किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लोगो ने धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया दीपावली,वही इस दौरान लोगो के घरों में आधुनिक और पौराणिक दोनो तरीके से प्रकाशमय बनी रही साथ ही लोगो ने जमकर आतिशबाजी भी की |

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जिलापदाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में अति कुपोषित बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं के बीच टी एच आर अर्थात टेक होम राशन सामग्री का वितरण किया गया,वही ज्ञात हो कि PMMVY के जिला कार्यक्रम सहायक सुशील कुमार झा की देखरेख में कई आंगनबाड़ी केंद्रों में राशन का वितरण किया गया | साथ ही श्री सुशील कुमार झा ने बताया कि प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन का वितरण किया गया,जिसमे नियमित रूप से चावल-दाल और सोयाबीन के सही मात्रा पर भी ध्यान दिया गया | साथ ही साथ जिला पदाधिकारी के निर्देश पर आंगनवाड़ी केंद्रों का साफ-सफाई को भी लेकर विशेष रूप से दिशा निर्देश दिया गया |

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के डाकपोखर पंचायत अंतर्गत रहमतपुर में अज्ञात दो गाय और एक भैंस मिली है। बताया जाता है कि रात के अंधेरे में चोर लेकर फरार हो रहे थे। तभी ग्रामीणों की नजर पड़ी। जिसे देख कर चोर भाग खड़े हुए। वही ज्ञात हो की रात के अंधेरे में दो चोर मवेशी को चोरी कर चुपके से जा रहा था,जिसकी भनक लगने पर ग्रामीणों द्वारा चोर-चोर हल्ला करने पर मवेशी को छोड़कर चोर भागने में सफल रहा। जिसके पश्चात ग्रामीणों ने थाना अध्यक्ष को इस मामले की जानकारी दी है। जिनके बथान से मवेशी को खोला गया है। वो रहमतपुर पहुंच कर मवेशी ले जा सकते हैं। बताते चले की गवाह और सबूत साथ लेकर जरूर आएं |

किशनगंज के टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया क्षेत्र भ्रमण,जिसके तहत पीएम आवास योजना को लेकर सख्ती शुरु,ज्ञात हो की टेढ़ागाछ बीडीओ गन्नौर पासवान ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान लाभुको को समय पर निर्माण कार्य पूरा करने के दिए निर्देश,वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लाभुको से कोताही बरतने पर कार्रवाई की भी दी चेतावनी,बताते चले की क्षेत्र भ्रमण के दौरान बिडिओ के संग आवास सहायक रहे साथ |

टेदागाछ प्रखंड क्षेत्र के चिल्हनियां पंचायत स्थित सुहिया वार्ड नंबर 9 मुस्लिम टोला के निकट गौरिया धार पर पुल नहीं रहने से लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आजादी के सात दशक बाद भी यहां एक अदद पुल नहीं है। जबकि इस गांव की आबादी लगभग चार सौ से अधिक है। यहां के लोग चारों तरफ से नदी व मरिया धार एवं गौरिया धार से घिरे हैं। लोगों की मांग कि यहां जल्द से जल्द पुल का निर्माण हो।

टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनियां पंचायत स्थित आमबाड़ी में प्रधानमंत्री सड़क के कटिंग पर बना चचरी पुल पार कर उस पार जाना ग्रामीणों की मजबूरी है। इन दिनों उजड़े हुये चचरी पुल पार कर जाना राहगीरों के लिए खतरा से खाली नहीं है। यहां उजड़े हुए चचरी पुल ही लोगों का आवागमन का सहारा है। स्थानीय लोगों की मांग है कि यहां जल्द से जल्द पुल का निर्माण हो।

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत स्थित टेढ़ागाछ थाना परिसर में किशनगंज जिला कप्तान के दिशा-निर्देश पर लगाया गया जनता दरबार,जनता दरबार का आयोजन करके जमीन सम्बन्धित कुल 9 मामलों का किया गया निष्पादन,वही ज्ञात हो की हर शनिवार थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन करके लोगो के समस्याओं का समाधान किया जाता है जो की एक अच्छी पहल है |

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हाटगांव पंचायत के कई वार्डो में काफी लंबे समय से हर घर नल-जल योजना के तहत मिल रही पानी के गुणवत्ता में आई गिरावट,जिससे लोगो को गंदा पानी पी कर अपना जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है,स्थानिये लोगो का कहना है की यहां पर पानी प्लांट तकरीबन 15 दिनों से खराब पड़ा है तथा इस विषय में बार-बार संचालक को सूचना भी दी जाती है मगर अबतक मामला जस का तस है | जिसके फलस्वरूप लोगो को अभी तक पीने को साफ पानी नहीं मिल पा रहा है जिससे लोगो को गंदा पानी पी कर रहना पड़ रहा है,स्थानिये लोगो ने मांग की है की जल्द से जल्द पानी प्लांट को ठीक किया जाए जिससे लोगो को पीने को शुद्ध पेयजल मिल सके,और लोग बीमारी मुक्त रह सके |

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धवेली पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद निजामुद्दीन ने पंचायत भवन में किया जनता दरबार का आयोजन,जनता दरबार का आयोजन कर पंचायत वासियों के समस्याओं को सुने | जी हां ज्ञात हो कि टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के धवेली पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद निजामुद्दीन चुनाव हारने के बावजूद हर महीने पंचायत भवन में जनता दरबार का आयोजन करते हैं जिसके तहत पंचायत वासियों के समस्याओं को सुनकर समस्याओं का समाधान करते हैं,वहीं इसी क्रम में आज पंचायत भवन में मोहम्मद निजामुद्दीन ने जनता दरबार का आयोजन कर पंचायत के कई लोगों की समस्याओं से हुए रूबरू,साथ ही साथ सभी समस्याओं को सुनकर जल्द इन समस्याओं के समाधान को लेकर लोगों को दिया आश्वासन | जिनमें मुख्य रुप से बिजली संबंधित समस्या,नदी कटाव से हो रही परेशानी तथा नल जल योजना में हुए गड़बड़ियों को लेकर लोगों ने पूर्व मुखिया मोहम्मद निजामुद्दीन के समक्ष दिया आवेदन और न्याय की लगाई गुहार |

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ परिसर में विगत एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब रहने से विद्युत आपूर्ति बाधित है। अस्पताल में शाम के बाद मरीजों का इलाज करने में असुविधा हो रही है। चिकित्सा पदाधिकारी कुंदन कुमार निखिल ने बताया कि उप मंडल अधिकारी विद्युत विभाग वहादुरगंज को पत्र लिखकर सूचित किया गया है, पर आजतक विजली विभाग के तरफ से ट्रांसफार्मर को ठीक नहीं किया गया है। जिससे अस्पताल प्रबंधन को मरीजों का इलाज करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन तथा मरीजों की बिजली विभाग से मांग है कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर को ठीक कराया जाए।