वरीय पुलिस अधीक्षक रांची एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में बुढ़मू पुलिस के साथ कई पुलिस बल के जवानों ने ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के बेंती और बगदा क्षेत्र के जंगलों में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया।

रांची/बुढ़मू : रांची पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली जब महाराज प्रमाणिक के दस्ते का माओवादी पुलिस के हाथे चढ़ गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया की माओवादी दस्ते का सक्रिय सदस्य रहा और पांच पुलिस कर्मियों की शहादत में शामिल था उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तमाड़ थाना क्षेत्र के राडग़ांव और रंगामटी क बीच से दबोचने में सफलता मिली है.तमाड़ पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में अमित मुंडा गिरोह के सदस्य को दबोचा गया है।

रांची/बुढ़मू : बुढ़मू पुलिस ने चकमे मोड़ मे हुई फायरिंग मामले में 3 लोगों को टीएसपीसी उग्रवादियों के धाराओं मे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ,वहीं 6 लोगों की तलाश मे बुढ़मू पुलिस लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। बताते चले की गिरफ्तार लोगों में तीन लोग शामिल है, जिनके पास से एक बाईक बरामद किया गया, साथ ही घटना के दौरान पहना हुआ टीशर्ट भी बरामद किया गया, वही पुलिस ने सब्जोनल कमांडर सहित अन्य की तलाश कर रही है. पुलिस गिरफ्त मे आये बहुरा गंझु से अपने स्वीकारोक्ति बयान मे बताया है की गोली चलाने मे वह शामिल था. हलांकि पुलिस ने कोई भी हथियार बरामद नहीं किया है. हथियार बरामदगी व अन्य उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबीस बनाये हुए है। बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार ने कहा है की जल्द से जल्द सभी उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. क्या था मामला : बुढ़मू थाना क्षेत्र के चकमे मोड़ के पास तीन बाईक सवारों ने हवाई फायरिंग करते हुए दो व्यक्तियों को बंदूक के बट से मार कर घायल कर दिया था,घटना 17 फरवरी शनिवार दोपहर में बुढ़मू राय रोड में बुढ़मू के पास स्थित पेट्रोल पंप में तीन बाईक में सवार होकर 9 अपराधीयों द्वारा पेट्रोल पंप से फूल टंकी पेट्रोल लिया था,पैसा मांगने पर हथियार का भय दिखाकर बगैर पैसा दिये साप्ताहिक बाजार बुढ़मू की ओर चले गये थे, वहां टमाटर बिक्री कर रहे एक किसान के साथ भी मारपीट किया था। इसके बाद चकमे की ओर जाने लगे, इसी दौरान बाईक से मांडर से कोठा अपनी बहन के देवर के साथ बहन के घर जा रही एक युवती से छेड़छाड़ करने लगे थे,इसे देखकर बाईक सवार ने चकमे मोड़ के पास बाईक को रोक दिया था। और 9 अपराधी चकमे मोड़ के पास बाईक से उतरे और बाईक सवार कोठा निवासी विकास लोहरा के सिर पर पिस्टल के बट से मार दिया था,घटना देखकर आस पास के लोग वहां जुटने लगे थे,लोगों को जुटता देखकर एक अपराधी ने हवाई फायरिंग की और वहां से फरार हो गये। इस दौरान बीचबचाव करने वाले एक व्यक्ति के सिर में भी चोट लगी थी। सूचना पाकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया था। थाना प्रभारी रामजी कुमार ने सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों की शिनाख्त कर इनकी गिरफ्तारी की। साथ ही अन्य की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. पुलिस को दी थी चुनौती : टीएसपीसी उग्रवादियों ने सारेशाम गोलिबारी कर पुलिस के लिए चुनौती दे दी थी. लगातार हुए फायरिंग की घटना से क्षेत्र मे दहशत व्याप्त हो गया था, इस दौरान रामजी कुमार ने बुढ़मू के नए - नए थाना प्रभारी के रूप मे अपना योगदान दिया था, आते ही इस प्रकार की घटना ने उनकी नींद उड़ा दी थी, लेकिन उन्होंने इसको गंभीरता से लेते हुए मामले का उद्दभेदन करते हुए गिरफ्तार करने मे सफलता पायी. हलाकि उनके लिए यह चुनौती पूर्ण था।

Transcript Unavailable.