बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मधुबनी पंचायत से महिला श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रही हैं की वे आकांक्षा सेवा सदन से जुडी हुई है और जब नीलिमा की कहानी को इन्होने पंचायत में समाज के लोगो को सुनाया तो सुनने के बाद किस तरह से समुदाय में परिवर्तन आया उसको ये साझा करते हुए कहती है कि इनके पड़ोस में एक बिहार पुलिस का सिपाही रहता है जिसने मुछ नहीं रखा है और वो घर के कामों में हाथ बटाँते है और महिलाओं की मदद करते है इसलिए लोग उनको मउगा कह कर ताना कसते हैं। उन पर तरह तरह की छींटाकशी करते हुए कहा जाता है कि कैसा यह सिपाही है सिपाही का तो मोछ कड़क होना चाहिए आवाज जानदार होनी चाहिए। समाज की इस गलत सोच को संस्था के साथियो ने नीलिमा की कहानी सुना कर दूर किया और समुदाय में लोगो को समझाया कि हमलोगो को इस पर कोई छींटाकशी नहीं करनी चाहिए। और कोई भी भेदभाव नहीं करनी चाहिए। हर आदमी का अलग अलग स्वभाव होता और इसके आधार पर अगर हम हिंसा या भदभाव करते है। तो यह बहुत गलत है। यह जरुरी नहीं की मोछ रखने वाला इंसान ही कड़क होगा और मर्द होना ही कड़क है ,कड़क कोई भी हो सकता है।

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से वंदना शर्मा बोल रही हैं की नीलिमा की कहानी के माध्यम से मुख्या जी के पास समुदाय से यौन करने की जो चर्चा है वो अच्छा है प्रस्तुति सुनने के बाद लग रहा है की समुदाय में सुनाने की जरुरत है क्यूंकि समाज में जो सोच और मानसिकता है की सीधे इसे काम को कह देना और स्वीकार करना एक चुनौती है उनको किस तरह से उनकी स्वेच्छा के साथ साथ उनको किस तरह मजबूरन इस काम में धकेला जाता है इस्पे भी जोरो से चर्चा करने की जरुरत है ये तो लोग मानेंगे की काम है तो इसे भी काम के लिए मानने की आवशयकता है क्यूंकि यौनिक काम को बहुत इज्जत पवित्रता और उचाई से जोड़कर समाज में इसे जटिल बना दिया गया है और इसके सम्बन्ध में सामान्य रूप से कहना की ये एक काम है और समाज में लोगों को अभी समझने में समय लगेगा लेकिन हमे अपने मुख्या और सरपंच के साथ चर्चा करने की जरुरत है

बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर के मरवान पंचायत से रीता कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं की दिव्यांगता के बहुत से कारण होते हैं और नीलिमा की कहानी सुन कर अच्छा लगा और इनके गाँव में भेदभाव में परिवर्तन आ रहा है।

बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर के मरवान पंचायत से वीरांगनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बोल रही हैं की नीलिमा की कहानी बहुत अच्छी लगती है और इसे ये बार-बार सुनती हैं और इनके गाँव में भी एक दो विकलांग है जो अपने बलबूते सभी काम करते हैं।

बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर के जीएन पंचायत से श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं की इन्हें नीलिमा की कहानी सुनकर अच्छा लगता है।ये बैठक में जाती है जहाँ पर इनको बहुत ज्ञान मिलता है

बिहार राज्य से मोबाइल वाणी के माध्यम से नोबिन बता रही हैं की नीलिमा की कहानी से जानकारी मिली है की लड़कियों के लिए भी खेलने की जगह होनी चाहियें उन्हें भी लड़को की तरह आजादी होनी चाहियें अब ये भी अपने बच्चो को खेलने देती हैं और उन्हें आजाद रखती हैं।

बिहार राज्य से मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बोल रही हैं की कहानी से हमे ये सिख मिलती है की महिला , पुरुष के साथ ट्रांसजेंडर का भी सम्मान करना चाहियें यदि कोई भी जेंडर किसी दूसरे जेंडर को पसंद करता है तो हमे उनके साथ बुरा वयवहार नहीं करना चाहियें।

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मकदूम कोदरिया से अंजलि कुमारी मेरी पंचायत मेरी शक्ति के माध्यम से यह कहती हैं कि उन्हें नीलिमा की कहानी बहुत ही अच्छी लगती है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाए। जिससे लोगों में इस कार्यक्रम के माध्यम से अच्छी अच्छी सीख मिल सके और लोगों में जागरूकता हो सके

उत्तर प्रदेश राज्य के बरेली जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बोल रही हैं की नीलिमा की कहानी बहुत अच्छी लगी की किस तरह से हमारे समाज में लड़का, लड़की या किसी अन्य जेंडर के साथ भेदभाव होता है जो की नहीं होना चाहियें सभी को अपना सुरक्षित तरह से जीवन जीने का अधिकार है ये नीलिमा की कहानी से सिख मिलती है।

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मकदूम कोदरिया पंचायत से चांदनी कुमारी मेरी पंचायत मेरी शक्ति के माध्यम से यह कहती हैं कि उन्हें नीलिमा की कहानी बहुत ही अच्छा लगता है और इस कार्यक्रम के माध्यम से बहुत ही अच्छी अच्छी सीख मिलती है