राजस्थान में दर्ज मौसम अपडेट: 12, 13 जनवरी राज्य में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गयी। राज्य में कहीं कहीं ओलावृष्टि दर्ज की गयी। राज्य में कहीं कहीं पर मध्यम से घना कोहरा दर्ज किया गया। राज्य में कहीं कहीं पर शीत दिन से अति शीत दिन दर्ज किया गया। सर्वाधिक वर्षापात सादुलपुर चुरू में 24.0 मि.मी. दर्ज की गई। राज्य में निम्नतम न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस जैसलमेर में दर्ज किया गया। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर

राजस्थान में दर्ज मौसम अपडेट: 17 दिसम्बर पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं बहुत हल्की वर्षा दर्ज की गयी तथा पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गयी। सर्वाधिक वर्षा भादरा हनुमानगढ़ में 9 मिमी दर्ज की गयी। राज्य में कहीं कहीं पर कोहरा दर्ज किया गया । पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं पर शीत दिन दर्ज किया गया तथा पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर शीत दिन से अति शीत दिन दर्ज किया गया। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस डूंगरपुर में दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर

राजस्थान मौसम अपडेट : 23 अगस्त आज एक कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के उतरी भागों व आसपास के झारखंड के ऊपर अवस्थित है। एक अन्य कम दबाव का क्षेत्र महाराष्ट्र तट पर लगने वाले अरब सागर की खाड़ी में अवस्थित है। मानसून ट्रफ लाइन आज बीकानेर व सीकर से होकर गुजर रही है। उक्त तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी 5-6 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा जयपुर, भरतपुर व, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है। कोटा, उदयपुर संभाग में 25-26 अगस्त को कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश व जोधपुर संभाग में 23-26 अगस्त को कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।

Transcript Unavailable.

राजस्थान मौसम अपडेट: 8 मई राज्य में आगामी 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री से. बढ़ोतरी होने की संभावना है। आज 8 मई को जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस तथा जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की प्रबल संभावना है। 9 मई को जोधपुर, बीकानेर संभाग मैं कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव (Severe Heat wave) की संभावना है। इस दौरान जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में भी हीटवेव चलने की संभावना है। 10 मई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में हीटवेव जारी रहने की संभावना है।

राज्य में दिनांक 23 से 25 मई को कुछ स्थानों पर अंधड़_मेघ गर्जन_ओलावृष्टि की प्रबल संभावना | 24 मई, आपके क्षेत्र में 0900-1200 बजे के दौरान तीव्र गरज चमक के साथ आँधी 40-50 Kmph ओलावृष्टि बारिश की संभावना है। कृपया सावधानी बरतें।आपदा प्रबन्धन,विभाग.राजस्थान