बिहार राज्य के मुज़फ़्फ़रपु जिले के मरवण पंचायत से रीता कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि विकलांग लड़के हो या लड़की हमें इन्हे हर चीजों में हौसला देनी चाहिए। जिससे यह कुछ भी कर सके। हमें कभी भी इनके साथ दुर्व्यवहार नहीं करनी चाहिए। बहुत से लोग विकलांग को दोस्त बनानां नहीं चाहते है

बिहार राज्य के सारण जिला के रुबाना पंचायत से काजल कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वह इंटर फाइनल कर चुकी है और अभी ग्रेजुएशन पार्ट -1 में नामांकन कराने को अपने माता पिता को कहा तो उन्होंने कहा की तुम्हे पढ़ाई कर के क्या करना है आखिर बाद में तो चूल्हा चौक्का ही करना है। इस दौरान उनकी शादी तय हो गयी परन्तु उनका मन आगे पढ़ने का था इसलिए वह आकांक्षा सेवा सदन में गयी और निराला दी को अपनी समस्याएं बतायी कि उनकी इच्छा पढ़ने की है और घर वाले शादी कराना चाहते है इस बात को सुनने के बाद आकांक्षा सेवा सदन वाले उनके घर वालों को समझाया और आखिरकार शादी रुकवा दी गयी।उनका कहना है कि शादी रुक जाने के बाद समाज वाले उनके बारे में अनेक प्रकार की बातें करने लगे परन्तु वह समाज की बातों को छोर अपनी पढ़ाई को जारी रखा है और अब बहुत खुश है।

बिहार राज्य के वैशाली जिले की रहने वाली जया पटेल मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि अक्सर देखा जाता है कि पुरुष महिला को अपने पैर की जूती समझते हैं उन्हें ऐसा लगता है कि महिला पुरुष की गुलाम होती है हमारे समाज में ऐसा कब तक चलता रहेगा। कब तक महिलाएं हिंसा सहती रहेंगी कब तक उन पर अत्याचार होता रहेगा आइए हम सब मिलकर हमारे समाज के हमारे देश के अत्याचार को मिटाये। अगर हम एक होकर इसकी शुरुआत करें तो हमें कामयाबी जरूर मिलेगी

बिहार राज्य के वैशाली जिला के भगवानपुर प्रखंड के रतनपुरा पंचायत से जया पति जो की मेरी पंचायत नेरी शक्ति की कार्यकर्ता है ,मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि ज्यादातर देखा जाता है,कि नारी की खुशियों और अरमानों को कुचल दिया जाता है जबकि ऐसा नहीं होना चाहिये नारी आज के दौर में नारी किसी से कम नहीं है। पुरुषों से ज्यादा नारी में सहनशीलता होती है समझने बुझने की ताकत होती है ,जो की पुरुषों में नहीं होती है। नारी के ऊपर दो शब्द कहना चाहती है जिसकी कल्पना उन्होंने खुद है, नारी हूँ मैं नारी हूँ मैं सबकी दुलारी हूँ मैं लक्ष्मी का रूप तो दुर्गा की शक्ति हूँ

बिहार राज्य से संजू देवी मुखिया मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि उनके पंचायत में वैसी कोई समस्या नहीं है,क्यूंकि जनप्रतिनिधि लोग हमेशा हर जगह पर उपस्थित रहतें है।उपस्थित रह कर हर चीज़ की देख रेख करती हैं और कराती हैं,18 वर्ष की कम उमर की लड़कियों कि अगर शादी होती है तो वहां जा कर शादी को रोकती हैं। लोगो को साफ़ सफाई से रहने के लिए समझतीं हैं।

बिहार राज्य के जिला वैशाली से नुशरत जहाँ मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वह संस्था से जुड़ी हुई है।वह कहती है कि किशोरियों के साथ बचपन से ही भेदभाव शुरू कर दिया जाता है।जिसकारण उनका पालन-पोषण तथा शिक्षा पूरा नहीं हो पाता है और उनका बाल -विवाह हो जाता है जिसकारण किशोरियों की पूरी जिंदगी प्रभावित हो जाती है।वही वह कहती है कि इससे उनका शारीरिक तथा मानसिक दुष्परिणाम होते है।

बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर के मधुबनी पंचायत से मालती देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वह मेरी पंचायत मेरी शक्ति कार्यकरम से तीन साल से जुड़ी हुई है। उनका कहना है कि वह पहले वार्ड में थी लेकिन जानकारी के अभाव के कारण वह अपने कामों को नहीं समझ पा रही थी जिस कारण उनकी जगह पर उनके पति काम कर रहे थे। लेकिन इस कार्यकरम से जुड़ने के बाद उनमें काफी बदलाव आया है और वह अब अच्छे से कार्य कर रही है और अपने पद को भी अच्छे से संभाल रही है

नीतू कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वह आकांक्षा सेवा सदन से जुड़ी है जिसमें वह कोर कमेटी की सदस्य है । उनका कहना है कि वह एएनएम दीदी के साथ मिलकर दस किशोरियों को टेटनस का सुई दिलवाई तथा उसके बारे में उन्हें जानकारी भी दी।वही वह कहती है कि नीलिमा की कहानी सुनना इन्हें अच्छा लगता है।वही उनका यह भी कहना है कि उनकी वार्ड सदस्य पहले मीटिंग में नहीं जाती थी लेकिन नीलिमा की कहानी सुनकर अब वह मीटिंग में जाती है और अपनी बातों को भी रखती है।पंचायत में मीटिंग होने से अब सभी महिलाएं अपने मुद्दे को आसानी से रख पाती है।