वरीय पुलिस अधीक्षक रांची एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में बुढ़मू पुलिस के साथ कई पुलिस बल के जवानों ने ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के बेंती और बगदा क्षेत्र के जंगलों में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया।

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के जिला रांची से राजेश यादव , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि फरार वारंटी के घर चिपकाया गया इश्तेहार। जानकारी के अनुसार बुढ़मू थाना कांड सं0 -24/23 में फरार चल रहे अभियुक्त इश्तियाक अंसारी, पिता नउम अंसारी मतवे करंज टोली के घर न्यायालय के आदेशानुसार ढोल नगाड़ा बजवाकर ग्रामीणों की उपस्थिति में इश्तेहार चिपकाया गया। अभियुक्त इश्तियाक अंसारी विगत 1 वर्षों से गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा है, पुलिस लगातार गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है, इश्तियाक अंसारी के विरुद्ध उनकी पत्नी के द्वारा मारपीट करने, दहेज मांगने के आरोप में बुढ़मू थाना में कांड दर्ज करवाया गया है।

सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...

बुढ़मू पुलिस ने रात्रि में गस्ती के दौरान कोयजम जंगल के पास से अवैध कोयला लाते हुए टर्बो ट्रक (जेएच01सीएच 0452) को चालक सहित जप्त किया। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात में छापर की ओर से कोयला लोड कर एक टर्बो ट्रक आ रहा था, जिसे पुलिस गस्ती दल ने रोका और टर्बाे में अवैध कोयला लदा पाया। इसके बाद पुलिस ने टर्बो को जप्त किया और चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

झारखंड राज्य के जिला रांची से सुशांत पाठक , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि राजधानी रांची के लोवर बाजार थाना क्षेत्र में ऐसा मामला पकड़ा गया है। डंगरा टोली में एटीएम से ग्राहक के पैसे निकालने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी नीतीश नवादा के हिसुआ का रहने वाला है। आरोपी के पास से 12 पीस काली टेप चिपकी अल्युमिनियम प्लेट, दो कालाटेप व रोल, कैंची, पांच बैंकों के एटीएम कार्ड के अलावा मोबाइल फोन आदि सम्मान मिले हैं। वहीं फरार दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। अल्युमिनियम शीट पर काली टेप लगाकर ठग एटीएम में पैसे निकासी वाले भाग पर लगा देते हैं। कोई भी सख्स जब पैसे निकालता है तो पैसे एल्युमिनियम सीट में ही अटक जाते हैं। हालांकि ग्राहक के खाते से पैसे कट जाते हैं, लेकिन मशीन से बाहर नहीं आते। सख्स को एटीएम रूम से बाहर आने के बाद ठग शीट को हटाकर राशि निकाल लेते हैं।

बुढ़मू : थाना क्षेत्र के आरा गांव में अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार बीते रात को बुढ़मू के आरा निवासी राम भजन प्रसाद साहू के घर में चोरी हुई है। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर अंदर से घर का दरवाजा को बंद कर दिया। और घर के अंदर रखें गोदरेज व बक्सा का ताला तोड़कर गोदरेज में रखें जेवरात और पैसा लेकर फरार हो गए। घटना बीते गुरुवार रात की बताई जा रही है। इस संबध में पीड़िता रामभजन साहू ने बुढ़मू थाना में एक लिखित आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन के अनुसार पीड़िता रामभजन प्रसाद साहू के घर में रखें जेवरात लगभग 3 लाख रूपए का और नगद 90000 हजार रुपए की चोरी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही बुढ़मू पुलिस रामभजन साहू के घर पहुंची। और जांच पड़ताल में जुट गई।

बुढ़मू : ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में चोरी करने वाले चोरों को ठाकुरगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। समरसेबल, टुलू मशीन और स्टेपलाइजर चोरी करने वाले ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के पतरातू निवासी जुलफान अंसारी, भेलवाटांड़ निवासी मोईन अंसारी और खरकूटोली निवासी तौफीक आलम को ठाकुरगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बरौदी निवासी निर्मल महतो के दिये गए आवेदन के अनुसार 7 मई को निर्मल के घर से जुलफान अंसारी अन्य चोरों के साथ मिलकर घर का ताला तोड़कर स्टेपलाइजर और टुलू मशीन चोरी कर लिया. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने छापामारी करते हुए जुलफान को गिरफ्तार किया और जुलफान के निशानदेही पर मोईन और तौफीक को गिरफ्तार किया और चोरी किया हुआ टुलू पंप, समरसेबल, स्टेपलाइजर और चोरी करने में प्रयोग किया गया बाइक को भी बरामद किया। छापामारी दल में ठाकुरगांव थाना प्रभारी विनीत कुमार एवं थाना के दिलीप कुमार, प्रधान किस्कू, दमियानुश टोप्पो, हेमंत कुमार यादव, अशोक कुमार और सोमेश्वर भगत शामिल थे।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सुबह झारखंड की राजधानी रांची में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने गिरफ्तार किए जा चुके इंजीनियर वीरेंद्र राम के मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर के घर से 25 करोड रुपए कैश और लाखों रुपए के जेवरात बरामद किए हैं। ईडी ने झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम को फरवरी 2023 में कुछ योजनाओं के क्रियान्वयन कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। रांची के सेल सिटी समेत कुल नौ ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापा मारा है। एक टीम सेल सिटी में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर विकास कुमार के ठिकाने की तलाशी ले रही है। दूसरी टीम ने बारियातू, मोराबादी और बोडिया इलाके में छापा मारा है। इसके अलावा ईडी ने कुछ अन्य राजनेताओं और अधिकारियों के ठिकानों पर भी दबिश दी है।

बुढ़मू : ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस दुर्घटना में बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। दुर्घटना सुबह सुबह बुढ़मू प्रखंड के तुरमुली के पास हुई। बताया गया कि ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में सवारी बस नियंत्रित होकर पलट गई ,जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई,और कई घायल हो गए। मृतक विनोद महतो बुढ़मू थाना क्षेत्र के बेतांगी गांव का रहने वाला बताया गया। जानकारी के अनुसार यह बस रोजाना बेतांगी से चैनगड़ा, सालहन, कोराबार होते हुए रांची जाती थी। साथ ही बताया गया कि मजदूरी करने वाले लोग अधिकतर इसी बस से रांची जाते थे। दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंचकर छानबीन की। और घायलों को मदद, सहयोग किया। वही स्थानीय पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।