किरण, शिवजी नगर से किशोरी समूह की सदस्य माहवारी पर कविता प्रस्तुत है जयपुर वाणी के द्वारा माहवारी जागरूकता पर सन्देश दे रही है ।
टाटा नगर से रूपल द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर समुदाय से किशोरी समूह की सदस्य का जागरूकता पर सन्देश |
मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के उपलक्ष में समुदाय के साथी एक प्रतिज्ञा लेते हुए सभी का मनोबल बढ़ा रहे हैं की माहवारी एक त्यौहार है और इसका उल्लास हम सभी के लिए समान है।
नमस्ते साथियों जयपुर वाणी पर आप सब सुन रहे हैं कार्यक्रम - “देखो बहता हुआ गटर” इस कार्यक्रम की पिछली कड़ी में आपने सुना की किशोरी सरोज, काफी दिन से बस्ती में आने वाली बदबू का कारण ढूँढती है और तरल अपशिष्ट यानि गंदे पाने के फैलाव के कारण को समझने की कोशिश करती है | जहा आशा दीदी सरोज को बताती है की तरल अपशिष्ट घर,फैक्ट्री ,दुकानों और हॉस्पिटल से निकलने वाली तरल (गीली) गन्दगी है जो कई तरह के प्रदूषण,गन्दगी और बीमारियों का कारण है | सरोज इसके रोकथाम के बारे में जानती है जहा उसे पता चलता है की घर के स्तर पर हम कई कोशिशो से तरल अपशिष्ट का टीक से निपटान कर सकते है |पर सरोज इस चिंता में है की आशा दीदी ऐसा क्या उपाय बतायेगी की सब इस बात को समझ सके |
मेरा नाम मोहमद शरीफ हैं, मैं सुन्दर नगर अमनीशा के नाले से ,जयपुर वाणी पर साझा कर रहा हु की हमारे यहां नाली में गंदे जानवर हो गए तो उनको भर निकालने के लिए हम कहा जा कर शिकायत करे।
मैं पूजा ,इस प्रोग्राम के माध्यम चिरंजीवी योजना के बारे में जानकारी दे रही हू। आप जयपुर वाणी पर नंबर 1 दबा कर चिरंजीवी योजना के जानकारी ले सकते हैं। धन्यवाद !
नमस्ते साथियों जयपुर वाणी पर आप सब सुन रहे हैं कार्यक्रम - “देखो बहता हुआ गटर” इस कार्यक्रम में आप सुनेंगे की किशोरी सरोज, काफी दिन से बस्ती में आने वाली बदबू का कारण ढूँढती है और तरल अपशिष्ट यानि गंदे पाने के फैलाव के कारण को समझने की कोशिश करती है, तभी इस उलझनो के बीच सरोज की मुलाकात होती है बस्ती की आशा दीदी से …जहा आशा दीदी सरोज को तरल अपशिष्ट के निपटान के बारे में बताती है और चर्चा करती है
Transcript Unavailable.
Comments
Transcript Unavailable.
Dec. 21, 2022, 11:27 a.m. | Tags: UGC JMC Heritage JMC Greater animal
Transcript Unavailable.
Dec. 21, 2022, 11:40 a.m. | Tags: UGC JMC Heritage JMC Greater animal