखंड में स्वच्छ भारत अभियान को साकार एवं इसके संदेश को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर एसएसबी जवानों ने छात्रों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया।

दिघलबैंक प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत में ग्रामीणों ने बुजंटोला गांव के पास एक पुल बनाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह पुल का निर्माण यहाँ नहीं होता है तो रेलवे परियोजना के दौरान सड़कों से माल दुलाईव निर्माण में यहां बरसात के दिनों में पानी जमा हो जाएगा। उसके निकासी के लिए यहाँ पर पुल का निर्माण होना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया गया तीन महीने के अंदर यहाँ पर एक छोटा सा पुल का निर्माण करा दिया जाएगा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद दिघलबैंक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. टी.एन रजक ने परिवार नियोजन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि जागरूकता रथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घूमकर लोगों को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करेगा।

बिहार राज्य के किशनगंज जिला से सामुदायिक संवाददाता धीरज सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि दिघलबैंक प्रखंड के मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा के विभिन्न विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार मनाने हुए बच्चों को भूकंप से खतरे एवं बचाव की जानकारी देते हुए मॉक ड्रिल करवाया गया।बच्चों को भूकंप के खतरे एवं उसके बचाव एवं सुरक्षा के लिए चर्चा करते हुए बताया कि बिहार औसत से उच्च भूकंप खतरा वाले जोन में पड़ता है। भूकंप की सुरक्षा के लिए आवासीय एवं विद्यालय भवन निर्माण में भूकंपीय भवन मानक का अनुपालन आवश्यक है।