टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत के लगभग आधा दर्जन गांव रेतुआ नदी के किनारे हैं। जब नदी का जलस्तर बढ़ता है तो गांव में बाढ़ का पानी घुस जाता है। जब जलस्तर घटता है तो नदी कटाव का डर ग्रामीणों को सताने लगता है।इस समय हवाकोल,खजूरवाड़ी,गढ़ीटोला,दर्जनटोला,लोधाबाड़ी,हाथीलदा,फुलवड़िया, धापरटोला, कोठीटोला, देवरी आदिवासी टोला,बभनगांवा तथा सुहिया गांव एवं राजस्व हाट के समीप रेतुआ नदी से हो रहे कटाव को लेकर ग्रामीण भयभीत हैं।लोगों की मांग है कि इन स्थानों पर कटाव रोधी कार्य किया जाए।
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को सेविकाओं द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों पर गोद भराई उत्सव का आयोजन किया गया। आंगनवाड़ी सेविका द्वारा गर्भवती महिलाओं को हरी साग-सब्जी, पौष्टिक फल, सिंदूर, विंदी, चूड़ी देकर गोद भराई किया।सीडीपीओ बबिता कुमारी ने कहा कि गोद का भराई उत्सव का मुख्य उद्देश्य पौष्टिकता और स्वास्थ्य संबंधी पद्धतियों पर गर्भवती एवं उनके परिवार को आवश्यक सलाह देना है। इस गोद भराई रस्म के तहत लाभुकों को गर्भावस्था के दौरान होने वाले खतरे से बचाव के अलावे जच्चा- बच्चा की समुचित देखभाल, सुरक्षित प्रसव व अन्य आवश्यक जानकारी भी दी गई एवं टेटनस की सुई लगवाने एवं आयरन, कैल्शियम की गोली खाने की सलाह दी गई।
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत झुनकी मुशहारा के धपर टोला गाँव पिछले दो दशक से रेतुआ नदी के कटाव का शिकार है।शासन एवं प्रशासन मौन है, गाँव का अस्तित्व खतरे मे, महज 5-7 फिट की दूरी रह गया है ग्रामीण मुख्य सड़क, कटाव के कगार पर है ग्रामीणों की मांग है कि कटाव रोधी कार्य जल्द से जल्द किया जाए।
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत चिल्हनियाँ पंचायत के वार्ड नम्बर 09 स्थित सुहिया हाट टोला में जल जीवन हरियाली योजना अन्तर्गत नल जल योजना का कार्य सिर्फ कागजों पर ही सिमट कर रह गया है। प्रखंड में अब तक इस योजना का लाभ किसी किसी को मिल पाया है। अधिकांश जगहों पर अभी जल नल योजना के तहत निर्माण हो रहे पानी टंकी अर्धनिर्मित है। जिससे सरकार द्वारा लाखों खर्च करने के बाद भी लोगों को इस योजना का लाभ अबतक नहीं मिल रहा है। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण स्थानीय ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है।स्थानीय ग्रामीण ने अर्धनिर्मित पानी टंकी को चालू कराने को लेकर विभाग से सुधि लेने की मांग की है।
किशनगंज जिले के टेढागाछ प्रखंड मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दक्षिण अवस्थित टेकनी हाट में जल निकासी के लिए नाली नहीं होने से सड़क पर जल जमाव के कारण एवं लगातार बर्षा होने से सड़क सहित पूरा हाट कीचड़मय हो गया है। जिससे इस सड़क होकर आने जाने वाले राहगीरों दुकानदारों एवं जरूरतमंद लोगों को टेकनी हाट से गुजरने में भारी परेशानी हो रही है। लोगों की मांग है कि यहां नाला निर्माण तथा सड़क का निर्माण हो
किशनगंज के टेढ़ागाछ प्रखण्ड मुख्यालय में लॉक डाउन की स्थिति, 11 बजे के बाद भी नहीं खुला आरटीपीएस सेंटर, मौके पर पहुंचे आवेदकों ने तस्वीर भेज कर सामान्य प्रशासन विभाग को आगाह करने की कोशिश की है समय पर काउंटर खुले ताकि समय पर अपना जाति निवासी आय तथा अन्य काम करा सके।
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के घोरा पंचायत के फुलवरिया मस्जिद टोला से होते हुए सरपंच टोला जाने वाली सड़क में कलवर्ट नहीं रहने से आने-जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द कलवर्ट का निर्माण हो।
टेदागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हानियां पंचायत स्थित चैनपुर रोड से बिहार टोला तक जाने वाली निर्माणाधीन सड़क ध्वस्त हो गई है। जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि यह सड़क देवरी, दुर्गापुर, आमगाछी, बलदान्ति सहित अन्य गांव के लोगों के लिए महत्वपूर्ण सड़क है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द सड़क का नवनिर्माण हो।
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के हवाकोल पंचायत के वार्ड संख्या-10 मे लोगों को नहीं मिल पा रहा है पीने को साफ पानी,वही बताते चले कि बिहार सरकार के द्वारा लगाए गए सात निश्चय योजना के तहत नल जल कार्य है अबतक है अधूरा जिससे हवाकोल पंचायत के वार्ड-10 मे सरकार के द्वारा सात निश्चय योजना के तहत हर घर शुद्ध पेयजल कार्य के तहत लगी प्लान सुचारू रूप से चालू नहीं किया गया है,जिसके वजह से लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है जिससे स्थानीय लोगों को मजबूरन गंदा पानी पीकर अपना जीवन यापन करना पड़ रहा है वहीं लोगो का जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द इस पानी के प्लांट को सुचारू रूप से चालू किया जाए जिससे हर घर में लोगो को शुद्ध पेयजल मिल पाए
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झाला चौक में कचड़े से परेशान आक्रोशित ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन,प्रशासन से जल्द कचड़ा को हटाकर साफ-सफाई करने का लगाई गुहार,वही बताते चले कि किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झाला चौक में कचड़े एवं गंदगी से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे लोगो ने जनप्रतिधि ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए किया धरना प्रदर्शन |