बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के उसकू गांव में जितिया के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस साल भी मेला का आयोजन किया गया। मेला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार बैठा शामिल हुए। इस दौरान मेला में मुख्य अतिथि विधायक सुरेश कुमार बैठा ने लोगों को संबोधित करते हुए कई बातें कही और मेला के लिए सहयोग एवं लोगों को हमेशा मदद ,सहयोग करने की बात कही। मेला में कई दलों के खोड़ा दल लोग शामिल हुए। विधायक सुरेश कुमार बैठा ने खोड़ा दल के बीच जाकर लोगों से मिलकर नृत्य गान करते नजर आए। इसके साथ ही मेला में कई अतिथि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। मेला में मिठाई एवं खिलौने की दुकान लगी थी और मेला में काफी संख्या में भीड़ देखी गई। मेला को सफल बनाने में मेला कमेटी के अध्यक्ष चुंदा उरांव, गौतम मुंडा, आशीष उरांव,सचिव बैजू उरांव, विश्वनाथ उरांव,कोषाध्यक्ष युधिष्ठिर भगत, विजय उरांव, संरक्षक जीतू उरांव, बुद्धेव उरांव, मुकेश उरांव शंकर उरांव, सुखी उरांव, अजय बिरजू, सुनील, किशोर, सुभाष उरांव सहित मेला कमेटी के लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
बुढ़मू : करमा पर्व के अवसर पर बुढ़मू प्रखंड के उमेडंडा में करमा ईन्द मेला का आयोजन किया गया। मेला में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी सह वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रदेश संयोजक, कार्यक्रम और बैठक विभाग, झारखंड प्रदेश के स्वामी देवेंद्र प्रकाश शामिल हुए। इस दौरान मेला में मुख्य अतिथि स्वामी देवेंद्र प्रकाश ने मेला को संबोधित किया। मेला में कई अतिथि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। मेला को सफल बनाने में मेला कमेटी के लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
झारखंड राज्य के लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड के स्वतंत्रता सेनानी प्रेम शंकर मिश्रा सुमित के स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों की लाठियां खाई थी और कई माह तक जेल की यात्नाऐ सही थी। देश के प्रथम आजादी के जश्न का जशमदीह रहे लातेहार जिले के मेनका प्रखंड के बुजुर्ग रामनाथ सिंह 90 वर्ष और श्यामदेव रामजी ने बताया कि काफी लंबे संघर्ष ब्रिटिश हुकूमत की लंबी गुलामी के बाद 15 अगस्त 1947ई शुक्रवार की सुबह देश विभाजन की जख्मों की लालिमा लिए सूर्योदय में लोगों ने आजादी की पहली सांस ली थी।
बुढ़मू : थाना परिसर बुढ़मू में मुहर्रम पर्व शांति सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रखंड के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं अखाड़ा कमिटी के सदस्य शामिल हुए। बैठक में खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी ने कहा कि निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही ताजिया घुमाकर समयानुसार बुढ़मू के मैदान में पहलाम की जाए। पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों से सावधान रहना जरूरी है। बुढ़मू बीडीओ धीरज कुमार ने कहा कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा, किसी भी हाल में भड़काऊ और अभद्र गाना नहीं बजाना है,और साथ ही सोशल मीडिया में कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट वाट्सअप ग्रुप में भेजने से बचना है। बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार शांतिपूर्ण महौल में मुहर्रम पर्व मनाएं और शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। मौके पर बैठक में कांके विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी, विधायक प्रतिनिधि शमीम बड़ेहार, विधायक प्रतिनिधि बबलू उरांव, विधायक प्रतिनिधि सरफराज अहमद, सदन कुमार, कांग्रेस नेता जाकिर हुसैन, चकमे मुखिया रामवृत मुंडा, तस्लीम अंसारी, बुढ़मू मुखिया प्रतिनिधि गोवर्धन लोहारा, शुभम सिन्हा, संतोष कुमार, परमानंद तिवारी, ज्ञान साहू, नसरुद्दीन अंसारी, शमीम अंसारी, युनुस अंसारी, इलताफ अंसारी, सुदामा नायक, सहित अन्य लोग शामिल हुए।
बुढ़मू : बुढ़मू में शिव उपासना का मंडा पूजा सह मंडा मेला गुरुवार को झूलन के साथ संपन्न हो गया। इससे पूर्व बुधवार की रात्रि में फुलखुंदी एवं नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें फुलखुंदी कार्यक्रम में बुढ़मू गांव के लगभग 500 शिव भक्त आग दहकते फूलों के अंगारों पर खुले पैर चलकर पार हुए। और शिव भक्ति का परिचय दिया। वही बुधवार की रात्रि में और गुरुवार को दिन में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आए कलाकारों ने अपने नृत्य व कला को मेला में प्रस्तुत किया और मेला देखने आए लोगों को मनोरंजन कराया। मेला में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच उद्घाटन मुख्य अतिथि बुढ़मू प्रखंड प्रमुख सतनारायण मुंडा, जिला परिषद सदस्य रामजीत गंझू, उपप्रमुख हरदेव साहू , बुढ़मू के पूर्व मुखिया गोवर्धन लोहरा, हरिश्चंद्र पाहन एवं मेला कमेटी के लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस अवसर पर मंडा पूजा झूलन सह मेला आयोजन में मुख्य अतिथि के बुढ़मू अंचलाधिकारी सच्चिदानंद वर्मा, कांके विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ जीतू चरण राम, चकमे पंचायत के मुखिया रामवृत्त मुंडा सहित कई गणमान्य लोग मेला में शामिल हुए। मेला में आसपास गांव के आलावे बाहर से हजारों लोग मेला देखने पहुंचे थे। मेला में कई प्रकार के मिठाई एवं खिलौने की दुकान लगी हुई थी। मेला को सफल बनाने में मेला कमेटी के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संरक्षक के अलावे मेला कमेटी के लोगों सहित बुढ़मू गांव के ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।
बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के मुरुपीरी बजार टांड़ में सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुरूपीरी, मनधनिया टांड़, मुंडा टोली, पहान टोली, खैड़ार, बांस बेड़ा, डोंगा सरय के लोग सरहुल मिलन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान पहानों को गमछा एवं बैच देकर सम्मानित किया गया। पहनों एवं अतिथियों को समाज सेवी अरुण प्रजापति, कंपाल प्रजापति, उमेश प्रजापति, राम वसिष्ट प्रजापति, चिंतामन प्रजापति, सनोज यादव, राजीव शिखर, कृष्णा शिखर, कैलाश शिखर, रिझू प्रजापति सहित अन्य लोगों ने सम्मानित किया। सरहुल मिलन समारोह में ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।
बुढ़मू : सोमवार को बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र में ईद पर्व हर्षोल्लास पूर्वक धुमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान बुढ़मू , चकमे, मतवे, इंचापीरी, उमेडंडा, बाड़े, मनातू , मोहनपुर, ईदगाह और उरुगुटू, बरौदी, सहित आसपास के गांव में स्थित मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई. और एक दूसरे लोगों से गले लगाकर ईद की बधाई दी गई. इस दौरान गरीबों के बीच ईदी बांटी गई. ईदगाह के पास सभी लोग एक दूसरे से मिलकर साथ में बैठकर सेवईयों का सेवन किया. इस दौरान इंचापीरी के खल्लू खान, मतवे के हयुल अंसारी, कांग्रेस नेता जाकिर हुसैन, कुदुस अंसारी, उमेडंडा के सजाद अंसारी, सरफराज अहमद, नेसार अंसारी, मौलाना साबिर हुसैन, मुश्ताक अंसारी, झामुमो नेता शमीम बड़ेहार सहित अन्य ने देश में अमन-चैन की दुआ की और सभी को ईद की बधाई दी।
बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सिदरोल के चेडी सरना में प्रखण्ड स्तरीय सरहुल पूजा सह मिलन समारोह करने को लेकर बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता रामकुमार टाना भगत ने किया। और बैठक का संचालन सोनू मुण्डा ने किया। इस दौरान बैठक में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से सरहुल पूजा सह मिलन समारोह प्रखंड में शांतिपूर्ण मानने का निर्णय लिया गया। बैठक में पूर्व प्रमुख रामेश्वर पहान,धर्मेश भगत, बिरजू मुण्डा, सुशील मुण्डा सहित कई लोगों ने अपना अपना विचार को रखा। साथ ही सरहुल से संबंधित कई विषयों पर चर्चा की गई। मौके पर राजेश पहान, भुनेश्वर पहान, सुरेश मुण्डा,अंबर मुण्डा,आकाश मुण्डा, अजय मुण्डा, बालकृष्ण पहान सहित अन्य लोग मौजूद थे।
नए साल के शुरू होते ही लोगों में उमंग भरने को पतंगों का त्यौहार आज मनाया जा रहा है। जी हाँ साथियों , भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है पतंगों का त्यौहार यानि मकर संक्रांति का पर्व । विभिन्न परम्पराओं और मान्यता के अनुसार अलग अलग जगहों में यह त्यौहार मनाने का तरीका अनोखा है।मकर संक्रांति का त्यौहार विभिन्न संस्कृति के महत्व को दर्शाता है। साथियों ,हर एक त्यौहार लोगों को करीब लाता है और आपसी प्रेम बढ़ाता है। इस त्यौहार आप सभी एक दूसरे के जीवन में गुड़ की तरह मिठास भरे और एक दूसरे की खुशियों का कारण बने। इस पावन अवसर पर आप सभी श्रोताओं को मोबाइल वाणी परिवार की ओर से मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ।
“प्रकृति के महत्व को अब जाने ये संसार छठ पूजा के पावन पर्व पर हो सभी का उद्धार…” “जग के कोने-कोने में ज्ञान का प्रकाश हो इस छठ पूजा हर कहीं सुख-शांति का निवास हो…” साथियों.... चार दिनों तक चलने वाली छठ महापर्व हिंदू समुदाय का एक मुख्य त्योहार है, जो मुख्य रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में मनाया जाता है। छठ पूजा का पर्व सूर्य देव को धन्यवाद देने और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए मनाया जाता है। साथियों आप सभी श्रोतागणों को मोबाइल वाणी परिवार की और से छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.....
