टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाक पोखर पंचायत स्थित काला पहाड़ गांव को जोड़ने वाली मुख्यमंत्री सड़क के बने लगभग एक वर्ष से अधिक हो गया, लेकिन इस सड़क को मुख्य सड़क टेढ़ागाछ बहादुरगंज मार्ग से नहीं जोड़ा जा सका। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य किया जाए।

टेढ़ागाछ प्रखंड के भोरहा पंचायत के मुंसी टोला और जाकिर टोला गाँव पक्की सड़क के लिए तरस रहा है। दोनों गांवों की सड़क आज भी कच्ची है।पंचायत के द्वारा दोनों कच्ची सड़क पर कलवर्ट बनाया गया,लेकिन वह कुछ वर्षों के बाद ही ध्वस्त हो गया है। ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। लोगों की मांग है कि सड़क पर जल्द से जल्द पक्की हो।

किशनगंज जिला के टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत झुनकी पुल चौक के पास हुई बड़ी आगलगी की घटना जिससे आसपास में फैली आगरा-तफरी,वही मौके पर टेढ़ागाछ थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची,परंतु आगलगी काफी तेज होने के कारण फायर ब्रिगेड आने के बाद भी आग पर काबू पाना मुश्किल रहा,जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया,ज्ञात हो की इस घटना में लाखों का सामान जलकर राख में तब्दील हो गया है,प्राप्त जानकारी के अनुसार दो आदमी बुरी तरह से घायल हो चुके है,वही आग लगने का कारण बताया जा रहा है कि गैस वेल्डिंग के दौरान चिंगारी पेट्रोल बोतल पर पड़ने की वजह से हुई है |

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खनियाबाद में बिजली व्यवस्था गड़बड़ाने से आमजन है काफी परेशान,ज्ञात हो की पिछले 10 घंटे से बिजली है गायब,वही लोगो का यह कहना है की ऐसा रोज का नाटक है,जिससे पंचायतवासियो में काफी आक्रोश का माहौल है,साथ ही पानी सप्लाई को लेकर भी लोगो की बढ़ी समस्या। जिससे तंग आकर लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था में सुधार किया जाए |

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पंचायत के मटियारी कर्बला मैदान में दो-दिवसीय नाइट शॉट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ अयोजन,जिसका उत्घाटन जनप्रतिनिधियों के द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया,साथ ही जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों का हौसले को किया अफजाई |

मैं सुधा आचार्याजी बिहार राज्य के ठाकुरगंज नगर पंचायत वार्ड नंबर 4 के श्रीला जी से गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन देने को लेकर बातचीत की।इस दौरान उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं घबराना नहीं चाहिए बिना डरे वैक्सीन लेना चाहिए।

बिहार राज्य के किशनगंज जिला से सामुदायिक संवाददाता धीरज सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि टेढ़ागाछ प्रखंड के बैगना पंचायत के वार्ड नंबर दो एवं तीन से तेघरिया से गिल्हनी तक जाने वाली मुख्य व कच्ची सड़क लगभग 40 वर्षों से दो जगहों पर तलाब में परिवर्तित हो गई है। आजादी के बाद भी टेढ़ागाछ में दर्जनों गांवों तक आने-जाने वाली मुख्य सड़कें कच्ची है। आज भी यहां के लोग जर्जर व ध्वस्त सड़कों पर आवाजाही करने पर विवश हैं। लोगों की मांग है कि इस सड़क का पक्की करण किया जाए।

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झाला से निसंद्रा जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क आमबाड़ी के पास विगत वर्ष बाढ़ में ध्वस्त हो जाने से आवागमन बांस के जर्जर चचरी पुल के सहारे करना पड़ता था । ग्रामीणों के सिकायत पर जिला परिषद सदस्य खोशी देवी के नेतृत्व में ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल किशनगंज के कार्यपालक अभियंता और संवेदक ने झाला निशंद्रा सड़क के आमबाडी कटिंग का निरीक्षण किया और चार से पांच दिनों में मिट्टी भराई कर सड़क पर आवागमन बहाल करने का भरोसा दिया।

बिहार राज्य के किशनगंज जिला से सामुदायिक संवाददाता सोनाली कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि किशनगंज जिला के टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धबैली पंचायत में स्वच्छता अभियान के मद्देनजर निकली गई स्वच्छता रैली,साथ ही पंचायत के प्रत्येक वार्ड में साफ-सफाई हेतू स्वच्छता कर्मी के साथ बैठक कर नियुक्ति पत्र को लेकर चर्चा की गई,वही ज्ञात हो की इस बैठक में प्रखंड के कई अधिकारियों के साथ-साथ मुखिया उमेश यादव, सरपंच इब्राहिम,सभी वार्ड के वार्ड सदस्यगण और साथ ही दर्जनों स्वच्छता कर्मी के साथ दर्जनों ग्रामीण भी रहे मौजूद |

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटियारी से हाटगाँव जाने वाली मुख्य सड़क का हाल हुआ है बेहाल,स्थानिये ग्रामिणो का यह कहना है कि यह सड़क निर्माण के कुछ समय बाद जर्जर होना शुरू हो गयी है,वही ज्ञात हो की पहले सड़क पर छोटे-छोटे गड्ढे थे लेकिन समय पर मरमती न हो पाने के कारण यह गड्ढे बढ़ते गए और फलस्वरूप अब सड़क पूरी तरह जर्जर अवस्था में आ चुकी है,जिस कारण से वहाँ के ग्रामिणो को सड़क पर आवागमन में काफी समस्या हो रही है,बताते चले की आक्रोशित ग्रामिण कर रहे है सड़क की मरम्मती का मांग |