टेढ़ागाछ-जिलाधिकारी के निर्देश पर टेढ़ागाछ परियोजना के झाला पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 133, 57, 58, 56, 60 का बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा टी. एच. आर का निरीक्षण किया गया। मौके पर सीडीपीओ द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा लाभार्थियों को वितरित किया जा रहा टेक होम राशन की गुणवता व मात्रा पर विशेष रूप से निगरानी की गई व सीडीपीओ ने सेविका को सख्त निर्देश दिया की विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में योग्य लाभार्थियों को टेक होम राशन बांटना सुनिश्चित करें।

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय से बहादुरगंज जाने वाली व जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली एकमात्र पक्की सड़क टेढ़ागाछ से लौचा होता हुआ बहादुरगंज तक है। जो प्रशासनिक उपेक्षा के कारण बदहाल है। इस सड़क की चौड़ीकरण अब तक नहीं हुआ है। गौरतलब है कि सड़क व्यस्त होने के कारण सड़कों पर हमेशा भीड़ व जाम लगी रहती है। जिसके कारण सड़क दुर्घटना भी होती रहती है।स्थानीय लोग सड़क के चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं।

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत भोरहा पंचायत स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र (भवन) विगत 10 वर्षों से अर्धनिर्मित है। जबकि मनरेगा के तहत निर्माणाधीन अर्धनिर्मित भवन को पूर्ण दिखाकर राशि निकाल ली गयी है।जो संबंधित अधिकारी व अभिकर्ता की मिलीभगत से राशि की निकासी अवैध रूप से कर बंदरबांट कर ली गयी है और निर्माणाधीन अर्धनिर्मित राजीव गांधी सेवा केंद्र निर्माण अर्ध निर्मित रह गई है।

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में डाकपोखर पंचायत स्थित बेणुगढ़ से कुचहा तक मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत निर्मित पक्की सड़क गड्ढे में तब्दील है। जिससे आवाम को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

टेढ़ागाछ प्रखंड के पांच जगहों में उप स्वास्थ्य केंद्र भोरहा, उपस्वास्थ्य केंद्र बीबीगंज, उप स्वास्थ्य केंद्र बेणुगढ़, उप स्वास्थ्य केंद्र मटियारी, अतिरिक्त प्राथमिक केंद्र धवेली पर आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर मंगलवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेला में 268 लोगों को ओपीडी एवं 96 गैर संचारी रोग की जांच व इलाज के लिये स्थानीय लोगों की अच्छी खासी भीड़ दिखी।

टेढ़ागाछ से जिला मुख्यालय जाने वाली मुख्य सड़क का हाल बेहाल है। इस सड़क पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है। बताते चलें कि पीडब्ल्यूडी सड़क की चौड़ाई कम होने की वजह से अक्सर दुर्घटना घटती रहती है। चौक पर अक्सर जाम लगा रहता है। जनप्रतिनिधि व प्रशासन से नागरिक जाम की समस्या से छुटकारा दिलवाने की गुहार लगा चुके हैं।

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के कुल 12 पंचायत में से दो पंचायत सरकार भवन विगत वर्ष 2012 में ही कालपीर एवं चिल्हनियां पंचायत को हैंड ओवर के बावजूद भी ताला लटका हुआ है। जहां पंचायत के लोगों को मिनी ब्लॉक के माध्यम से पंचायत में ही जाति, निवास, आय एवं जमीन संबंधी छोटे-मोटे कार्य पंचायत भवन में ही होना था, लेकिन जब से बनकर तैयार हुआ है। आज तक चिल्हनियां पंचायत सरकार भवन का ताला नहीं खुला है।यह पंचायत सरकार भवन सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द पंचायत सरकार भवन को मिनी ब्लॉक के रूप में कार्य में लाया जाए।

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र स्थित विभिन पंचायत होकर बहने वाली रेतुआ नदी पर महानंदा बेसिन परियोजना के तहत बांध निर्माण के लिए की जा रही जमीन अधिग्रहण को लेकर जिला परिषद सदस्या इमरत आरा ने जिला स्तरीय बैठक में मामले को उठाया और गंभीरता पूर्वक ध्यान आकृष्ट करने की बात कही। इसके पूर्व भी विधायक अंजार नईमी को स्मार पत्र देकर बांध निर्माण से संबंधित समस्या से अवगत कराया गया था। टेढागाछ किसान संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अकमल समसी ने बताया कि जल संसाधन कार्यालय किशनगंज में जल निस्सरण पदाधिकारी को भी अवगत करा चुके हैं।

टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी 12 पंचायत में जाति आधारित जनगणना का पहला चरण शुरू हो गया । जनगणना कार्य में सभी प्रगणक अपने-अपने आवंटित क्षेत्र में घूम-घूम कर पर्यवेक्षक के द्वारा चिन्हित सीमाओं का अवलोकन किया।वहीं प्रगणक प्रत्येक घर पहुंच कर आठ बिंदु पर गृहस्वामी से बिन्दुवार जानकारी लेकर गणना कार्य करते दिखे। प्रखंड क्षेत्र में शुरू हुए जाति आधारित जनगणना को लेकर बीडीओ गन्नोर पासवान ने बैगना, हाटगांव, पंचायत में चल रहे जाति आधारित जनगणना कार्य का निरीक्षण किया।

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भोरहा पंचायत के वार्ड संख्या चार में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र से पेड़ की कटाई को लेकर स्थानीय निवासी ने सीओ को आवेदन दिया गया है। आवेदक जितेन्द्र साह ने बताया कि वर्षो पुराना आम का पेड़ जो उप स्वास्थ्य केंद्र में स्थित था उसे काटा जा रहा है। अंचलाधिकारी अजय चौधरी ने आवेदन को संज्ञान में लेते हुए बुधवार को बताया कि सरकारी वृक्ष की कटाई गैरकानूनी है। आवेदन मिलने पर जांच के आदेश दे दिये गये हैं, जांच के उपरांत सत्यता पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जायेगी।