किशनगंज जिले में गर्भवती महिला एवं शिशु के संर्पूण सुरक्षा के लिये नियमित टीकाकरण जरूरी है। गर्भवती महिला व प्रसव के बाद बच्चों को नियमित टीकाकरण से रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता को मजबूती मिलती है। इससे बच्चे जल्द बीमार नहीं होते और किसी बीमार होने से भी जल्द स्वस्थ हो जाते हैं। इसके विपरित गर्भवती महिला व बच्चों का टीकाकरण नहीं होने से बच्चों में रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता का समुचित विकास नहीं हो पाता है।