बिहार राज्य के जिला मुज्फरपुरर से पूनम देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वे नीलिमा की कहानी से बहुत प्रभावित हुई है। पर आज भी समाज और घर में महिलाओं की कोई इज्जत नहीं है। अगर किसी महिला के घर में हिंसा हो रही है और ये उसे रोकना चाहती है तो उनके पति कहते है कि दूसरे के मामलो में तुम क्यों जा रही हो। महिलाओ के साथ रोक टोक लगा रहता है वे अपनी मर्जी से कुछ नहीं कर सकती है। इनके ग्राम में आम सभा होती है और इनके क्षेत्र की मुखिया एवं वार्ड सदस्य भी महिला है पर शादी के दस वर्ष हो गए फिर भी इनको उस बैठक में शामिल होने नहीं दिया जाता है।
बिहार राज्य के जिला मुज्फरपुरर से पूनम देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि महिलाओं को इज्जत द नहीं दिया जाता है कई महिलाओं के साथ शारीरिक बीमारियां है जिनका ईलाज नहीं हो पाता है। किसी के पति अच्छे नहीं है तो किसी की सास ख़राब है ,ढंग से खाना पीना नहीं कर पाती है। किसी से बात नहीं कर सकती है। और कुछ महिलायें अच्छी है तो उनके पास काम की कमी है उनके पति भी बैठे है कोटा का राशन मिलता है तो खाना खाती है। गरीब लोग कहा से ईलाज करा पाएंगे
बिहार राज्य के वैशाली जिले की रहने वाली जया पटेल मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि अक्सर देखा जाता है कि पुरुष महिला को अपने पैर की जूती समझते हैं उन्हें ऐसा लगता है कि महिला पुरुष की गुलाम होती है हमारे समाज में ऐसा कब तक चलता रहेगा। कब तक महिलाएं हिंसा सहती रहेंगी कब तक उन पर अत्याचार होता रहेगा आइए हम सब मिलकर हमारे समाज के हमारे देश के अत्याचार को मिटाये। अगर हम एक होकर इसकी शुरुआत करें तो हमें कामयाबी जरूर मिलेगी
बिहार राज्य के वैशाली जिला से जाया पति मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि क्या बेटियों को इसलिए जन्म दिया जाता है ,ताकि आगे चल कर पुरुषों द्वारा अत्याचार सहें उनकी हिंसा का शिकार बने ,क्या बेटियों को इसलिए जन्म दिया जाता है ताकि बड़ी हो कर घर के काम करें, दूसरे के घर की रौनक़ बनें ,क्या बेटियों को बढ़ लिख कर आगे बढ़ने का कोई अधिकार नहीं है।क्या यह अधिकार सिर्फ बेटों के लिए है। हम सब मिल कर प्रण लेते है, कि अपने समाज से हिंसा को दूर करें।
बिहार राज्य के वैशाली जिले की चैतपुर की रहने वाली संजू कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि वे पढ़ लिख कर पुलिस बनना चाहती हैं पर इस बार लॉकडाउन की वजह से पढ़ाई सही से नहीं कर पा रही है
बिहार राज्य के वैशाली जिले की चैतपुर की रहने वाली किरण कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि वे पढ़ लिख कर पुलिस बनना चाहती हैं पर इस बार लॉकडाउन की वजह से पढ़ाई सही से नहीं कर पा रही है
बिहार राज्य की रहने वाली गुंजा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि वे पढ़ लिख कर नौकरी करना चाहती हैं।
बिहार राज्य के कनहरी पंचायत की रहने वाली पूजा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि वे मेरी पंचायत मेरी शक्ति से जुडी हुई है जिसमे बहुत से कार्यक्रम चल रहे है ,उनसे वह बहुत कुछ सीखी है
बिहार राज्य के जिला वैशाली के पंचायत करहरी से संगीता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि पंचायत की वार्ड सदस्य है मेरी पंचायत मेरी शक्ति से जुडी हुई है और अपने पंचायत में नल जल योजन पर काम कर रही है। इसके आलावा इन्होने सड़क कार्य और सर्वे का कार्य भी किया है
बिहार राज्य के बी.एन पंचायत के वार्ड नंबर 10 से अंजलि कुमारी मेरी पंचायत मेरी शक्ति के माध्यम से यह कहती हैं कि वह नीलिमा की कहानी को सुनकर बहुत खुश है। वह कहती हैं की पढ़ लिखकर डॉक्टर बनना चाहती हैं। वह कहती हैं कि लॉकडाउन के कारण उनके पढाई में दिक्कत हो रही है