बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड अंजुमन कमेटी एंड वेलफेयर ट्रस्ट बुढ़मू का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष शमीम बड़ेहार के नेतृत्व में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुबोध कांत सहाय से शिष्टाचार मुलाकात कर उनको अखिल भारतीय पंचायती राज परिषद का अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही 10 फरवरी को बुढ़मू प्रखंड के चकमें मदरसा में दस्तारबंदी के मौके पर आने का दावत दिए। मौके पर श्री सहाय ने स्वीकार किया। मौके पर कमेटी के सेक्रेटरी तस्लीम अंसारी , उप सदर अमन राज ,मोहित खान, नसरुद्दीन अंसारी, जाकिर हुसैन, सरवर अंसारी, कुदूश अंसारी ,इदरीश अंसारी, जाकिर अंसारी, हाफिज अंसारी, नईम अंसारी, युनुस अंसारी, साजिबुल अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

भारत एक कृषि प्रधान देश है और आज भी यहाँ के 70 प्रतिशत लोग कृषि कार्यों से जुड़े हुए हैं और भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए किसान, भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ और ग्रामीण समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदानकर्ता हैं। देशभर के किसानों को समाज में उनके योगदान के लिए सम्मानित करने और उनकी सराहना करने के उद्देश्य से भारत में हर साल 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है। इसी दिन भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती भी होती है। साथियों, राष्ट्रीय किसान दिवस के लिए हर साल एक अलग थीम निर्धारित होती है और इस वर्ष यानी 2024 का थीम है "सतत कृषि और ग्रामीण सशक्तिकरण” जिसका उद्देश्य है किसानों को स्थायी कृषि पद्धतियों के महत्व को समझाना और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना है।

बुढ़मू : यादव समाज की बैठक बुढ़मू प्रखंड के मॉडल विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। बैठक में यादव समाज के लोगों को शिक्षा के प्रति ध्यान देने, यादव समाज में एकजुटता बनाए रखने, मिलजुलकर रहने, गरीब व असहाय लोगों को मदद करने, सहित यादव समाज के कई विषयों पर चर्चा की गई।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विशेषज्ञ श्री जिव दास साहू मटर के फसल में लगने वाली बीमारियां एवं उपचार से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं। पूरी जानकारी विस्तार से सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.

मोबाइल वाणी और माय कहानी का एक ख़ास पेशकस आपके लिए कार्यक्रम भावनाओं का भवर जहाँ हम सुनेंगे मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने से जुड़ी कुछ जानकारियां. तो आइये सुनते हैं कि यौन उत्पीड़न जैसी परिस्थितियां हमारे ऊपर किस तरह का प्रभाव डालती है और इन से उभरने में हम किसी की मदद कैसे कर सकते है। साथियों, यौन उत्पीड़न हमारे समाज की एक बड़ी समस्या है और बहुत से लोग इसका शिकार भी हो जाते हैं. हम समझते है की केवल साबधानी बरतने से ही ऐसे परिस्थितिओं को हमेशा नहीं टाला जा सकता है बल्कि सामाजिक बदलाव से ही इस समस्या को जड़ से ख़तम किया जा सकता है। ऐसे में , आप को क्या लगता है किस तरह का बदलाव हमारे समाज को एक सुरक्षित और बेहतर समाज बनाने में मदद कर सकती है ? और क्या केवल कड़े कानून लागु करने से ही यौन उत्पीड़न के शिकार हुए लोगो को इन्साफ दिलवाया जा सकता है ? यौन उत्पीड़न के शिकार हुए लोगो के प्रति वर्तमान में दिखने वाले सामाजिक प्रतिक्रियाओं पर आपकी क्या राय है ? साथ ही इसी तरह की और भी जानकारी सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। https://www.youtube.com/@mykahaani

रांची/बुढ़मू : रांची एसएसपी ने चार पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। आदिकान्त महतो को कोतवाली थानेदार बनाया गया है। रेणुका टुडू को महिला थाना प्रभारी बनाया गया है। विश्वजीत कुमार को विधानसभा थाना प्रभारी बनाया गया है। प्रदीप कुमार राय को कोतवाली थाना में पदस्थापित किया गया है।

बुढ़मू : ठाकुरगांव में महिलाओं व स्कूल, कॉलेजों में पढ़ने जाने वाली छात्राओं के साथ किसी तरह की राहजनी, अपराध या दुर्घटना न हो, इसके लिए ठाकुर गांव पुलिस ने अभियान चलाया। पुलिस के द्वारा डायल 112 की ट्रिप मॉनिटरिंग की सेवा को लागू किया गया है। इसको लेकर बताया और छात्राओं को डायल 112 एप फोन में डाउनलोड करने की सलाह दी। साथ ही इससे संबंधित जानकारी दी गई। शुक्रवार को ठाकुर गांव थाना का थाना प्रभारी विनीत कुमार के द्वारा पुलिस की टीम व स्कूल के शिक्षक और उनके अभिभावक के साथ ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के स्कूलों में जाकर जागरूकता अभियान चलाया व अन्य शिक्षण संस्थानों का दौरा किया। और स्कूल के आस पास घूमने वाले लड़कों से भी पूछताछ की। छात्राओं को डायल 112 की एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी और एप को उनके फोन में इंस्टॉल करवाया। उन्होंने छात्राओं को बताया कि यदि आप को किसी भी समय किसी भी प्रकार की परेशानी आती है या आपका कोई पीछा करने लगता है। तो आप डायल 112 की ट्रिप मॉनिटरिंग की सेवा का लाभ उठा सकते हैं, साथ ही बताया गया कि भीड़ वाले क्षेत्रों में निगरानी शहर के अंदर भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे बस स्टैंड, बाजारों में घूमने वाले मनचलों के ऊपर भी शिकंजा कसा जाएगा। थाना प्रभारी विनित कुमार ने बताया कि पुलिस की तरफ से महिला सुरक्षा को लेकर लगातार रात्रि में गस्ती अभियान चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि किसी भी समय पुलिस मदद की आवश्यकता है, तो 112 डॉयल करें, ठाकुर गांव पुलिस मदत के लिए तुरन्त पहुंचेगी।

रांची/बुढ़मू : बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर आगजनी मामले में पुलिस ने गिरोह के कुख्यात अपराध कर्मी राहुल तुरी उर्फ आलोक जी के घर मे कुर्की जप्ती की. बुढ़मू थाना की पुलिस ने खलारी पुलिस के सहयोग से ग्राम लाला धौड़ा गुलजार बाग स्थित घर मे कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान मजिस्ट्रेट के अलावा आसपास के ग्रामीणों, मुखिया एवं वार्ड सदस्य मौके पर थे. इस दौरान पुलिस ने बाहरी दरवाजा, खिड़की, चौकी, पंखा, सीसीटीवी इत्यादि समान का विधिवत तरीके से कुर्की जपती किया. इस कार्रवाई में अंचला अधिकारी सच्चिदानंद वर्मा बुढ़मू, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी खलारी विजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी बुढ़मू के रितेश कुमार महतो, पुअनि रवि सोनी, एएसआई सहदेव महतो सहित दर्जनों जवान शामिल थे.

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विशेषज्ञ श्री जिव दास साहू आलू के फसल में लगने वाले कीट, बीमारियां एवं उपचार से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं। पूरी जानकारी विस्तार से सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.

मोबाइल वाणी और माय कहानी का एक ख़ास पेशकस आपके लिए कार्यक्रम भावनाओं का भवर जहाँ हम सुनेंगे मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने से जुड़ी कुछ जानकारियां. तो चाहिए आज की कड़ी में सुनते हैं कि वे कौन कौन सी परिस्थिति होती है जहाँ पर हम पियर प्रेशर यानि की दोस्तों के दबाव का सामना करते हैं और ऐसी स्थिति से कैसे निपटा जा सकता है। दोस्तों,आप बताएं कि हर व्यक्ति को जीवन के किसी न किसी पड़ाव पर ऐसे पियर प्रेशर यानि की अपने साथियों के दबाद का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आपके अनुसार पियर प्रेशर या दबाव हमारे जीवन को कैसे प्रभावित करता है ? कई बार दोस्तों के दबाव में आकर लोग ऐसे काम करने को आगे बढ़ जाते हैं जो पूरी तरीके से सही नहीं होता है लेकिन सब जानते समझते हुए भी अपने दोस्तों को ना नहीं कह पाते हैं। आखिर इसके पीछे क्या कारण होता है ? और क्या आपने कभी ऐसे दबाव का सामना किया है ? साथ ही इसी तरह की और भी जानकारी सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। https://www.youtube.com/@mykahaani