"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा मुर्गीपालन में रानी खेत बीमारी के सम्बन्ध में जानकारी दे रहे हैं। सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें 

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा बकरी पालन में टीकाकरण के बारे में जानकारी दे रहे है अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें 

Transcript Unavailable.

किशनगंज जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के दूसरे चक्र के तहत टीकाकरण के 100 प्रतिशत आच्छादन की प्राप्ति को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में चयनित सत्र स्थलों पर टीकाकरण अभियान सोमवार से शुरू हो गया। बताते चलें कि इस अभियान में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों के विभिन्न जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा।

किशनगंज जिले में मिशम इंद्रधनुष 5.0 का दूसरा चरण का अभियान पूर्व से तय कार्यक्रम के तहत 9 अक्टूबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक अयोजित होगा। अभियान में गर्भवती महिला एवं शून्य से पांच साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।

किशनगंज जिले की डाक्टरो द्वारा सलाह दी गई कि बच्चों के लिए नियमित टीकाकरण बहुत जरूरी है। टीकाकरण बच्चों के शरीर में बीमारियों के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता पैदा करता है। साथ ही एंटीबॉडी बनाकर शरीर को सुरक्षित रखता है। टीकाकरण से बच्चों में जानलेवा बीमारियों का खतरा बहुत कम हो जाता है।

किशनगंज जिले में मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान का पहला चरण सोमवार से संचालित है। इसे लेकर सभी विभागीय तैयारियां पूरी हो चुकी है। अभियान की सफलता को लेकर सर्वे के आधार टीकाकरण से वंचित पांच साल तक के बच्चे व गर्भवती महिलाओं की ड्यू लिस्ट तैयार की गयी है। निर्धारित माइक्रोप्लान के आधार पर सर्वेक्षित लाभुकों का शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान की प्राथमिकताओं में शामिल है।

पोठिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस. आर अंसारी तथा अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुसियारी पंचायत से मिशन इंद्रधनुष सघन अभियान का शुभारंभ किया गया।आयोजित अभियान का मुख्य उद्देश्य 0 से एक,01 से 02 तथा 02 से 05 उम्र तक के बच्चों को निशुल्क समुचित टीकाकरण करना साथ ही गर्भवती माताओं को टेटनेस का टीका दिया जाना है। इस प्रकार बच्चों को 12 प्रकार के जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण निशुल्क करना है।

किशनगंज जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 कार्यक्रम की शुरुआत हुई।अभियान में टीकाकरण के सौ प्रतिशत आच्छादन को लेकर प्रथम चरण में जिले में 11 से 16 सितंबर तक आयोजित होने वाले अभियान के पहले दिन 93 सेशन साइट पर शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों का विभिन्न जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु निशुल्क टीकाकरण किया जाना है।

किशनगंज जिले में गर्भवती महिला एवं शिशु के संर्पूण सुरक्षा के लिये नियमित टीकाकरण जरूरी है। गर्भवती महिला व प्रसव के बाद बच्चों को नियमित टीकाकरण से रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता को मजबूती मिलती है। इससे बच्चे जल्द बीमार नहीं होते और किसी बीमार होने से भी जल्द स्वस्थ हो जाते हैं। इसके विपरित गर्भवती महिला व बच्चों का टीकाकरण नहीं होने से बच्चों में रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता का समुचित विकास नहीं हो पाता है।