Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के सिवान जिला के गांव धरमपुर के पंचायत मधुबनी से रेखा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि वो आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका के रूप में कार्य करती हैं।नीलिमा की कहानी सुनी उनको कहानी अच्छी लगी। कोरोना वायरस के कारण सेंटर में कार्य नहीं हो रहा है।

नीतू कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वह आकांक्षा सेवा सदन से जुड़ी है जिसमें वह कोर कमेटी की सदस्य है । उनका कहना है कि वह एएनएम दीदी के साथ मिलकर दस किशोरियों को टेटनस का सुई दिलवाई तथा उसके बारे में उन्हें जानकारी भी दी।वही वह कहती है कि नीलिमा की कहानी सुनना इन्हें अच्छा लगता है।वही उनका यह भी कहना है कि उनकी वार्ड सदस्य पहले मीटिंग में नहीं जाती थी लेकिन नीलिमा की कहानी सुनकर अब वह मीटिंग में जाती है और अपनी बातों को भी रखती है।पंचायत में मीटिंग होने से अब सभी महिलाएं अपने मुद्दे को आसानी से रख पाती है।

झारखण्ड राज्य के मधुली से आंगनबाड़ी सेविका प्रियंका कुमारी मोबाइल वाली के माध्यम से खरी है की मुझे मेरी पंचायत मेरी शक्ति मुझे बहुत अच्छा लगता है। इसके द्वारा लड़कियों की उत्साह पढ़ती है।