किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पंचायत के डुबोरी नामक गाँव में पिछले एक महीने से नही आ रहा है नल जल योजना के अंतर्गत शुद्ध पेयजल,वही इसको लेकर ग्रामीणों का यह कहना है कि एक महीने पहले हमारे घर ने नल जल योजना का पानी आता था,सब सुचारू रूप से चल रहा था मगर प्लांट ठीक न होने से नल जल योजना का शुद्ध पेयजल नही आ रहा है जिस कारण ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए काफी समस्या हो रही है जिस कारण सभी ग्रामीणों में नाराजगी है और साथ ही सभी ग्रामीणों ने प्लांट को ठीक कराने की करी है मांग |
किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थित उपस्वास्थ केंद्र का स्थिति बदहाल है,वही लाखो की आबादी वाले जगह में एक भी उपस्वास्थ केंद्र सही नही है जिससे लोगों को इलाज कराने के लिए मजबूरन जिला मुख्यालय जाना पड़ता है, वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इमरजेंसी के समय उन्हें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,ज्ञात हो की लोगों को कई बार मौत का भी सामना करना पड़ता है जिससे परेशान लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से उपस्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर तथा दवाइयों का व्यवस्था करवाने की गुहार लगाई है जिससे कि लोगों को बेहतर इलाज मिल सके |
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत खनियाबाद पंचायत स्थित बैरिया उपस्वास्थ्य केंद्र खंडहर में तब्दील है। भवन के चारों ओर जंगल झाड़ फैला हुआ है। स्वास्थ्य केंद्र अपनी बदहाली खुद बयां कर रही है। लाखों की लागत से बना स्वास्थ्य केंद्र शोभा की वस्तु बनकर रह गई है।आज तक इस भवन में कोई स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ नहीं रहते हैं। इस भवन में स्टाफों के नहीं रहने से भवन खंडहर में तब्दील है। लोगों की मांग है अस्पताल को सेवा में लाया जाए।
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत स्थित धाधर से सुहिया शिव मंदिर चौक हाटगांव जाने वाली सड़क वर्ष 2017 के बाढ़ में ध्वस्त हो जाने के कारण राहगीरों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।विगत छ वर्षों से प्रधानमंत्री सड़क ध्वस्त अवस्था में अपनी बदहाली बयां कर रहा है। चौपहिया वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बाधित है। वहीं दोपहिया वाहन जान जोखिम में डालकर चचरी पुल पार करने को राहगीर मजबूर हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द पुल का निर्माण हो।
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को एसएसबी 12 वीं बटालियन माफी टोला के जवानों के द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर साइकिल रैली का किया गया आयोजन | रैली का आयोजन फतेहपुर से टेढ़ागाछ तक किया गया,वही इस दौरान भारत माता की जय वंदे मातरम का नारा लगाते हुए एसएसबी के जवानों ने ग्रामीणों को एकता का संदेश दिया,वही आपको बताते चलें एकता रैली में सहायक कमांडेंट सतपाल शर्मा इंस्पेक्टर राजेश कुमार राय जवानों के साथ-साथ मौजूद रहे और जवानों का उत्साह वर्धन किया इस दौरान जवानों ने ग्रामीणों से मुलाकात भी की और उन्हें एकता को लेकर जागरूक किया |
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर वातावरण भक्तिमय हो चुका है, पर्व को लेकर बाजारों में जहां रौनक देखी जा रही है वहीं छठ घाटों पर साफ-सफाई सहित सजावट को अंतिम रूप दिया जा रहा है,छठ मैया के गीतों से हर तरफ भक्ति भाव जागृत हो चुकी है प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ता भी छठ पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने में जुटे हुए हैं जिसके तहत आज टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में छठ घाटों का सद्भावना एकता मंच के सदस्यों ने किया निरीक्षण,ज्ञात हो कि एकता मंच के सदस्यों ने बारीकी से छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था का भी लिया जायजा साथ ही वही निरीक्षण के दौरान जिला परिषद सदस्य अकमल श्मशी से भी रहे उपस्थित |
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत मटियारी पंचायत के वार्ड संख्या 10 में सरकार द्वारा सात निश्चय योजना के तहत महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना केवल शोभा की वस्तु बनी हुई है,वही ज्ञात हो की मटियारी पंचायत के ज्यादा तर नल में नहीं आ रहा है साफ पानी, जिसके फलस्वरूप लोगो को गंदा पानी पीकर जीवन यापन करना पड़ रहा है जिससे परेशान लोगो ने मांग की है कि जल्द से जल्द नलों में शुद्ध पानी का सप्लाई किया जाए,जिससे की पीने को साफ पानी मिल सके |
किशनगंज जिला के टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सात दशक बाद भी लोग मूलभूत चीजों से वंचित हैं। चुनाव के समय जनप्रतिनिधियों की बड़ी-बड़ी बातें धरातल पर पूरी तरह से विफल हैं। जिसका जीता-जागता हुआ उदाहरण के तौर पर हवाकोल पंचायत के खुरखुरीया गांव में स्थित रेतूआ नदी पर अबतक पुल नही बन पाना है,ज्ञात हो की अबतक पुल नहीं रहने से दर्जनों गांव के लोगों को काफी समस्या के साथ परेशानियों सामना करना पड़ता हैं। बताते चले की अभी भी यहां के लोगो को साल के 6 महिना नाव के सहारे और 6 महिना चर्चरी पुल के सहारे आवाजाही करना पड़ता है जिससे परेशान लोगो ने जल्द पुल की मांग की है |
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के धबेली पंचायत वार्ड नंबर 13 आदिवासी टोला में पुल न होने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि यहां सड़क तथा पुल का निर्माण हो।
किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थित रेतवा नदी का बढ़ा जलस्तर जिससे आसपास इलाके के लोगों में है दहशत का माहौल | वही नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी काफी तेजी से कटाव भी कर रही है जिसके तहत कई घर नदी कटाव में अब तक कटकर विलीन हो चुके हैं,मगर अब तक नेतागण और अधिकारी इस बात से बेखबर है | साथ-ही स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी तक कोई भी नेता एवं अधिकारी खबर तक लेने नहीं आया है जिससे लोगों में काफी आक्रोश का भी माहौल है साथ-ही पदाधिकारियों से लोगों ने जल्द राहत की मांग की है |