किरण, शिवजी नगर से किशोरी समूह की सदस्य माहवारी पर कविता प्रस्तुत है जयपुर वाणी के द्वारा माहवारी जागरूकता पर सन्देश दे रही है ।

टाटा नगर से रूपल द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर समुदाय से किशोरी समूह की सदस्य का जागरूकता पर सन्देश |

मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के उपलक्ष में समुदाय के साथी एक प्रतिज्ञा लेते हुए सभी का मनोबल बढ़ा रहे हैं की माहवारी एक त्यौहार है और इसका उल्लास हम सभी के लिए समान है।

Ministry of Women and Child Development - की तरफ से डेप्युटी डायरेक्टर श्री मान मनोज शर्मा का World World Menstrual Hygiene Day 23 पर सन्देश

नमस्ते साथियो, जयपुर वाणी पर आपका स्वागत है। हर साल 28 मई का दिन दुनियाभर में मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसका मकसद महिलाओं को सुरक्षित महावारी के फायदों से अवगत कराने के साथ ही इसके बारे में खुलकर बात करने को बढ़ावा देना है। लेकिन सथियो क्या आप जानते है की ट्रांस पुरुष - यानि महिला से पुरुष में परिवर्तित हुए साथियो को भी महावारी आती है और माहवारी पर खुलके बोलने का अधिकार उनका भी है। उनके माहवारी से जुड़े मुद्दे भी आमजन के मुद्दों के समान होते है किन्तु माहवारी से जुडी सुविधाओं का लाभ उतना उनके लिए आसान नहीं होता। इसी बात को समझने, उनकी बातो को सुनने और सब तक ये जानकारी पहुंचने के लिए जयपुर वाणी आपके सामने उनकी कहानी ला रहा है तोह साथियो जल्द ही सुनते है सुरक्षित महावारी पर ये कार्येक्रम,जो आने वाला है 26 मई को दोपहर २ बजे। हमे जरूर सुने। सुरक्षित महावारी और स्वछता के इस दिन के लिए सभी को ढेरो शुभकामनाये। धन्यवाद।

स्वास्थ्य उपयुक्त श्री मान मुकेश मुद सर की अपील जयपुर वाणी के माधियम से स्वास्थ्य उपयुक्त श्री मान मुकेश मुंड सर की अपील कर रहे हैं की कचरा कचरे की गाड़ी में ही डेल और घर पर ही गीले सूखे कचरे को अलग अलग करके उसका निपटान करे और कचरे की गाड़ी में ही डाले, जिस से आपका स्वास्थय भी बेहतर होगा और जयपुर भी साफ़ रहेगा। स्वछता एप को डाउनलोड करे और स्वच्छ सर्वेक्षण में बाग़ ले। जहा आप सफाई पर अपना फीड बैक भी दे पाएंगे । धन्यवाद

श्री मान, महेंद्र सोनी, कमिशनर नगर निगम ग्रेटर, जयपुर द्वारा जनता को स्वच्छ सर्वेस्क्षण २०२३ के अंतर्गंत अपील की जा रही है की जयपुर को साफ़ सिटी बनाये रखना है और कचरा हर जगह नहीं फैलाना है। यदि हम साफ़ रहेंगे तोह हमारा स्वास्थय भी अच्छा रहेगा और जयपुर को साफ़ सिटी बनाने में हम्हरा योगदान रहेगा। जयपुर वाणी के माधियम से सर अपनी बात जयपुर वासी से साँझा कर रहे हैं। जयपुर वाणी की तरफ से सर को धन्यवाद

Transcript Unavailable.

राजस्थान राज्य के जयपुर जिला के राजीव नगर से शीला मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि उनके मोहल्ले में शिवर लाइन का काम किया जा रहा है

Transcript Unavailable.